ETV Bharat / state

TOP10@9AM:जमशेदपुर सूर्य मंदिर में सरयू राय और रघुवर गुट भिड़े, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - रांची न्यूज

TOP10@9AM: जमशेदपुर सूर्य मंदिर में सरयू राय और रघुवर गुट भिड़े, मनी लॉन्ड्रिंग मामलाः तीन आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई, अधिवक्ता राजीव कुमार पर चार केस दर्ज, कांग्रेस ने तेलंगाना के धर्मपुर से भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू की, दिल्ली हवाई अड्डे पर इंडिगो विमान के इंजन में लगी आग, वैगन से कोयला चोरी रोकने पर चोरों ने की बीसीसीएल सुरक्षा गार्ड की पिटाई...जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@9AM में.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 9:01 AM IST

  • जमशेदपुर सूर्य मंदिर में सरयू राय और रघुवर गुट भिड़ेः कई चोटिल, दोनों पक्षों ने थाना में दी शिकायत

जमशेदपुर में मारपीट की घटना सामने आई है. यहां सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर परिसर में शुक्रवार शाम सरयू राय गुट और रघुवर दास गुट भिड़ गए (Saryu Rai And Raghuvar Das Group Clash). दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों ओर से एक दूसरे के खिलाफ सिदगोड़ा थाने में लिखित शिकायत की गई है.

  • मनी लॉन्ड्रिंग मामलाः तीन आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई

झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering case in Jharkhand) में तीन आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई शनिवार को होगी. रांची में ईडी कोर्ट में सुनवाई के बाद पता चलेगा कि तीन आरोपियों को बेल मिलेगी या फिर उन्हें जेल में ही रहना होगा.

  • अधिवक्ता राजीव कुमार पर चार केस दर्ज, सीआईडी ने सभी केस को किया टेकओवर

झारखंड हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार पर दर्ज सभी केसों की छान-बीन अब सीआईडी करेगी (CID Took Over all Cases of Advocate Rajiv Kumar). चारों ही मामले जमीन से जुड़े हुए है. इन मामलों में सीआईडी ने अपना रिसर्च शुरू भी कर दिया है.

  • कांग्रेस ने तेलंगाना के धर्मपुर से भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू की

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ तेलंगाना के धर्मपुर से 'भारत जोड़ो यात्रा' फिर से शुरू की.

  • दिल्ली हवाई अड्डे पर इंडिगो विमान के इंजन में लगी आग

विमान में चिंगारी निकलने के बाद दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो फ्लाइट की दिल्ली में आपात लैंडिंग कराई गई.

  • ऋषि सुनक के कोर टीम में शामिल प्रज्ज्वल पाण्डेय का धनबाद से है गहरा नाता, जानिए क्या कहते हैं चाचा

भारतीय मूल प्रज्ज्वल पाण्डेय के ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की कोर कमेटी में शामिल किए (Prajjwal in core committee of UK PM) गए हैं. ऐसा होने से उन्होंने न सिर्फ बिहार झारखंड का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. इसी वर्ष ऋषि सुनक प्रधानमंत्री पद से उम्मीदवार थे.

  • बदल रही है छठ महापर्व की परंपरा, जानें बदलावों पर क्या है जानकारों की आपत्ति

सदियों से की जा रही छठ पूजा व्रत (Chhath Puja Mahaparv Vrat) की परंपरा अब बदलने लगी है. लोग अपने-अपने ढंग से छठ पूजा महापर्व में बदलाव कर रहे हैं, जिसमें बदलाव इस साल और स्पष्ट होने की आशंका है. हालांकि इस पर कई जानकार आपत्ति जताते हैं. जानिए छठ पूजा महापर्व की परंपरा में क्या बदलाव हो रहा है, जिस पर जानकार आपत्ति जता रहे हैं.

  • इस रोग का नहीं है कोई इलाज नहीं है, उपचार-सावधानी से हो सकता है नियंत्रित

सोरायसिस एक त्वचा संबंधी विकार है. हालांकि यह एक गैर संक्रामक विकार (फैलने वाला नहीं - not contagious) है, लेकिन फिर भी यह पीड़ित के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है. इसी के चलते दुनिया भर में सोरायसिस तथा उसके इलाज को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल 29 अक्टूबर को विश्व सोरायसिस दिवस (World Psoriasis Day 29 October) मनाया जाता है. World psoriasis day 2022 theme . Unloading psoriatic disease . Psoriasis day theme unloading psoriatic disease .

  • ये रोग पीड़ित को आजीवन विकलांग बना सकता है, सावधानी जरूरी

ये रोग पीड़ित को आजीवन विकलांग बना सकता है और कई बार उसकी मृत्यु का कारण भी बन सकता है. इसके खतरे को मानते हुए हर साल वैश्विक पटल पर लोगों को स्ट्रोक को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य के 29 अक्टूबर को विश्व स्ट्रोक दिवस (World Stroke Day 29 October 2022) मनाया जाता है. World stroke day 2022 theme precioustime . Stroke caution .

