ETV Bharat / state

TOP10@9PM: रांची में अपराधियों ने जमीन कारोबारी को मारी गोली, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand news

रांची में गोलीबारी: अपराधियों ने जमीन कारोबारी को मारी गोली, रिम्स में हुई मौत, रांची में स्मार्ट पुलिसिंग के प्रयास विफल, पुलिस सहायता केंद्रों में लटके हैं ताले देवघर एयरपोर्ट एटीसी विवाद: हाई कोर्ट ने निशिकांत दुबे समेत अन्य को अंतरिम राहत बरकरार रखने का दिया आदेश, झारखंड पुलिस के रडार पर नक्सलियों के स्प्लिन्टर ग्रुप, टारगेट बेस्ड ऑपरेशन शुरू, रांची: इंजीनियर अनिल कुमार सिंह के घर पहुंची आईटी की टीम....ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 9:03 PM IST

  • रांची में गोलीबारी: अपराधियों ने जमीन कारोबारी को मारी गोली, रिम्स में हुई मौत

रांची में अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी (Criminals shot land businessman). मामाल बरियातू थाना इलाके का है.

  • रांची में स्मार्ट पुलिसिंग के प्रयास विफल, पुलिस सहायता केंद्रों में लटके हैं ताले

रांची में स्मार्ट पुलिसिंग विफल (Smart policing efforts fail in Ranchi) है. रांची पुलिस ने चौक-चौराहों पर पुलिस सहायता केंद्र खोला, ताकि आमलोग आसानी से पुलिस तक पहुंच सके. लेकिन पिछले छह माह से केंद्रों में ताला लटका है.

  • पैसे और कैडर समस्या के कारण बौखलाहट में माओवादी, रेलवे को बना रहे निशाना

पैसे और कैडर की समस्या के कारण माओवादियों में बौखलाहट है. यही वजह है कि रेलवे फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण कार्य से जुड़ी कंपनी को माओवादियों ने निशाना बना रहे हैं. (Naxal attack on railway freight corridor)

  • देवघर एयरपोर्ट एटीसी विवाद: हाई कोर्ट ने निशिकांत दुबे समेत अन्य को अंतरिम राहत बरकरार रखने का दिया आदेश

देवघर एयरपोर्ट एटीसी विवाद (Deoghar Airport ATC dispute) मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में कोर्ट ने सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी समेत अन्य को अंतरिम राहत बरकरार रखने का आदेश दिया है.

  • झारखंड पुलिस के रडार पर नक्सलियों के स्प्लिन्टर ग्रुप, टारगेट बेस्ड ऑपरेशन शुरू

झारखंड में सक्रिय नक्सलियों के आधा दर्जन स्प्लिंटर ग्रुप अब झारखंड पुलिस के रडार पर हैं (Splinter group of Naxalites). इनके लिए झारखंड पुलिस विशेष टारगेट बेस्ड अभियान चला रही है.

  • छात्र संसद 2022: मुख्यमंत्री के रूप में दिखेंगी गीता श्रेया, विधायी कार्यों की दी जाएगी जानकारी

झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) की ओर से छात्र संसद आयोजित किया जा रहा है. इस छात्र संसद में लोहरदगा की गीता श्रेया को मुख्यमंत्री बनाया गया. वहीं विपक्ष के नेता साक्षी प्रिया होगी.

  • रांची: इंजीनियर अनिल कुमार सिंह के घर पहुंची आईटी की टीम

राजधानी रांची के अशोक नगर में इंजीनियर अनिल कुमार सिंह के घर आईटी की टीम पहुंची है और जांच कर रही है (IT team reached at Anil Kumar Singh house).

  • टीएसी की बैठक शुरू, 11 एजेंडों पर हो सकती है चर्चा

रांची में टीएसी की बैठक शुरू हो गई है. आदिवासी संगठनों के दबाव की वजह से जनजातीय परामर्शदात्री काउंसिल (टीएसी) की बैठक हो रही है

  • लोहरदगा में भारतीय जनता पार्टी का जोरदार प्रदर्शन, राज्यसभा और लोकसभा सांसद हुए शामिल

लोहरदगा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार ढंग से प्रदर्शन किया है (BJP protest against Hemant Sarkar). इस प्रदर्शन के माध्यम से हेमंत सरकार को सत्ता से हटाने का संकल्प भी लिया गया. प्रदर्शन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ राज्यसभा सांसद समीर उरांव और लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत (MP Sudarshan Bhagat) की उपस्थिति भी रही. कार्यकर्ता आक्रोश पूर्ण रैली के माध्यम से प्रदर्शन कर रहे थे.

