ETV Bharat / state

TOP10@9AM: झारखंड में धनतेरस पर 1500 करोड़ रुपये के कारोबार के आसार, जानें अब तक की बड़ी खबरें

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... झारखंड में धनतेरस पर धनवर्षा! 1500 करोड़ रुपये के कारोबार के आसार, दीपावाली में पटाखों के तेज आवाज और धुएं से करें छोटे बच्चों का बचाव, जानिए क्या सलाह दे रहे चिकित्सक, India vs Pakistan : महामुकाबले में घट रहे हैं बारिश के आसार, जोश में टीम इंडिया, दीपावली में मिट्टी के दीये बनाने वाले कुम्हारों का छलका दर्द, सरकार से मदद की गुहार, जंगलों से घिरे झारखंड में बेहद खराब है हवा की सेहत, औसतन 4.4 साल कम हो रही लोगों की उम्र... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9AM.

top ten news of Jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 9:01 AM IST

  • झारखंड में धनतेरस पर धनवर्षा! 1500 करोड़ रुपये के कारोबार के आसार

कोरोना के दो साल बाद झारखंड में धनतेरस का कारोबार अच्छा नजर आ रहा है. राज्य में धनतेरस में 1500 करोड़ के कारोबार की संभावना (1500 crore business in Dhanteras in Jharkhand) है. रांची में धनतेरस में गहनों की बिक्री हुई, साथ ही महंगी गाड़ियों की बिक्री भी जमकर हुई. रांची में धनतेरस के बाजार में देर रात तक लोग खरीदारी करते नजर आए.

  • दीपावाली में पटाखों के तेज आवाज और धुएं से करें छोटे बच्चों का बचाव, जानिए क्या सलाह दे रहे चिकित्सक

झारखंड में दीपावली को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है. दीपावली में आतिशबाजी जमकर होती है, लेकिन आतिशबाजी से प्रदूषण होता है तेज आवाज और धुएं से बच्चों को नुकसान होता है. ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट से जानिए, पटाखों से छोटे बच्चों के बचाव के लिए क्या सलाह देते हैं चिकित्सक.

  • दीपावली को देखते हुए रिम्स के बर्न वार्ड अलर्ट, प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारी

दीपावली को लेकर रिम्स के बर्न वार्ड (Burn ward alert of RIMS) को अलर्ट किया गया है. इसके साथ ही बर्न वार्ड में अतिरिक्त स्टाफ और डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की गई है.

  • ऐसे लोग रहें ज्यादा सावधान, Dipawali 2022 मनाएं सेहत वाली

दिवाली का उत्साह तथा खुशियां कहीं त्योहार के बाद शारीरिक समस्याओं या रोगों की गंभीरता बढ़ने के कारण उदासी या परेशानी में ना बदल जाए इसलिए बहुत जरूरी है ऐसे लोग रहें ज्यादा सावधान, ताकि त्योहार को सुरक्षित तथा हेल्दी तरीके से मनाया जाए. विशेष तौर पर मधुमेह रोगियों के इस अवसर पर सेहत का ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होती है. आइए जानते हैं कि किस प्रकार से मधुमेह रोगी स्वस्थ व सुरक्षित दिवाली मना सकते हैं. How diabetics patient celebrate a healthy diwali . Health precautions in diwali . Diwali 2022 Dipawali 2022 . Diwali precautions.

  • India vs Pakistan : महामुकाबले में घट रहे हैं बारिश के आसार, जोश में टीम इंडिया

भारत पाकिस्तान मैच के पहले प्रैक्टिस सेशन व तैयारियों की बीसीसीआई ने तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें खिलाड़ी काफी जोश में दिख रहे हैं...

  • ISRO का सबसे भारी रॉकेट LVM3-M2 36 सैटेलाइट्स के साथ लॉन्च

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का सबसे भारी रॉकेट एलवीएम3-एम2 वनवेब इंडिया 1 को रविवार को यहां स्थित अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया और ब्रिटेन स्थित ग्राहक के लिए 36 ब्रॉडबैंड संचार उपग्रहों को निचली कक्षा (एलईओ) में स्थापित किया गया.

  • ATS ACTION: गैंगस्टर अमन के 81 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी, संपत्ति के कागजात और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद

झारखंड एटीएस ने गैंगस्टर अमन साव (Gangster Aman in Jharkhand) के 81 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान संपत्ति के कागजात और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किया है.

  • Software Engineer Gang Rape Jharkhand Update: जांच के लिए एसआईटी का गठन, टीम ने की छापेमारी

पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सामूहिक दुष्कर्म मामले में (Software Engineer Gang Rape Jharkhand Update) एसपी ने जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है. जांच के लिए गठित टीम ने शनिवार को घटनास्थल से सबूत जुटाए.

