रांची: राजधानी रांची में इन दिनों हर तरफ बालू की किल्लत से लोग परेशान हैं. कई लोगों को बालू की बढ़ती किल्लत की वजह से घर बनाने में मुश्किल हो रही है. लेकिन राज्य में बालू तस्कर बालू की अवैध तस्करी कर चांदी काट रहे हैं और मनमाना दाम में बालू बेच रहे हैं. हालांकि प्रशासन की ओर से बालू के इस अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. जहां पिठोरिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करकट्टा मरवा के समीप से अवैध बालू का तस्करी करते हुए बिना नंबर के चार ट्रैक्टर को जब्त किया है. जिसके बाद ड्राइवर समेत सभी ट्रैक्टर को पिठोरिया थाना लाया गया है.
इसे भी पढ़ें: बालू की किल्लत ने रोका विकास कार्य, आम लोगों के अलावा मजदूरों की बढ़ी परेशानी
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रवि शंकर ने कहा कि सूचना मिल रही थी कि लगातार बालू की तस्करी की जा रही है इसी के आलोक में पिठोरिया पुलिस ने अपने क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान लगाया है और पिछले तीन-चार दिनों से यह कार्रवाई लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि आज चार ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. जिसमें बालू लोड था. सभी को थाना में रखा गया है. माइनिंग पदाधिकारी के दिशानिर्देश पर ट्रैक्टर और चार ड्राइवरों पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा.