ETV Bharat / state

TOP10@9PM: नगरपालिका संशोधन विधेयक पर हुई गरमा गरम बहस, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhans news

नगरपालिका संशोधन विधेयक पर हुई गरमा गरम बहस, बाउरी बोले- सरकार ने दलित के मुंह से छीन लिया निवाला, निजी विश्वविद्यालयों की मनमानी पर लगेगी लगाम! जांच करेगी विधानसभा की कमेटी, जैन विश्वविद्यालय विधेयक वापस, जिस गांव ने माओवादियों को दिया था महिला दस्ता, उस गांव को बदलेगी तस्वीर, डीसी ने किया दौरा, कोरोना ओमिक्रोन के सब वेरिएंट BF7 से सहमी दुनिया, जानिए झारखंड में क्या है तैयारी, झारखंड में नियोजन नीति का झुनझुना, आखिर कब तक गलत नीतियों का शिकार होते रहेंगे युवा...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 9:10 PM IST

  • नगरपालिका संशोधन विधेयक पर हुई गरमा गरम बहस, बाउरी बोले- सरकार ने दलित के मुंह से छीन लिया निवाला

झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विपक्ष के भारी विरोध के बावजूद ध्वनिमत से झारखंड नगरपालिका संशोधन विधेयक, 2022 पारित हो गया. सरकार के संशोधन प्रस्ताव पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई.

  • निजी विश्वविद्यालयों की मनमानी पर लगेगी लगाम! जांच करेगी विधानसभा की कमेटी, जैन विश्वविद्यालय विधेयक वापस

झारखंड सरकार ने राज्य में संचालित सभी निजी विश्विविद्यालयों के स्टेटस की जांच (Checking status of private universities) कराने का फैसला लिया है. इसके लिए विधानसभा की एक विशेष कमेटी बनेगी. दरअसल, झारखंड की उच्च शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के मकसद से राज्य सरकार निजी विश्वविद्यालयों के लिए दरवाजे खोलती रही है. साल 2021 तक झारखंड में कुल 16 निजी विश्वविद्यालयों से जुड़े विधेयक पारित किए जा चुके हैं.

  • जिस गांव ने माओवादियों को दिया था महिला दस्ता, उस गांव को बदलेगी तस्वीर, डीसी ने किया दौरा

पलामू जिले का पाल्हे और तुरकून गांव बेहद खास है. यहां कभी नक्सलियों की धमक हुआ करती थी. एक समय इस गांव की करीब 6 लड़कियां माओवादियों के दस्ते में शामिल हुई थीं. इसी गांव में बुधवार को डीसी अपने दल बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को मुख्य धारा से जुड़े रहने की अपील की(DC visited Palhe and Turkun villages) . इस दौरान उन्होंने लोगों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं के बारे में भी बताया.

  • कोरोना ओमिक्रोन के सब वेरिएंट BF7 से सहमी दुनिया, जानिए झारखंड में क्या है तैयारी

चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों ने पूरी दुनिया को एक बार फिर से डरा दिया है. चीन में मची तबाही के पीछे कोरोना ओमिक्रोन के सब वेरिएंट BF7 ( Omicron sub variant BF 7) को माना जा रहा है. भारत में भी कोरोना के इस वेरिएंट की पहचान हुई है. इसके बाद सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया गया है. झारखंड भी ओमिक्रोन के सब वेरिएंट BF7 को लेकर अलर्ट है.

  • झारखंड में नियोजन नीति का झुनझुना, आखिर कब तक गलत नीतियों का शिकार होते रहेंगे युवा

झारखंड में इन दिनों नियोजन नीति को लेकर सड़क से सदन तक बवाल हो रहा है (Politics on planning policy). झारखंड हाई कोर्ट से नियोजन नीति रद्द होने के बाद से एक ओर जहां विपक्ष सरकार पर हमलावर है वहीं सरकार बचाव की मुद्रा में है. इधर युवा भी इसे लेकर सड़क पर हैं.

