इजराइल और फिलिस्तीन युद्ध को लेकर रांची में विरोध प्रदर्शन, भारत सरकार से शांति बहाल करने की अपील - etv news
इजराइल और फिलिस्तीन के युद्ध को लेकर रांची में भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. मजदूर युनियन की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसमें उन्होंने इजराइल का विरोध किया. साथ ही उन्होंने भारत सरकार से युद्ध रोकने के लिए पहल करने की मांग की. Trade union protest against Israel and Palestine war
Published : Oct 15, 2023, 9:59 PM IST
रांची: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. इस युद्ध को लेकर राजधानी रांची के लोग भी चिंता व्यक्त कर रहे हैं. राजधानी रांची के मजदूर संघ और किसान नेताओं ने इस युद्ध को लेकर इजराइल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में एक्टू, एटक, आईपीएफ समेत कई श्रमिक संगठनों के नेता मौजूद रहे. प्रदर्शन में मौजूद एक्टू के प्रदेश महासचिव शिवेंदु सेन ने कहा कि जिस तरह से इजराइल ने फिलिस्तीन पर हमला कर वहां के नागरिकों की हत्या की है, यह मानवता को शर्मशार करने वाला है.
यह भी पढ़ें: इजराइल में फंसी झारखंड की विनीता घोष लौटीं रांची, पुत्री को देख माता-पिता हुए भावुक
एक्टू नेता भुनेश्वर केवट ने कहा कि इजरायल को फिलिस्तीनी नागरिकों को मारना बंद करना चाहिए, दुनिया को युद्ध नहीं शांति चाहिए. उन्होंने कहा कि इजराइल को फिलिस्तीन के गाजा पर अपने अनधिकृत कब्जे से हट जाना चाहिए.
सरकार को भेजा जाएगा पत्र: प्रदर्शन में मौजूद महेंद्र पाठक ने कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को पत्र भेजा जाएगा और शांति बहाल करने की अपील की जाएगी. प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि भारत सरकार को इजराइल के पक्ष में खड़े होने के बजाय विश्व शांति के पक्ष में खड़ा होना चाहिए और इजराइल पर हमले रोकने के लिए दबाव बढ़ाना चाहिए.
भारत सरकार करे पहल: राजधानी के फिरायालाल चौक पर वामपंथी दल के नेताओं के साथ मजदूर संघ के लोगों ने विरोध जताते हुए भारत सरकार से मांग की है कि वह इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध को शांत करने के लिए पहल करे.