ETV Bharat / state

TOP10@9PM: बाबूलाल ने हेमंत सरकार को बताया भ्रष्ट, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

बाबूलाल ने हेमंत सरकार को बताया भ्रष्ट, कहा- गंगोत्री को साफ करना होगा, तभी गंगा की होगी सफाई, निकाय चुनाव को लेकर सरकार की मंशा साफ नहीं, झारखंड की संपदा को लूटने में लगी है हेमंत सरकार: अन्नपूर्णा देवी, माओवादियों के पीएलजीए सप्ताह को लेकर हाई अलर्ट पर झारखंड पुलिस, गोरिल्ला वार तेज करने की है रणनीति, दिल्ली के ट्रेड फेयर में पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड राज्य दिवस समारोह का किया उद्घाटन, जल्द गिरफ्तार होंगे जमीन कारोबारी धवन के हत्यारे, रांची के बरियातू से जाम हटाया गया, झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल में अंधविश्वास का खेल, मरीज के परिजनों को बेची जा रही अंगूठी....ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 9:06 PM IST

  • बाबूलाल ने हेमंत सरकार को बताया भ्रष्ट, कहा- गंगोत्री को साफ करना होगा, तभी गंगा की होगी सफाई

हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा ने अक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया (BJP Protest against Hemant Sarkar). गिरिडीह शहर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. सरकार और पदाधिकारियों पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.

  • निकाय चुनाव को लेकर सरकार की मंशा साफ नहीं, झारखंड की संपदा को लूटने में लगी है हेमंत सरकार: अन्नपूर्णा देवी

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी (Union minister Annapurna Devi) ने नगर निकाय चुनाव को लेकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की तरह निकाय चुनाव को लेकर सरकार की मंशा साफ नहीं है.

  • माओवादियों के पीएलजीए सप्ताह को लेकर हाई अलर्ट पर झारखंड पुलिस, गोरिल्ला वार तेज करने की है रणनीति

माओवादियों की ओर से दो से 8 दिसंबर के बीच पीएलजीए सप्ताह (PLGA week of Maoists) मनायेगा. इस दौरान गुरिल्ला युद्ध तेज करने की योजना है. इसको लेकर माओवादी सेंट्रल कमेटी ने सर्कुलर जारी किया है. इसको देखते हुए झारखंड पुलिस अलर्ट पर है.

दिल्ली के ट्रेड फेयर में पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड राज्य दिवस समारोह का किया उद्घाटन

सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली के प्रगति मैदान में 41वें ट्रेड फेयर में पहुंचे. यहां उन्होंने झारखंड राज्य दिवस समारोह का उद्घाटन किया (Jharkhand Day celebrations at Delhi Trade Fair). इस दौरान मुख्य सचिव सुखदेव सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

  • जल्द गिरफ्तार होंगे जमीन कारोबारी धवन के हत्यारे, रांची के बरियातू से जाम हटाया गया

रांची के एदलहातु में जमीन कारोबारी धवन राम की हत्या से लोग गुस्से में हैं. लोगों ने एदलहातु जाने वाले सभी रास्ते को बंद कर दिया था. पुलिस के समझाने के बाद जमीन बरियातू में किए गए सड़क जाम को लोगों ने हटा लिया है. हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं(Villagers demand arrest of killers of land trader).

  • झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल में अंधविश्वास का खेल, मरीज के परिजनों को बेची जा रही अंगूठी

झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल में अंधविश्वास का खेल चल रहा है (Game Of Superstition In Premises Of RIMS). असपताल परिसर में खुलेआम रत्न और पत्थर के साथ घोड़े के नाल से बनी अंगूठी बेची जा रही है.

