ETV Bharat / state

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की बड़ी खबरें

भवानीपुर में ममता की बड़ी जीत, प्रियंका टिबरेवाल को 58,389 मतों से हराया, घटिया दवाइयां! पारासिटामोल से लेकर एल्बेंडाजोल तक जांच में निकले सबस्टैंडर्ड, रिम्स में कैसे होगा मरीज का अच्छा इलाज, बेडशीट तो दूर डॉक्टरों के गाउन की भी नहीं होती सफाई, शिबू सोरेन हाजी हुसैन अंसारी को याद कर हुए भावुक,ग्रीन ऊर्जा की ओर झारखंड ने बढ़ाए कदम, राजधानी के टोल नाकों पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन जल्द . ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@7PM

top ten of jharkhand
टॉप टेन ऑफ झारखंड
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 7:01 PM IST

  • भवानीपुर में ममता की बड़ी जीत, प्रियंका टिबरेवाल को 58,389 मतों से हराया

पश्चिम बंगाल में भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. सीएम ममता बनर्जी ने उपचुनाव में अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 58 हजार से अधिक वोटों से हराया.

  • घटिया दवाइयां! पारासिटामोल से लेकर एल्बेंडाजोल तक जांच में निकले सबस्टैंडर्ड

मार्च 2020 से देश दुनिया के साथ-साथ झारखंड भी कोरोना महामारी से जूझ रहा है. महामारी के इस दौर में कई लोग ज्यादा मुनाफा के चक्कर में लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने से भी नहीं चूके. उन्होंने आपदा को अवसर में बदला और मानवता को ताक पर रखकर दवाइयों की कालाबाजारी की तो कइयों ने नकली और घटिया दवाइयां बाजार में सप्लाई कर दी.

  • रिम्स में कैसे होगा मरीज का अच्छा इलाज, बेडशीट तो दूर डॉक्टरों के गाउन की भी नहीं होती सफाई

राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स (RIMS) में लापरवाही के मामले आए दिन देखने को मिलते हैं. खास कर मरीजों की सुविधा को लेकर प्रबंधन और कर्मचारी की लापरवाही देखी जाती है. लेकिन लापरवाही की हद तो तब हो जाती है, जब इलाज के लिए आने वाले मरीजों को रिम्स में साफ-सुथरा बेडशीट तक मय्यसर नहीं हो पाता.

  • ग्रीन ऊर्जा की ओर झारखंड ने बढ़ाए कदम, राजधानी के टोल नाकों पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन जल्द

झारखंड में इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन को प्रोत्साहित करने के लिए कदम बढ़ा दिए गए हैं. इसके लिए सरकार के सहयोग से इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ईईएसएल जमशेदपुर, रांची समेत कई शहरों में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन (Electric vehicle charging stations at Ranchi)लगा रही है. वहीं झारखंड सरकार जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2021 लाने वाली है.

  • गिरिडीह में जान की दुश्मन बनी मधुमक्खी, दहशत में लोग

गिरिडीह के कई गांव में मधुमक्खी ने आतंक मचा रखा है. यहां आए दिन मधुमक्खी हमला बोल रहे हैं, जिससे किसी न किसी की जान जा रही है या जान पर आ बनती है. अब यहां के लोगों को मधुमक्खी के नाम से ही डर लगने लगा है.

  • पलामू में झूलता मिला मां-बेटी का शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस

पलामू के राजबंधा गांव में एक घर में मां-बेटी का शव झूलता मिला. पुलिस ने मौका-मुआयना किया है. फिलहाल मां-बेटी के शव की मिस्ट्री (mother-daughter Dead body mystery in Palamu )में पुलिस उलझी हुई है.

  • शिबू सोरेन हाजी हुसैन अंसारी को याद कर हुए भावुक, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दी श्रद्धांजलि

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता रहे पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की पहली पुण्यतिथि पर रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धांजलि दी.

  • क्रूज ड्रग्स पार्टी मामला : शाहरुख खान के बेटे आर्यन से पूछताछ, NCB की जांच जारी

मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज शिप पर चल रही ड्रग्स पार्टी में शनिवार रात नारकोटिक्स कंट्रोल ऑफ ब्यूरो (एनसीबी) ने छापा मारा. इस दौरान एनीसीबी के हाथ 10 लोग लगे, जिसमें अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल हैं. इस पार्टी में और भी कई हाई प्रोफाइल लोग शामिल थे. इस मामले में दिल्ली की तीन लड़कियों से भी पूछताछ जारी है. यह तीनों लड़कियां बड़े व्यापारियों की मानी जा रही हैं.

  • तेज प्रताप की नई सनसनी, पिता लालू प्रसाद यादव को दिल्ली में 'बंधक' बनाकर रखा गया

बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव के दोनों पुत्रों के बीच अदावत थमने का नाम नहीं ले रही है. लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए लालू यादव को बंधक बनाकर रखने की बात कही है. तेज प्रताप ने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव को जेल से निकले काफी वक्त हो गया है, लेकिन उन्हें बिहार आने नहीं दिया जा रहा है. उन्हें दिल्ली में ही बंधक बनाकर रखा गया है. 4-5 लोग हैं जो आरजेडी (RJD) का अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं.

