ETV Bharat / state

Top10@9PM: लोहरदगा में हथियारों का जखीरा बरामद, जानिए जानें झारखंड की खबरें - Jharkhand news

लोहरदगा में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी, सर्च ऑपरेशन में हथियारों का जखीरा बरामद, किरीबुरू का सनसेट नहीं देखा तो फिर क्या देखा, नेतरहाट से कम नहीं यहां का नजारा, ईशा आलिया को नसीब नहीं हुई जन्मभूमि की मिट्टी, सामने आई जाति और समाज की दीवार, ईशा आलिया हत्याकांड: पुलिस ने मृतका के देवर को किया गिरफ्तार, पानी के टब में डूबने से 14 महीने की बच्ची की मौत, झारखंड में आया BF7 तो मचाएगा तबाही?, बिहार में बड़ा हादसा, अक्षरा और अल्ताफ राजा के साथ डीजे की धुन पर रातभर झूमेंगे लोग, अलविदा 2022: 'उलुंग' जाकर साल 2023 को बना सकते हैं यादगार... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

Etv Bharat
top ten
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 9:01 PM IST

  • लोहरदगा में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी, सर्च ऑपरेशन में हथियारों का जखीरा बरामद

लोहरदगा में नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में पुलिस ने एक माओवादी कमांडर को मार गिराया और एक माओवादी कमांडर को दबोच लिया. उसके बाद गुरुवार रात से शुक्रवार शाम तक बगड़ू थाना के कोरगो जंगल में चले सर्च ऑपरेशन में 200 आईडी बम के साथ साथ हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है (Naxalite weapons recovered in Lohardaga).

  • किरीबुरू का सनसेट नहीं देखा तो फिर क्या देखा, नेतरहाट से कम नहीं यहां का नजारा

नए साल पर अगर आप कही घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप चाईबासा के किरूबुरू पहाड़ी पर जा सकते हैं. किरूबुरू का सनसेट बेहद ही आकर्षक होता है (View of sunset is best at Kiriburu).

  • Exclusive: Rishabh Pant Accident के बाद सामने आई NHAI की बड़ी खामियां, देखिये ग्राउंड रिपोर्ट

नारसन बॉर्डर(Rishabh Pants accident at Narsan border) जहां पर क्रिकेटर ऋषभ पंत के गाड़ी का एक्सीडेंट(Rishabh Pant car accident) हुआ वहां नेशनल हाईवे अथॉरिटी(National Highways Authority of India) की बड़ी खामी सामने आई है. मौके पर पहुंची ईटीवी भारत की टीम ने पाया कि नेशनल हाईवे पर 2 विभागों की लापरवाही की वजह से मिट्टी का बड़ा ढेर खड़ा हुआ है. जिसकी वजह से दिल्ली से आने वाली गाड़ियों को आगे की सड़क दिखाई ही नहीं देती. आज सुबह हुए हादसे के बाद विभाग अब अपनी कमियों को छुपाने में लग गया है. विभाग ने अब यहां रिफ्लेक्टर लगाने का काम शुरू कर दिया है.

  • ईशा आलिया को नसीब नहीं हुई जन्मभूमि की मिट्टी, सामने आई जाति और समाज की दीवार

झारखंड की अभिनेत्री ईशा आलिया की हत्या के बाद उसके पार्थिव शरीर को उसकी अपनी धरती भी नसीब नहीं हुई ( Isha alia could not get soil of her birthplace). उसके घरवालों ने कोशिश तो की, लेकिन जाति और समाज की दीवारों ने ईशा को मौत के बाद उसकी मिट्टी भी नसीब नहीं होने दी.

  • ईशा आलिया हत्याकांड: पुलिस ने मृतका के देवर को किया गिरफ्तार

झारखंड की अभिनेत्री ईशा आलिया हत्याकांड (Isha Alia murder case) में पुलिस ने ईशा के देवर को गिरफ्तार किया है. इससे पहले कोलकाता पुलिस ईशा के पति प्रकाश को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस को शक है कि हत्या वित्तीय वजहों से की गई है.