  • झारखंड हाई कोर्ट का आदेश, सरकारी विभागों में 10 साल से कार्यरत कर्मियों की सेवा करें नियमित

झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने सरकारी विभागों में 10 साल से कार्यरत कर्मियों की सेवा को नियमित (Contract workers will be regular) करने का आदेश दिया है. जस्टिस डॉ एसएन पाठक की अदालत ने ट्रांसपोर्ट विभाग में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले नरेंद्र कुमार तिवारी की याचिका पर यह आदेश दिया है.

  • झारखंड पड़ोसी राज्य बिहार से भी फिसड्डी, सामाजिक प्रगति सूचकांक पर विपक्ष ने सरकार को घेरा

सामाजिक प्रगति सूचकांक में झारखंड अपने पड़ोसी राज्य बिहार से भी पिछड़ गया है (Jharkhand at bottom of social progress index). इस मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा है और सरकार की नीतियों और मंशा पर सवाल उठाए हैं.

  • अचानक लोहरदगा पहुंचे शिक्षा सचिव, कई स्कूलों का किया निरीक्षण, दो प्रचार्यों को शो-कॉज

झारखंड सरकार के शिक्षा सचिव के रवि कुमार (Jharkhand Government Education Secretary) ने लोहरदगा के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया (Surprise inspection of many schools of Lohardaga). इस दौरान स्कूलों में कई कमियां पाई गई. जिसके बाद शिक्षा सचिव ने दो स्कूलों के प्रचार्य पर कार्रवाई का आदेश दिया है.

  • इको टूरिज्म से पारसनाथ की पवित्रता पर पड़ेगा असर, वैष्णव देवी की तरह घोषित हो तीर्थ क्षेत्र: मुनि प्रमाण सागर जी

गिरिडीह स्थित सम्मेद शिखर यानी पारसनाथ को तीर्थ क्षेत्र घोषित करने की मांग लगातार हो रही है (Demands to declare Parasnath as a pilgrimage area). इस बीच जैन समाज के बड़े मुनि में से एक प्रमाण सागर जी महाराज ने भी इस क्षेत्र को टूरिज्म की जगह तीर्थ क्षेत्र घोषित करने की मांग रखी है.

  • रिकवरी एजेंट बन बदमाशों ने बच्चे से छीनी बाइक, वीडियो के आधार पर पुलिस कर रही अपराधियों की पहचान

धनबाद में अपराधियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि वे अब खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मैथन ओपी का है जहां नौ बदमाशों ने रिकवरी एजेंट बनकर एक बच्चे से बाइक छीन ली (Criminals Snatched Bike From Child). इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.

  • नगरपालिका संशोधन विधेयक पर हुई गरमा गरम बहस, बाउरी बोले- सरकार ने दलित के मुंह से छीन लिया निवाला

झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विपक्ष के भारी विरोध के बावजूद ध्वनिमत से झारखंड नगरपालिका संशोधन विधेयक, 2022 पारित हो गया. सरकार के संशोधन प्रस्ताव पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई.

  • निजी विश्वविद्यालयों की मनमानी पर लगेगी लगाम! जांच करेगी विधानसभा की कमेटी, जैन विश्वविद्यालय विधेयक वापस

झारखंड सरकार ने राज्य में संचालित सभी निजी विश्विविद्यालयों के स्टेटस की जांच (Checking status of private universities) कराने का फैसला लिया है. इसके लिए विधानसभा की एक विशेष कमेटी बनेगी. दरअसल, झारखंड की उच्च शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के मकसद से राज्य सरकार निजी विश्वविद्यालयों के लिए दरवाजे खोलती रही है. साल 2021 तक झारखंड में कुल 16 निजी विश्वविद्यालयों से जुड़े विधेयक पारित किए जा चुके हैं.

  • जिस गांव ने माओवादियों को दिया था महिला दस्ता, उस गांव को बदलेगी तस्वीर, डीसी ने किया दौरा

पलामू जिले का पाल्हे और तुरकून गांव बेहद खास है. यहां कभी नक्सलियों की धमक हुआ करती थी. एक समय इस गांव की करीब 6 लड़कियां माओवादियों के दस्ते में शामिल हुई थीं. इसी गांव में बुधवार को डीसी अपने दल बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को मुख्य धारा से जुड़े रहने की अपील की(DC visited Palhe and Turkun villages) . इस दौरान उन्होंने लोगों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं के बारे में भी बताया.

