ETV Bharat / state

रांची में छठ को लेकर ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जानिए कहां होगा पार्किग स्थल, 19 से 20 नवंबर पर भारी गाड़ियों की नो एंट्री - रांची में छठ

Traffic arrangements and Parking Lot during Chhath रांची में महापर्व छठ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था भी दुरुस्त रखने की कोशिश की जा रही है. छठ पर्व में लोग घाट तक आराम से जा सकें और अपने वाहनों को पार्क कर सके इसकी भी व्यवस्था की गई है.

Traffic arrangements and Parking Lot during Chhath
Traffic arrangements and Parking Lot during Chhath
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 18, 2023, 10:29 AM IST

Updated : Nov 18, 2023, 11:14 AM IST

रांची: छठ महापर्व को लेकर रांची की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. 19 नवंबर को सुबह आठ से रात ग्यारह और 20 नवंबर रात दो से सुबह दस बजे रात तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि भारी वाहन रिंग रोड होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2023: अर्घ्य के दिन साफ रहेगा झारखंड में आसमान! भगवान भास्कर देंगे भक्तों को आशीष

रांची के ट्रैफिक के व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए ट्रैफिक एसपी ने बताया कि छठ घाटों के आसपास वाहन पार्किंग के लिए भी स्थल निर्धारित किया गया है. ताकि व्रति अपने वाहनों को सही जगह पर पार्क कर सकें और ट्रैफिक व्यवस्था में भी किसी भी तरह की परेशानी ना हो. कई जगहों पर की गई पार्किंग व्यवस्था है.

इसके अलावा इन जगहों पर होगी पार्किंग की व्यवस्था

  1. रणधीर वर्मा चौक से हटनिया तालाब मार्ग में नगर निगम पार्क के सामने सड़क के किनारे वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  2. एसएसपी आवास चौक से हटनिया तालाब जाने वाले मार्ग में रोड किनारे पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  3. जाकिर हुसैन पार्क से हटनिया तालाब जाने वाले मार्ग में नागाबाबा खटाल के पास सड़क किनारे पार्किंग की व्यवस्था की गई.
  4. राम मंदिर से कांके रोड जाने वाले मार्ग में सीएमपीडीआई, गांधी नगर एवं राक गार्डन में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
    शालीमार बाजार से छठ तालाब जाने वाले मार्ग में शालीमार बाजार में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  5. शहीद मैदान से छठ तालाब जाने वाले मार्ग में शहीद मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  6. जेल चौक के पास रोड किनारे पार्किंग की व्यवस्था रहेगी.
  7. लालपुर यातायात थाना के पास रोड किनारे पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  8. सर्जना चौक से बड़ा तालाब जाने वाले मार्ग में सर्जना चौक और अलबर्ट एक्का चौक के बीच बने पार्किंग स्थल में वाहन पार्क की व्यवस्था होगी.
  9. चुटिया से स्वर्णरेखा नदी जाने वाले मार्ग में सरस्वती शिशु मंदिर के बगल में पार्किंग की व्यवस्था होगी.
  10. बनस तालाब चुटिया में सड़क किनारे पार्किंग व्यवस्था की गई है.
  11. किशोरगंज चौक से बड़ा तालाब जाने वाले मार्ग में सड़क किनारे पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  12. देवेंद्र मांझी चौक के पास तालाब निवारणपु मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

ये व्यवस्था रांची में 20 नवंबर तक की रात प्रभावी रहेगा. इस दौरान ये कोशिश रहेगी कि किसी भी व्रति या श्रद्धालु को किसी भी तरह की परेशानी ना हो.

रांची: छठ महापर्व को लेकर रांची की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. 19 नवंबर को सुबह आठ से रात ग्यारह और 20 नवंबर रात दो से सुबह दस बजे रात तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि भारी वाहन रिंग रोड होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2023: अर्घ्य के दिन साफ रहेगा झारखंड में आसमान! भगवान भास्कर देंगे भक्तों को आशीष

रांची के ट्रैफिक के व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए ट्रैफिक एसपी ने बताया कि छठ घाटों के आसपास वाहन पार्किंग के लिए भी स्थल निर्धारित किया गया है. ताकि व्रति अपने वाहनों को सही जगह पर पार्क कर सकें और ट्रैफिक व्यवस्था में भी किसी भी तरह की परेशानी ना हो. कई जगहों पर की गई पार्किंग व्यवस्था है.

इसके अलावा इन जगहों पर होगी पार्किंग की व्यवस्था

  1. रणधीर वर्मा चौक से हटनिया तालाब मार्ग में नगर निगम पार्क के सामने सड़क के किनारे वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  2. एसएसपी आवास चौक से हटनिया तालाब जाने वाले मार्ग में रोड किनारे पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  3. जाकिर हुसैन पार्क से हटनिया तालाब जाने वाले मार्ग में नागाबाबा खटाल के पास सड़क किनारे पार्किंग की व्यवस्था की गई.
  4. राम मंदिर से कांके रोड जाने वाले मार्ग में सीएमपीडीआई, गांधी नगर एवं राक गार्डन में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
    शालीमार बाजार से छठ तालाब जाने वाले मार्ग में शालीमार बाजार में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  5. शहीद मैदान से छठ तालाब जाने वाले मार्ग में शहीद मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  6. जेल चौक के पास रोड किनारे पार्किंग की व्यवस्था रहेगी.
  7. लालपुर यातायात थाना के पास रोड किनारे पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  8. सर्जना चौक से बड़ा तालाब जाने वाले मार्ग में सर्जना चौक और अलबर्ट एक्का चौक के बीच बने पार्किंग स्थल में वाहन पार्क की व्यवस्था होगी.
  9. चुटिया से स्वर्णरेखा नदी जाने वाले मार्ग में सरस्वती शिशु मंदिर के बगल में पार्किंग की व्यवस्था होगी.
  10. बनस तालाब चुटिया में सड़क किनारे पार्किंग व्यवस्था की गई है.
  11. किशोरगंज चौक से बड़ा तालाब जाने वाले मार्ग में सड़क किनारे पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
  12. देवेंद्र मांझी चौक के पास तालाब निवारणपु मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

ये व्यवस्था रांची में 20 नवंबर तक की रात प्रभावी रहेगा. इस दौरान ये कोशिश रहेगी कि किसी भी व्रति या श्रद्धालु को किसी भी तरह की परेशानी ना हो.

Last Updated : Nov 18, 2023, 11:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.