  • पानी के टब में डूबने से 14 महीने की बच्ची की मौत, खेल खेल में गयी जान

एक छोटी सी भूल की कीमत जान देकर भी चुकानी पड़ सकती है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया गिरिडीह में. जहां पानी के टब में गिरकर बच्ची की मौत हो गयी (Child died after falling into water tub in Giridih). पूरी खबर जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट.

  • झारखंड में आया BF7 तो मचाएगा तबाही? 18 से ऊपर के 50 लाख ने दूसरी और 60 से उपर वाले 28 लाख ने नहीं लिया बूस्टर

कोरोना के नए सब वैरियंट Covid Omicron BF7 को लेकर आ रही खबरें झारखंड के लिए चिंता पैदा कर रही हैं. चीन और दूसरे देशों में मची तबाही ने सबके माथे पर बल डाल दिया है. झारखंड के लिए डरने की एक वजह यह भी है कि यहां वैक्सीन लगाने और लगवाने का आंकड़ा काफी कम है.

  • बिहार में बड़ा हादसा: बीच गंगा नदी में डोला जहाज, 6 ट्रक डूबे.. 2 लोग लापता

बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा हुआ है. गंगा नदी में मालवाहक जहाज अनियंत्रित होकर पलट गया है. जहाज पर सवार छह ट्रक समेत दो लोग पानी मे समा गये हैं. घटना कटिहार के मनिहारी और झारखंड के बीच गंगा नदी की है. पढ़ें पूरी खबर.. (Katihar Ship Accident)

  • हादसे के दौरान मर्सिडीज-बेंज की यह लग्जरी कार चला रहे थे ऋषभ पंत, जानें आखिर कैसे लगी इसमें आग

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार सुबह रोड एक्सीडेंट हुआ, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए. लेकिन उनकी कार में आग लग गई और वह जलकर खाक हो गई. वह उस वक्त एक मर्सिडीज बेंज जीएलसी कूपे (Mercedes Benz GLC Coupe) एसयूवी चला रहे थे. जानिए आखिर इस कार में क्या सेफ्टी फीचर्स हैं और इतनी इसमें आग कैसे लग गई.

  • पलामू में बंधन बैंक के कलेक्शन प्वाइंट से लूट, बाइक सवार अपराधियो ने दिया घटना को अंजाम

पलामू के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र में बंधन बैंक के कलेक्शन प्वाइंट पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है (Robbery from collection point of bandhan bank). लूट की घटना को वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

  • लोहरदगा में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी, सर्च ऑपरेशन में हथियारों का जखीरा बरामद

लोहरदगा में नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में पुलिस ने एक माओवादी कमांडर को मार गिराया और एक माओवादी कमांडर को दबोच लिया. उसके बाद गुरुवार रात से शुक्रवार शाम तक बगड़ू थाना के कोरगो जंगल में चले सर्च ऑपरेशन में 200 आईडी बम के साथ साथ हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है (Naxalite weapons recovered in Lohardaga).

  • किरीबुरू का सनसेट नहीं देखा तो फिर क्या देखा, नेतरहाट से कम नहीं यहां का नजारा

नए साल पर अगर आप कही घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप चाईबासा के किरूबुरू पहाड़ी पर जा सकते हैं. किरूबुरू का सनसेट बेहद ही आकर्षक होता है (View of sunset is best at Kiriburu).

  • Exclusive: Rishabh Pant Accident के बाद सामने आई NHAI की बड़ी खामियां, देखिये ग्राउंड रिपोर्ट

नारसन बॉर्डर(Rishabh Pants accident at Narsan border) जहां पर क्रिकेटर ऋषभ पंत के गाड़ी का एक्सीडेंट(Rishabh Pant car accident) हुआ वहां नेशनल हाईवे अथॉरिटी(National Highways Authority of India) की बड़ी खामी सामने आई है. मौके पर पहुंची ईटीवी भारत की टीम ने पाया कि नेशनल हाईवे पर 2 विभागों की लापरवाही की वजह से मिट्टी का बड़ा ढेर खड़ा हुआ है. जिसकी वजह से दिल्ली से आने वाली गाड़ियों को आगे की सड़क दिखाई ही नहीं देती. आज सुबह हुए हादसे के बाद विभाग अब अपनी कमियों को छुपाने में लग गया है. विभाग ने अब यहां रिफ्लेक्टर लगाने का काम शुरू कर दिया है.

