ETV Bharat / state

TOP10@9AM: पलामू में नाबालिग पर फेंका खौलता तेल, जानें झारखंड की 10 बड़ी खबरें - रांची न्यूज

TOP10@9AM: पलामू में नाबालिग पर फेंका खौलता तेल,जमशेदपुर में राज्यपाल रमेश बैस ने किया अस्पताल का उद्घाटन, चाईबासा में केन बम बरामद, पेंटिंग और लोक गीतों से जनजातीय शहीदों को जानने का मौका, रामोजी फिल्म सिटी को पर्यटन क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए प्रतिष्ठित SIHRA पुरस्कार, खतरे में पड़ी महिला तो घर वाले और पुलिस हो जाएंगे अलर्ट, सीएम के बयान से अफसरों में अफरा तफरी...जाने झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@9AM में.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 9:07 AM IST

  • पलामू में नाबालिग पर फेंका खौलता तेल, हालत गंभीर

पलामू में एक युवक ने नाबालिग पर खौलता तेल फेंक दिया (Boiled Oil Thrown On Minor In Palamu). इसमें किशोर 50 फीसदी जल गया है. उसे एमएमसीएच से रिम्स रेफर कर दिया गया है.

  • जमशेदपुर में राज्यपाल रमेश बैस ने किया अस्पताल का उद्घाटन, लोगों को मिलेगा मुफ्त इलाज

जमशेदपुर में राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais in Jamshedpur) ने निजी अस्पताल का उदघाटन किया. बिस्टुपुर साउथ पार्क स्थित कांति लाल गांधी ट्रस्ट के भवन में अस्पताल के मदर एंड चाइल्ड सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन (Governor inaugurated hospital in Jamshedpur) किया. इस मौके पर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो समेत अस्पताल प्रबंधन और टाटा स्टील के वीपी भी मौजूद रहे.

  • चाईबासा में केन बम बरामद, पुलिस को नुकसान पहुंचाने का नक्सलियों का मंसूबा नाकाम

पश्चिमी सिंहभूम कोल्हान एरिया में पुलिस द्वारा नक्सली संगठन भाकपा माओवादी (Chaibasa CPI Maoist) के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस को सफलता मिल रही है. इसी कड़ी में चाईबासा में भाकपा माओवादी द्वारा लगाए गए 5 केन बम बरामद किए गए (cane bombs recovered in Chaibasa) हैं. ये कार्रवाई टोंटो थाना क्षेत्र में हुई है.

  • पेंटिंग और लोक गीतों से जनजातीय शहीदों को जानने का मौका, कार्यक्रम में शामिल बच्चों में उत्साह

खूंटी में जनजातीय गौरव दिवस को लेकर केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं में राष्ट्रीयता और क्षेत्रीय संस्कृति के बारे में जागरूकता लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया (programs regarding Jan Jatiya Gaurav Divas in Khunti). शनिवार को इस कार्यक्रम का समापन होगा.

  • रामोजी फिल्म सिटी को पर्यटन क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए प्रतिष्ठित SIHRA पुरस्कार

साउथ इंडिया होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की ओर से पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए रामोजी फिल्म सिटी को सम्मानित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद थे.

  • खतरे में पड़ी महिला तो घर वाले और पुलिस हो जाएंगे अलर्ट, डिवाइस बनाने के लिए छात्रा का पुरस्कार के लिए चयन

घर से बाहर बिटिया के जाते ही आप चिंतित हो जाते हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है. एक डिवाइस आपको बिटिया की सुरक्षा को लेकर बाखबर करता रहेगा. मुसीबत में पड़ने पर आप उस तक आसानी से पहुंच जाएंगे. यह डिवाइस बनाने के लिए डीपीएस बोकारो की नौवीं कक्षा की छात्रा (Girls Security Device Of DPS Student) का चयन इंस्पायर अवार्ड मानक योजना (Inspire Award Yojana) के तहत पुरस्कार के लिए हुआ है. छात्रा ने इस डिवाइस का नाम ऑटोमैटिक कॉलिंग वाच दिया (Girls Safety Automatic Calling Watch) है.

  • झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से जेजे बोर्ड की नियुक्ति प्रक्रिया का मांगा ब्योरा, जानें क्या है मामला

झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court)ने झारखंड सरकार से जेजे बोर्ड की नियुक्ति प्रक्रिया (JJ Board Appointment Process) का ब्योरा मांगा है. अदालत ने सरकार को स्वतः संज्ञान याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया.

  • सीएम ने यूपीए विधायकों को कहा-शुक्रिया, क्षेत्र में लौटने की अपील

राजधानी रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास (UPA MLAs and Ministers Meeting) पर शुक्रवार को UPA विधायकों और मंत्रियों की बैठक हुई. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने यूपीए विधायकों को शुक्रिया कहा और क्षेत्र में लौटकर विकास कार्यों में जुटने की अपील की.

  • उत्तराखंड के चमोली में बड़ा सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरा यात्री वाहन, 12 लोगों की मौत

उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक के उर्गम-पल्ला जखोला मोटरमार्ग पर एक टाटा सूमो कार खाई में जा गिरी. जिसमें करीब 17 लोग सवार थे. वहीं, इस हादसे में दो महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, पांच लोग घायल हुए हैं.