  • रांची में लालगुटवा के युवक की गोली मारकर हत्या, लद्दा नदी में मिला शव

रांची में युवक की गोली मारकर हत्या (Youth shot dead in Ranchi) कर दी गई है. युवक का शव इटकी थाना क्षेत्र के लद्दा नदी में मिला है. इटकी थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

  • रांची में गोलीबारी: अपराधियों ने जमीन कारोबारी को मारी गोली, रिम्स में हुई मौत

रांची में अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी (Criminals shot land businessman). मामाल बरियातू थाना इलाके का है.

  • रांची में स्मार्ट पुलिसिंग के प्रयास विफल, पुलिस सहायता केंद्रों में लटके हैं ताले

रांची में स्मार्ट पुलिसिंग विफल (Smart policing efforts fail in Ranchi) है. रांची पुलिस ने चौक-चौराहों पर पुलिस सहायता केंद्र खोला, ताकि आमलोग आसानी से पुलिस तक पहुंच सके. लेकिन पिछले छह माह से केंद्रों में ताला लटका है.

  • पैसे और कैडर समस्या के कारण बौखलाहट में माओवादी, रेलवे को बना रहे निशाना

पैसे और कैडर की समस्या के कारण माओवादियों में बौखलाहट है. यही वजह है कि रेलवे फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण कार्य से जुड़ी कंपनी को माओवादियों ने निशाना बना रहे हैं. (Naxal attack on railway freight corridor)

  • देवघर एयरपोर्ट एटीसी विवाद: हाई कोर्ट ने निशिकांत दुबे समेत अन्य को अंतरिम राहत बरकरार रखने का दिया आदेश

देवघर एयरपोर्ट एटीसी विवाद (Deoghar Airport ATC dispute) मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में कोर्ट ने सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी समेत अन्य को अंतरिम राहत बरकरार रखने का आदेश दिया है.

  • झारखंड पुलिस के रडार पर नक्सलियों के स्प्लिन्टर ग्रुप, टारगेट बेस्ड ऑपरेशन शुरू

झारखंड में सक्रिय नक्सलियों के आधा दर्जन स्प्लिंटर ग्रुप अब झारखंड पुलिस के रडार पर हैं (Splinter group of Naxalites). इनके लिए झारखंड पुलिस विशेष टारगेट बेस्ड अभियान चला रही है.

  • छात्र संसद 2022: मुख्यमंत्री के रूप में दिखेंगी गीता श्रेया, विधायी कार्यों की दी जाएगी जानकारी

झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) की ओर से छात्र संसद आयोजित किया जा रहा है. इस छात्र संसद में लोहरदगा की गीता श्रेया को मुख्यमंत्री बनाया गया. वहीं विपक्ष के नेता साक्षी प्रिया होगी.

  • रांची: इंजीनियर अनिल कुमार सिंह के घर पहुंची आईटी की टीम

राजधानी रांची के अशोक नगर में इंजीनियर अनिल कुमार सिंह के घर आईटी की टीम पहुंची है और जांच कर रही है (IT team reached at Anil Kumar Singh house).

  • टीएसी की बैठक शुरू, 11 एजेंडों पर हो सकती है चर्चा

रांची में टीएसी की बैठक शुरू हो गई है. आदिवासी संगठनों के दबाव की वजह से जनजातीय परामर्शदात्री काउंसिल (टीएसी) की बैठक हो रही है

  • लोहरदगा में भारतीय जनता पार्टी का जोरदार प्रदर्शन, राज्यसभा और लोकसभा सांसद हुए शामिल

लोहरदगा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार ढंग से प्रदर्शन किया है (BJP protest against Hemant Sarkar). इस प्रदर्शन के माध्यम से हेमंत सरकार को सत्ता से हटाने का संकल्प भी लिया गया. प्रदर्शन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ राज्यसभा सांसद समीर उरांव और लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत (MP Sudarshan Bhagat) की उपस्थिति भी रही. कार्यकर्ता आक्रोश पूर्ण रैली के माध्यम से प्रदर्शन कर रहे थे.

  • रांची में लालगुटवा के युवक की गोली मारकर हत्या, लद्दा नदी में मिला शव

रांची में युवक की गोली मारकर हत्या (Youth shot dead in Ranchi) कर दी गई है. युवक का शव इटकी थाना क्षेत्र के लद्दा नदी में मिला है. इटकी थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.