  • वैगन से कोयला चोरी रोकने पर चोरों ने की बीसीसीएल सुरक्षा गार्ड की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

धनबाद में साइडिंग में ड्यूटी पर तैनात बीसीसीएल सुरक्षाकर्मी से कोयला चोरों ने मारपीट (BCCL Security Guard Thrashed by Coal Thieves in Dhanbad) कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया है. सुरक्षाकर्मी अस्पताल में भर्ती है. मामला कुसुंडा कोलियरी का है.

  • जमशेदपुर सूर्य मंदिर में सरयू राय और रघुवर गुट भिड़ेः कई चोटिल, दोनों पक्षों ने थाना में दी शिकायत

जमशेदपुर में मारपीट की घटना सामने आई है. यहां सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर परिसर में शुक्रवार शाम सरयू राय गुट और रघुवर दास गुट भिड़ गए (Saryu Rai And Raghuvar Das Group Clash). दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों ओर से एक दूसरे के खिलाफ सिदगोड़ा थाने में लिखित शिकायत की गई है.

  • मनी लॉन्ड्रिंग मामलाः तीन आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई

झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering case in Jharkhand) में तीन आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई शनिवार को होगी. रांची में ईडी कोर्ट में सुनवाई के बाद पता चलेगा कि तीन आरोपियों को बेल मिलेगी या फिर उन्हें जेल में ही रहना होगा.

  • अधिवक्ता राजीव कुमार पर चार केस दर्ज, सीआईडी ने सभी केस को किया टेकओवर

झारखंड हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार पर दर्ज सभी केसों की छान-बीन अब सीआईडी करेगी (CID Took Over all Cases of Advocate Rajiv Kumar). चारों ही मामले जमीन से जुड़े हुए है. इन मामलों में सीआईडी ने अपना रिसर्च शुरू भी कर दिया है.

  • कांग्रेस ने तेलंगाना के धर्मपुर से भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू की

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ तेलंगाना के धर्मपुर से 'भारत जोड़ो यात्रा' फिर से शुरू की.

  • दिल्ली हवाई अड्डे पर इंडिगो विमान के इंजन में लगी आग

विमान में चिंगारी निकलने के बाद दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो फ्लाइट की दिल्ली में आपात लैंडिंग कराई गई.

  • ऋषि सुनक के कोर टीम में शामिल प्रज्ज्वल पाण्डेय का धनबाद से है गहरा नाता, जानिए क्या कहते हैं चाचा

भारतीय मूल प्रज्ज्वल पाण्डेय के ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की कोर कमेटी में शामिल किए (Prajjwal in core committee of UK PM) गए हैं. ऐसा होने से उन्होंने न सिर्फ बिहार झारखंड का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. इसी वर्ष ऋषि सुनक प्रधानमंत्री पद से उम्मीदवार थे.

  • बदल रही है छठ महापर्व की परंपरा, जानें बदलावों पर क्या है जानकारों की आपत्ति

सदियों से की जा रही छठ पूजा व्रत (Chhath Puja Mahaparv Vrat) की परंपरा अब बदलने लगी है. लोग अपने-अपने ढंग से छठ पूजा महापर्व में बदलाव कर रहे हैं, जिसमें बदलाव इस साल और स्पष्ट होने की आशंका है. हालांकि इस पर कई जानकार आपत्ति जताते हैं. जानिए छठ पूजा महापर्व की परंपरा में क्या बदलाव हो रहा है, जिस पर जानकार आपत्ति जता रहे हैं.

  • इस रोग का नहीं है कोई इलाज नहीं है, उपचार-सावधानी से हो सकता है नियंत्रित

सोरायसिस एक त्वचा संबंधी विकार है. हालांकि यह एक गैर संक्रामक विकार (फैलने वाला नहीं - not contagious) है, लेकिन फिर भी यह पीड़ित के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है. इसी के चलते दुनिया भर में सोरायसिस तथा उसके इलाज को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल 29 अक्टूबर को विश्व सोरायसिस दिवस (World Psoriasis Day 29 October) मनाया जाता है. World psoriasis day 2022 theme . Unloading psoriatic disease . Psoriasis day theme unloading psoriatic disease .

  • ये रोग पीड़ित को आजीवन विकलांग बना सकता है, सावधानी जरूरी

ये रोग पीड़ित को आजीवन विकलांग बना सकता है और कई बार उसकी मृत्यु का कारण भी बन सकता है. इसके खतरे को मानते हुए हर साल वैश्विक पटल पर लोगों को स्ट्रोक को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य के 29 अक्टूबर को विश्व स्ट्रोक दिवस (World Stroke Day 29 October 2022) मनाया जाता है. World stroke day 2022 theme precioustime . Stroke caution .

  • वैगन से कोयला चोरी रोकने पर चोरों ने की बीसीसीएल सुरक्षा गार्ड की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

धनबाद में साइडिंग में ड्यूटी पर तैनात बीसीसीएल सुरक्षाकर्मी से कोयला चोरों ने मारपीट (BCCL Security Guard Thrashed by Coal Thieves in Dhanbad) कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया है. सुरक्षाकर्मी अस्पताल में भर्ती है. मामला कुसुंडा कोलियरी का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.