  • सीएम के बयान से अफसरों में अफरा तफरी, अधिकारियों से ईडी कर सकती है पूछताछ

सीएम हेमंत सोरने से पूछताछ के बाद अब ईडी कई अफसरों से भी पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर सकती है (ED can interrogate Jharkhand government officials). ईडी सूत्रों के अनुसार पूछताछ में सीएम ने कुछ नौकरशाहों के नाम लिए हैं. उन्ही अधिकारियों से ईडी पूछताछ कर सकती है.

  • पलामू में नाबालिग पर फेंका खौलता तेल, हालत गंभीर

पलामू में एक युवक ने नाबालिग पर खौलता तेल फेंक दिया (Boiled Oil Thrown On Minor In Palamu). इसमें किशोर 50 फीसदी जल गया है. उसे एमएमसीएच से रिम्स रेफर कर दिया गया है.

  • जमशेदपुर में राज्यपाल रमेश बैस ने किया अस्पताल का उद्घाटन, लोगों को मिलेगा मुफ्त इलाज

जमशेदपुर में राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais in Jamshedpur) ने निजी अस्पताल का उदघाटन किया. बिस्टुपुर साउथ पार्क स्थित कांति लाल गांधी ट्रस्ट के भवन में अस्पताल के मदर एंड चाइल्ड सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन (Governor inaugurated hospital in Jamshedpur) किया. इस मौके पर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो समेत अस्पताल प्रबंधन और टाटा स्टील के वीपी भी मौजूद रहे.

  • चाईबासा में केन बम बरामद, पुलिस को नुकसान पहुंचाने का नक्सलियों का मंसूबा नाकाम

पश्चिमी सिंहभूम कोल्हान एरिया में पुलिस द्वारा नक्सली संगठन भाकपा माओवादी (Chaibasa CPI Maoist) के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस को सफलता मिल रही है. इसी कड़ी में चाईबासा में भाकपा माओवादी द्वारा लगाए गए 5 केन बम बरामद किए गए (cane bombs recovered in Chaibasa) हैं. ये कार्रवाई टोंटो थाना क्षेत्र में हुई है.

  • पेंटिंग और लोक गीतों से जनजातीय शहीदों को जानने का मौका, कार्यक्रम में शामिल बच्चों में उत्साह

खूंटी में जनजातीय गौरव दिवस को लेकर केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं में राष्ट्रीयता और क्षेत्रीय संस्कृति के बारे में जागरूकता लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया (programs regarding Jan Jatiya Gaurav Divas in Khunti). शनिवार को इस कार्यक्रम का समापन होगा.

  • रामोजी फिल्म सिटी को पर्यटन क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए प्रतिष्ठित SIHRA पुरस्कार

साउथ इंडिया होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की ओर से पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए रामोजी फिल्म सिटी को सम्मानित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद थे.

  • खतरे में पड़ी महिला तो घर वाले और पुलिस हो जाएंगे अलर्ट, डिवाइस बनाने के लिए छात्रा का पुरस्कार के लिए चयन

घर से बाहर बिटिया के जाते ही आप चिंतित हो जाते हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है. एक डिवाइस आपको बिटिया की सुरक्षा को लेकर बाखबर करता रहेगा. मुसीबत में पड़ने पर आप उस तक आसानी से पहुंच जाएंगे. यह डिवाइस बनाने के लिए डीपीएस बोकारो की नौवीं कक्षा की छात्रा (Girls Security Device Of DPS Student) का चयन इंस्पायर अवार्ड मानक योजना (Inspire Award Yojana) के तहत पुरस्कार के लिए हुआ है. छात्रा ने इस डिवाइस का नाम ऑटोमैटिक कॉलिंग वाच दिया (Girls Safety Automatic Calling Watch) है.

  • झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से जेजे बोर्ड की नियुक्ति प्रक्रिया का मांगा ब्योरा, जानें क्या है मामला

झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court)ने झारखंड सरकार से जेजे बोर्ड की नियुक्ति प्रक्रिया (JJ Board Appointment Process) का ब्योरा मांगा है. अदालत ने सरकार को स्वतः संज्ञान याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया.

  • सीएम ने यूपीए विधायकों को कहा-शुक्रिया, क्षेत्र में लौटने की अपील

राजधानी रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास (UPA MLAs and Ministers Meeting) पर शुक्रवार को UPA विधायकों और मंत्रियों की बैठक हुई. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने यूपीए विधायकों को शुक्रिया कहा और क्षेत्र में लौटकर विकास कार्यों में जुटने की अपील की.

  • उत्तराखंड के चमोली में बड़ा सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरा यात्री वाहन, 12 लोगों की मौत

उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक के उर्गम-पल्ला जखोला मोटरमार्ग पर एक टाटा सूमो कार खाई में जा गिरी. जिसमें करीब 17 लोग सवार थे. वहीं, इस हादसे में दो महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, पांच लोग घायल हुए हैं.

  • सीएम के बयान से अफसरों में अफरा तफरी, अधिकारियों से ईडी कर सकती है पूछताछ

सीएम हेमंत सोरने से पूछताछ के बाद अब ईडी कई अफसरों से भी पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर सकती है (ED can interrogate Jharkhand government officials). ईडी सूत्रों के अनुसार पूछताछ में सीएम ने कुछ नौकरशाहों के नाम लिए हैं. उन्ही अधिकारियों से ईडी पूछताछ कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.