  • देखें Video: हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ आक्रोश रैली में उमड़े बीजेपी नेता

पाकुड़ में बीजेपी की ओर से गुरुवार को हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली (Hemant Hatao Jharkhand Bachao Aakrosh rally) निकाली गई. आक्रोश रैली में शामिल बीजेपी नेताओं ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में अपराध, भ्रष्टाचार, खनिज संपदाओं की लूट, महिलाओं पर अत्याचार की घटनायें बढ़ गई हैं. इसके खिलाफ रेलवे स्टेशन से सिदो कान्हू मुर्मू पार्क तक आक्रोश रैली निकाली गई.

  • एक हफ्ते से चल रही होमगार्ड बहाली प्रक्रिया समाप्त, 491 पद के लिए 6243 प्रतिभागियों के भाग्य का होगा फैसला

खूंटी में एक हफ्ते से चल रही होमगार्ड बहाली प्रक्रिया समाप्त हो गई है. इस दौरान करीब 6200 अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए (Home Guard restoration process ends). बहाली प्रक्रिया में 12 मजिस्ट्रेट, 17 पुलिस पदाधिकारी और 51 जवानों को तैनात किया गया था.

  • हेमंत सरकार है कानून बनाने में माहिर, लेकिन लागू करने के मोर्चे पर हो जाती है फेल! अबतक लटका है मॉब लिंचिंग विधेयक

हेमंत सरकार कानून बनाने में माहिर है (Hemant government first in law making), लेकिन लागू कराने के मोर्चे पर हो फेल हो जाती है. तीन सालों में अबतक 48 विधेयक हेमंत सरकार ने सदन से पास कराया है, लेकिन इसमें से मॉब लिंचिंग विधेयक समेत कई अबतक अधर में लटका है.

  • झारखंड विधानसभा परिसर कवियों के हास्य और व्यंग्य से गुलजार

झारखंड विधानसभा की 22वीं वर्षगांठ पर बुधवार की रात विधानसभा परिसर कवियों के हास्य और व्यंग्य से गुलजार रहा (Dr Kumar Vishwas in Kavi Sammelan at Jharkhand Vidhan Sabha). इस कवि सम्मेलन में युग कवि डॉ कुमार विश्वास, हास्य रस के कवि दिनेश बावरा, शंभू शिखर, प्रेम रस की कवयित्री शिखा दीप्ति, झारखंड के कवि नीलोत्पल मृणाल ने काव्य पाठ किया. इस दौरान प्रख्यात कवि कुमार विश्वास ने अपने काव्य पाठ के बीच झारखंड की राजनीति, काव्य कलश की जगह मुख्यमंत्री के दिल्ली चले जाने के पीछे का व्यंग्य बाण ने भी खूब तालियां बटोरी.

  • बाबूलाल ने हेमंत सरकार को बताया भ्रष्ट, कहा- गंगोत्री को साफ करना होगा, तभी गंगा की होगी सफाई

हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा ने अक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया (BJP Protest against Hemant Sarkar). गिरिडीह शहर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. सरकार और पदाधिकारियों पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.

  • निकाय चुनाव को लेकर सरकार की मंशा साफ नहीं, झारखंड की संपदा को लूटने में लगी है हेमंत सरकार: अन्नपूर्णा देवी

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी (Union minister Annapurna Devi) ने नगर निकाय चुनाव को लेकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की तरह निकाय चुनाव को लेकर सरकार की मंशा साफ नहीं है.

  • माओवादियों के पीएलजीए सप्ताह को लेकर हाई अलर्ट पर झारखंड पुलिस, गोरिल्ला वार तेज करने की है रणनीति

माओवादियों की ओर से दो से 8 दिसंबर के बीच पीएलजीए सप्ताह (PLGA week of Maoists) मनायेगा. इस दौरान गुरिल्ला युद्ध तेज करने की योजना है. इसको लेकर माओवादी सेंट्रल कमेटी ने सर्कुलर जारी किया है. इसको देखते हुए झारखंड पुलिस अलर्ट पर है.