  • ईशा आलिया को नसीब नहीं हुई जन्मभूमि की मिट्टी, सामने आई जाति और समाज की दीवार

झारखंड की अभिनेत्री ईशा आलिया की हत्या के बाद उसके पार्थिव शरीर को उसकी अपनी धरती भी नसीब नहीं हुई ( Isha alia could not get soil of her birthplace). उसके घरवालों ने कोशिश तो की, लेकिन जाति और समाज की दीवारों ने ईशा को मौत के बाद उसकी मिट्टी भी नसीब नहीं होने दी.

  • ईशा आलिया हत्याकांड: पुलिस ने मृतका के देवर को किया गिरफ्तार

झारखंड की अभिनेत्री ईशा आलिया हत्याकांड (Isha Alia murder case) में पुलिस ने ईशा के देवर को गिरफ्तार किया है. इससे पहले कोलकाता पुलिस ईशा के पति प्रकाश को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस को शक है कि हत्या वित्तीय वजहों से की गई है.

  • पानी के टब में डूबने से 14 महीने की बच्ची की मौत, खेल खेल में गयी जान

एक छोटी सी भूल की कीमत जान देकर भी चुकानी पड़ सकती है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया गिरिडीह में. जहां पानी के टब में गिरकर बच्ची की मौत हो गयी (Child died after falling into water tub in Giridih). पूरी खबर जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट.

  • झारखंड में आया BF7 तो मचाएगा तबाही? 18 से ऊपर के 50 लाख ने दूसरी और 60 से उपर वाले 28 लाख ने नहीं लिया बूस्टर

कोरोना के नए सब वैरियंट Covid Omicron BF7 को लेकर आ रही खबरें झारखंड के लिए चिंता पैदा कर रही हैं. चीन और दूसरे देशों में मची तबाही ने सबके माथे पर बल डाल दिया है. झारखंड के लिए डरने की एक वजह यह भी है कि यहां वैक्सीन लगाने और लगवाने का आंकड़ा काफी कम है.

  • बिहार में बड़ा हादसा: बीच गंगा नदी में डोला जहाज, 6 ट्रक डूबे.. 2 लोग लापता

बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा हुआ है. गंगा नदी में मालवाहक जहाज अनियंत्रित होकर पलट गया है. जहाज पर सवार छह ट्रक समेत दो लोग पानी मे समा गये हैं. घटना कटिहार के मनिहारी और झारखंड के बीच गंगा नदी की है. पढ़ें पूरी खबर.. (Katihar Ship Accident)

  • हादसे के दौरान मर्सिडीज-बेंज की यह लग्जरी कार चला रहे थे ऋषभ पंत, जानें आखिर कैसे लगी इसमें आग

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार सुबह रोड एक्सीडेंट हुआ, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए. लेकिन उनकी कार में आग लग गई और वह जलकर खाक हो गई. वह उस वक्त एक मर्सिडीज बेंज जीएलसी कूपे (Mercedes Benz GLC Coupe) एसयूवी चला रहे थे. जानिए आखिर इस कार में क्या सेफ्टी फीचर्स हैं और इतनी इसमें आग कैसे लग गई.

  • पलामू में बंधन बैंक के कलेक्शन प्वाइंट से लूट, बाइक सवार अपराधियो ने दिया घटना को अंजाम

पलामू के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र में बंधन बैंक के कलेक्शन प्वाइंट पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है (Robbery from collection point of bandhan bank). लूट की घटना को वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.