  • धनबाद में दो पुलिसकर्मी के बीच जमकर मारपीट, नशे में धुत था ट्रैफिक पुलिस का जवान

धनबाद सदर थाना (Dhanbad Sadar Police Station ) क्षेत्र के सुंदरी स्कूल के समीप दो पुलिसकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में धनबाद थाने के एएसआई की वर्दी फटने के साथ साथ मोबाइल भी तोड़ दिया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

  • भवानीपुर में ममता की बड़ी जीत, प्रियंका टिबरेवाल को 58,389 मतों से हराया

पश्चिम बंगाल में भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. सीएम ममता बनर्जी ने उपचुनाव में अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 58 हजार से अधिक वोटों से हराया.

  • घटिया दवाइयां! पारासिटामोल से लेकर एल्बेंडाजोल तक जांच में निकले सबस्टैंडर्ड

मार्च 2020 से देश दुनिया के साथ-साथ झारखंड भी कोरोना महामारी से जूझ रहा है. महामारी के इस दौर में कई लोग ज्यादा मुनाफा के चक्कर में लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने से भी नहीं चूके. उन्होंने आपदा को अवसर में बदला और मानवता को ताक पर रखकर दवाइयों की कालाबाजारी की तो कइयों ने नकली और घटिया दवाइयां बाजार में सप्लाई कर दी.

  • रिम्स में कैसे होगा मरीज का अच्छा इलाज, बेडशीट तो दूर डॉक्टरों के गाउन की भी नहीं होती सफाई

राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स (RIMS) में लापरवाही के मामले आए दिन देखने को मिलते हैं. खास कर मरीजों की सुविधा को लेकर प्रबंधन और कर्मचारी की लापरवाही देखी जाती है. लेकिन लापरवाही की हद तो तब हो जाती है, जब इलाज के लिए आने वाले मरीजों को रिम्स में साफ-सुथरा बेडशीट तक मय्यसर नहीं हो पाता.

  • ग्रीन ऊर्जा की ओर झारखंड ने बढ़ाए कदम, राजधानी के टोल नाकों पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन जल्द

झारखंड में इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन को प्रोत्साहित करने के लिए कदम बढ़ा दिए गए हैं. इसके लिए सरकार के सहयोग से इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ईईएसएल जमशेदपुर, रांची समेत कई शहरों में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन (Electric vehicle charging stations at Ranchi)लगा रही है. वहीं झारखंड सरकार जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2021 लाने वाली है.

  • गिरिडीह में जान की दुश्मन बनी मधुमक्खी, दहशत में लोग

गिरिडीह के कई गांव में मधुमक्खी ने आतंक मचा रखा है. यहां आए दिन मधुमक्खी हमला बोल रहे हैं, जिससे किसी न किसी की जान जा रही है या जान पर आ बनती है. अब यहां के लोगों को मधुमक्खी के नाम से ही डर लगने लगा है.

  • पलामू में झूलता मिला मां-बेटी का शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस

पलामू के राजबंधा गांव में एक घर में मां-बेटी का शव झूलता मिला. पुलिस ने मौका-मुआयना किया है. फिलहाल मां-बेटी के शव की मिस्ट्री (mother-daughter Dead body mystery in Palamu )में पुलिस उलझी हुई है.

  • शिबू सोरेन हाजी हुसैन अंसारी को याद कर हुए भावुक, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दी श्रद्धांजलि

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता रहे पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की पहली पुण्यतिथि पर रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धांजलि दी.

  • क्रूज ड्रग्स पार्टी मामला : शाहरुख खान के बेटे आर्यन से पूछताछ, NCB की जांच जारी

मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज शिप पर चल रही ड्रग्स पार्टी में शनिवार रात नारकोटिक्स कंट्रोल ऑफ ब्यूरो (एनसीबी) ने छापा मारा. इस दौरान एनीसीबी के हाथ 10 लोग लगे, जिसमें अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल हैं. इस पार्टी में और भी कई हाई प्रोफाइल लोग शामिल थे. इस मामले में दिल्ली की तीन लड़कियों से भी पूछताछ जारी है. यह तीनों लड़कियां बड़े व्यापारियों की मानी जा रही हैं.

  • तेज प्रताप की नई सनसनी, पिता लालू प्रसाद यादव को दिल्ली में 'बंधक' बनाकर रखा गया

बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव के दोनों पुत्रों के बीच अदावत थमने का नाम नहीं ले रही है. लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए लालू यादव को बंधक बनाकर रखने की बात कही है. तेज प्रताप ने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव को जेल से निकले काफी वक्त हो गया है, लेकिन उन्हें बिहार आने नहीं दिया जा रहा है. उन्हें दिल्ली में ही बंधक बनाकर रखा गया है. 4-5 लोग हैं जो आरजेडी (RJD) का अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं.

  • धनबाद में दो पुलिसकर्मी के बीच जमकर मारपीट, नशे में धुत था ट्रैफिक पुलिस का जवान

धनबाद सदर थाना (Dhanbad Sadar Police Station ) क्षेत्र के सुंदरी स्कूल के समीप दो पुलिसकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में धनबाद थाने के एएसआई की वर्दी फटने के साथ साथ मोबाइल भी तोड़ दिया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.