दिल्ली के ट्रेड फेयर में पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड राज्य दिवस समारोह का किया उद्घाटन

सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली के प्रगति मैदान में 41वें ट्रेड फेयर में पहुंचे. यहां उन्होंने झारखंड राज्य दिवस समारोह का उद्घाटन किया (Jharkhand Day celebrations at Delhi Trade Fair). इस दौरान मुख्य सचिव सुखदेव सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

  • जल्द गिरफ्तार होंगे जमीन कारोबारी धवन के हत्यारे, रांची के बरियातू से जाम हटाया गया

रांची के एदलहातु में जमीन कारोबारी धवन राम की हत्या से लोग गुस्से में हैं. लोगों ने एदलहातु जाने वाले सभी रास्ते को बंद कर दिया था. पुलिस के समझाने के बाद जमीन बरियातू में किए गए सड़क जाम को लोगों ने हटा लिया है. हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं(Villagers demand arrest of killers of land trader).

  • झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल में अंधविश्वास का खेल, मरीज के परिजनों को बेची जा रही अंगूठी

झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल में अंधविश्वास का खेल चल रहा है (Game Of Superstition In Premises Of RIMS). असपताल परिसर में खुलेआम रत्न और पत्थर के साथ घोड़े के नाल से बनी अंगूठी बेची जा रही है.

  • देखें Video: हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ आक्रोश रैली में उमड़े बीजेपी नेता

पाकुड़ में बीजेपी की ओर से गुरुवार को हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली (Hemant Hatao Jharkhand Bachao Aakrosh rally) निकाली गई. आक्रोश रैली में शामिल बीजेपी नेताओं ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में अपराध, भ्रष्टाचार, खनिज संपदाओं की लूट, महिलाओं पर अत्याचार की घटनायें बढ़ गई हैं. इसके खिलाफ रेलवे स्टेशन से सिदो कान्हू मुर्मू पार्क तक आक्रोश रैली निकाली गई.

  • एक हफ्ते से चल रही होमगार्ड बहाली प्रक्रिया समाप्त, 491 पद के लिए 6243 प्रतिभागियों के भाग्य का होगा फैसला

खूंटी में एक हफ्ते से चल रही होमगार्ड बहाली प्रक्रिया समाप्त हो गई है. इस दौरान करीब 6200 अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए (Home Guard restoration process ends). बहाली प्रक्रिया में 12 मजिस्ट्रेट, 17 पुलिस पदाधिकारी और 51 जवानों को तैनात किया गया था.

  • हेमंत सरकार है कानून बनाने में माहिर, लेकिन लागू करने के मोर्चे पर हो जाती है फेल! अबतक लटका है मॉब लिंचिंग विधेयक

हेमंत सरकार कानून बनाने में माहिर है (Hemant government first in law making), लेकिन लागू कराने के मोर्चे पर हो फेल हो जाती है. तीन सालों में अबतक 48 विधेयक हेमंत सरकार ने सदन से पास कराया है, लेकिन इसमें से मॉब लिंचिंग विधेयक समेत कई अबतक अधर में लटका है.

  • झारखंड विधानसभा परिसर कवियों के हास्य और व्यंग्य से गुलजार

झारखंड विधानसभा की 22वीं वर्षगांठ पर बुधवार की रात विधानसभा परिसर कवियों के हास्य और व्यंग्य से गुलजार रहा (Dr Kumar Vishwas in Kavi Sammelan at Jharkhand Vidhan Sabha). इस कवि सम्मेलन में युग कवि डॉ कुमार विश्वास, हास्य रस के कवि दिनेश बावरा, शंभू शिखर, प्रेम रस की कवयित्री शिखा दीप्ति, झारखंड के कवि नीलोत्पल मृणाल ने काव्य पाठ किया. इस दौरान प्रख्यात कवि कुमार विश्वास ने अपने काव्य पाठ के बीच झारखंड की राजनीति, काव्य कलश की जगह मुख्यमंत्री के दिल्ली चले जाने के पीछे का व्यंग्य बाण ने भी खूब तालियां बटोरी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.