  • दीपावली में मिट्टी के दीये बनाने वाले कुम्हारों का छलका दर्द, सरकार से मदद की गुहार

कोडरमा: दीपावली आते ही मिट्टी के दीयों का कारोबार तेज हो जाता है. दीपावली पर मिट्टी के दीये की डिमांड जरूर रहती है लेकिन, आधुनिकता के युग में कुम्हारों को उसका पूरा लाभ नहीं मिल पाता है. इसको लेकर कुम्हारों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

  • जंगलों से घिरे झारखंड में बेहद खराब है हवा की सेहत, औसतन 4.4 साल कम हो रही लोगों की उम्र

जंगलों से घिरे झारखंड में हवा की सेहत खराब हो रही है. झारखंड में वायु प्रदूषण (Air pollution in Jharkhand) के कारण लोगों की उम्र औसतन 4.4 साल कम हो रही है.

  • झारखंड में धनतेरस पर धनवर्षा! 1500 करोड़ रुपये के कारोबार के आसार

कोरोना के दो साल बाद झारखंड में धनतेरस का कारोबार अच्छा नजर आ रहा है. राज्य में धनतेरस में 1500 करोड़ के कारोबार की संभावना (1500 crore business in Dhanteras in Jharkhand) है. रांची में धनतेरस में गहनों की बिक्री हुई, साथ ही महंगी गाड़ियों की बिक्री भी जमकर हुई. रांची में धनतेरस के बाजार में देर रात तक लोग खरीदारी करते नजर आए.

  • दीपावाली में पटाखों के तेज आवाज और धुएं से करें छोटे बच्चों का बचाव, जानिए क्या सलाह दे रहे चिकित्सक

झारखंड में दीपावली को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है. दीपावली में आतिशबाजी जमकर होती है, लेकिन आतिशबाजी से प्रदूषण होता है तेज आवाज और धुएं से बच्चों को नुकसान होता है. ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट से जानिए, पटाखों से छोटे बच्चों के बचाव के लिए क्या सलाह देते हैं चिकित्सक.

  • दीपावली को देखते हुए रिम्स के बर्न वार्ड अलर्ट, प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारी

दीपावली को लेकर रिम्स के बर्न वार्ड (Burn ward alert of RIMS) को अलर्ट किया गया है. इसके साथ ही बर्न वार्ड में अतिरिक्त स्टाफ और डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की गई है.

  • ऐसे लोग रहें ज्यादा सावधान, Dipawali 2022 मनाएं सेहत वाली

दिवाली का उत्साह तथा खुशियां कहीं त्योहार के बाद शारीरिक समस्याओं या रोगों की गंभीरता बढ़ने के कारण उदासी या परेशानी में ना बदल जाए इसलिए बहुत जरूरी है ऐसे लोग रहें ज्यादा सावधान, ताकि त्योहार को सुरक्षित तथा हेल्दी तरीके से मनाया जाए. विशेष तौर पर मधुमेह रोगियों के इस अवसर पर सेहत का ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होती है. आइए जानते हैं कि किस प्रकार से मधुमेह रोगी स्वस्थ व सुरक्षित दिवाली मना सकते हैं. How diabetics patient celebrate a healthy diwali . Health precautions in diwali . Diwali 2022 Dipawali 2022 . Diwali precautions.

  • India vs Pakistan : महामुकाबले में घट रहे हैं बारिश के आसार, जोश में टीम इंडिया

भारत पाकिस्तान मैच के पहले प्रैक्टिस सेशन व तैयारियों की बीसीसीआई ने तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें खिलाड़ी काफी जोश में दिख रहे हैं...

  • ISRO का सबसे भारी रॉकेट LVM3-M2 36 सैटेलाइट्स के साथ लॉन्च

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का सबसे भारी रॉकेट एलवीएम3-एम2 वनवेब इंडिया 1 को रविवार को यहां स्थित अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया और ब्रिटेन स्थित ग्राहक के लिए 36 ब्रॉडबैंड संचार उपग्रहों को निचली कक्षा (एलईओ) में स्थापित किया गया.

  • ATS ACTION: गैंगस्टर अमन के 81 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी, संपत्ति के कागजात और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद

झारखंड एटीएस ने गैंगस्टर अमन साव (Gangster Aman in Jharkhand) के 81 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान संपत्ति के कागजात और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किया है.

  • Software Engineer Gang Rape Jharkhand Update: जांच के लिए एसआईटी का गठन, टीम ने की छापेमारी

पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सामूहिक दुष्कर्म मामले में (Software Engineer Gang Rape Jharkhand Update) एसपी ने जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है. जांच के लिए गठित टीम ने शनिवार को घटनास्थल से सबूत जुटाए.

  • दीपावली में मिट्टी के दीये बनाने वाले कुम्हारों का छलका दर्द, सरकार से मदद की गुहार

कोडरमा: दीपावली आते ही मिट्टी के दीयों का कारोबार तेज हो जाता है. दीपावली पर मिट्टी के दीये की डिमांड जरूर रहती है लेकिन, आधुनिकता के युग में कुम्हारों को उसका पूरा लाभ नहीं मिल पाता है. इसको लेकर कुम्हारों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

  • जंगलों से घिरे झारखंड में बेहद खराब है हवा की सेहत, औसतन 4.4 साल कम हो रही लोगों की उम्र

जंगलों से घिरे झारखंड में हवा की सेहत खराब हो रही है. झारखंड में वायु प्रदूषण (Air pollution in Jharkhand) के कारण लोगों की उम्र औसतन 4.4 साल कम हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.