  • कोरोना ओमिक्रोन के सब वेरिएंट BF7 से सहमी दुनिया, जानिए झारखंड में क्या है तैयारी

चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों ने पूरी दुनिया को एक बार फिर से डरा दिया है. चीन में मची तबाही के पीछे कोरोना ओमिक्रोन के सब वेरिएंट BF7 ( Omicron sub variant BF 7) को माना जा रहा है. भारत में भी कोरोना के इस वेरिएंट की पहचान हुई है. इसके बाद सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया गया है. झारखंड भी ओमिक्रोन के सब वेरिएंट BF7 को लेकर अलर्ट है.

  • झारखंड में नियोजन नीति का झुनझुना, आखिर कब तक गलत नीतियों का शिकार होते रहेंगे युवा

झारखंड में इन दिनों नियोजन नीति को लेकर सड़क से सदन तक बवाल हो रहा है (Politics on planning policy). झारखंड हाई कोर्ट से नियोजन नीति रद्द होने के बाद से एक ओर जहां विपक्ष सरकार पर हमलावर है वहीं सरकार बचाव की मुद्रा में है. इधर युवा भी इसे लेकर सड़क पर हैं.

  • झारखंड हाई कोर्ट का आदेश, सरकारी विभागों में 10 साल से कार्यरत कर्मियों की सेवा करें नियमित

झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने सरकारी विभागों में 10 साल से कार्यरत कर्मियों की सेवा को नियमित (Contract workers will be regular) करने का आदेश दिया है. जस्टिस डॉ एसएन पाठक की अदालत ने ट्रांसपोर्ट विभाग में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले नरेंद्र कुमार तिवारी की याचिका पर यह आदेश दिया है.

  • झारखंड पड़ोसी राज्य बिहार से भी फिसड्डी, सामाजिक प्रगति सूचकांक पर विपक्ष ने सरकार को घेरा

सामाजिक प्रगति सूचकांक में झारखंड अपने पड़ोसी राज्य बिहार से भी पिछड़ गया है (Jharkhand at bottom of social progress index). इस मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा है और सरकार की नीतियों और मंशा पर सवाल उठाए हैं.

  • अचानक लोहरदगा पहुंचे शिक्षा सचिव, कई स्कूलों का किया निरीक्षण, दो प्रचार्यों को शो-कॉज

झारखंड सरकार के शिक्षा सचिव के रवि कुमार (Jharkhand Government Education Secretary) ने लोहरदगा के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया (Surprise inspection of many schools of Lohardaga). इस दौरान स्कूलों में कई कमियां पाई गई. जिसके बाद शिक्षा सचिव ने दो स्कूलों के प्रचार्य पर कार्रवाई का आदेश दिया है.

  • इको टूरिज्म से पारसनाथ की पवित्रता पर पड़ेगा असर, वैष्णव देवी की तरह घोषित हो तीर्थ क्षेत्र: मुनि प्रमाण सागर जी

गिरिडीह स्थित सम्मेद शिखर यानी पारसनाथ को तीर्थ क्षेत्र घोषित करने की मांग लगातार हो रही है (Demands to declare Parasnath as a pilgrimage area). इस बीच जैन समाज के बड़े मुनि में से एक प्रमाण सागर जी महाराज ने भी इस क्षेत्र को टूरिज्म की जगह तीर्थ क्षेत्र घोषित करने की मांग रखी है.

  • रिकवरी एजेंट बन बदमाशों ने बच्चे से छीनी बाइक, वीडियो के आधार पर पुलिस कर रही अपराधियों की पहचान

धनबाद में अपराधियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि वे अब खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मैथन ओपी का है जहां नौ बदमाशों ने रिकवरी एजेंट बनकर एक बच्चे से बाइक छीन ली (Criminals Snatched Bike From Child). इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.