ETV Bharat / state

Top10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

Jharkhand Budget 2022: बजट में स्वास्थ्य के लिए 5,618 करोड़ का प्रावधान, ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन सेवा दिया जाएगा बढ़ावा, ग्रामीण विकास विभाग के लिए 8051.67 करोड़ का प्रस्ताव, गरीब परिवारों को एक रुपए किलो मिलेगा दाल, झारखंड बजट में शिक्षा के लिए 11 हजार 660 करोड़ का प्रावधान, छात्रों को गुरुजी क्रेडिट कार्ड देगी सरकार... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

top ten news of Jharkhand
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 3:02 PM IST

Updated : Mar 3, 2022, 3:09 PM IST

  • Jharkhand Budget 2022: बजट में स्वास्थ्य के लिए 5,618 करोड़ का प्रावधान, ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन सेवा दिया जाएगा बढ़ावा

रांची: झारखंड बजट 2022-23 में 2021-22 की तुलना में स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा एवं खाद्यान्न वितरण जैसे सामाजिक क्षेत्र पर बल दिया गया है. इसके तहत स्वास्थ्य में 27 प्रतिशत, पेयजल में 20 प्रतिशत, शिक्षा में 6.5 प्रतिशत और खाद्यान्न वितरण में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है. केवल स्वास्थ्य सेक्टर की बात करें तो इसके लिए 5,618 करोड़ का बजटीय प्रावधान किया गया गया है. इसके अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन सेवा पर भी जोर दिया गया है.

  • Jharkhand Budget 2022-23: ग्रामीण विकास विभाग के लिए 8051.67 करोड़ का प्रस्ताव, गरीब परिवारों को एक रुपए किलो मिलेगा दाल

रांची: झारखंड बजट 2022-23 में ग्रामीण विकास विभाग के लिए 8,051.67 करोड़ का प्रस्ताव रखा गया है. इसके अलावे कुपोषण की समस्या दूर करने के लिए दाल वितरण योजना का प्रस्ताव भी. जिसके तहत झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित परिवारों को प्रतिमाह ₹1 की दर से 1 किलोग्राम दाल दिया जाएगा.

  • Jharkhand Budget 2022-23: झारखंड बजट में शिक्षा के लिए 11 हजार 660 करोड़ का प्रावधान, छात्रों को गुरुजी क्रेडिट कार्ड देगी सरकार

रांची: वित्तिय वर्ष 2022-23 के झारखंड बजट में शिक्षा के क्षेत्र के लिए सरकार ने कई पहल किए हैं. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा शिक्षा के लिए 11,660 करोड़ का बजट में प्रावधान किया गया है. इसके अलावे सरकार ने पारा शिक्षकों के मानदेय में इजाफा करते हुए सहायक शिक्षक का दर्जा दिया है. गरीब छात्र छात्राओं के उच्च शिक्षा के लिए सरकार गुरुजी क्रेडिट कार्ड स्कीम लाएगी. साथ ही रिनपास की खाली जमीन पर मेडिको सिटी स्थापित करने का भी प्रस्ताव है. झारखंड में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा पर जोर देते हुए 33 नये डिग्री महिला कॉलेज में पदों क सृजन की तैयारी की जा रही है.

  • अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे विधायक, विपक्ष ने कहा- क्या लंदन की सरकार से है मांगें

रांची: झारखंड विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन है. सदन के बाहर सत्तापक्ष के विधायक अपने ही सरकार के खिलाफ 1932 के आधार पर स्थानीयता को परिभाषित करने और नियोजन नीति रद्द करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. जिसे लेकर विपक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के विधायक जो मांग कर रहे हैं, वह किनसे कर रहे हैं, लंदन की सरकार से, इंग्लैंड की सरकार से, अमेरिका की सरकार से या अपनी हेमंत सरकार से. विपक्ष ने कहा इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि सत्ता पक्ष विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. ये भले ही सत्ता पक्ष में हो लेकिन इसकी मानसिकता विपक्ष वाली है.

  • वित्त मंत्री ने राजभवन जाकर राज्यपाल को सौंपी बजट की कॉपी, कहा- लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा बजट

रांची: आज वित्त मंत्री वित्तिय वर्ष 2022-23 के लिए झारखंड सरकार का बजट पेश करेंगे. बजट पेश किए जाने से पहले वित्‍त मंत्री रामेश्‍वर उरांव राजभवन पहुंचे और राज्‍यपाल से शिष्‍टाचार मुलाकात की और उन्हें बजट की कॉपी सौंपी. उम्‍मीद जतायी जा रही है कि यह बजट आम लोगों की आशाओं पर खरा उतरेगा. अनुमान के मुताबिक एक लाख करोड़ रुपए तक का बजट पेश हो सकता है. कृषि क्षेत्र में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए ऑर्गेनिक फार्मिंग को सरकार बढ़ावा दे सकती है. अगले साल भी किसानों की ऋण माफी की योजना को जारी रख सकती है. राजभवन से निकलने के बाद वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि जन आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया गया है.

  • नक्सलियों के खिलाफ गुमला पुलिस की कार्रवाई, भारी मात्रा में बरामद की गई विस्फोटक सामग्री

गुमला पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने एक बार फिर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है. ये सामग्री पुलिस ने नक्सलियों ने गुरदरी के पहाड़ों में छिपा कर रखी थी.

  • स्कूल में परीक्षा को दौरान आया भूत! स्टूडेंट्स में मच गई भगदड़

धनबाद के अभय सुंदरी गर्ल्स स्कूल हीरापुर में छात्राएं परीक्षा के दौरान अचानक भूत-भूत का शोर मचाकर भागने लगी. बच्चे अपने-अपने क्लास रूम से निकलकर स्कूल प्रांगण में पहुंचे. घटना से सदमे से प्रभावित बच्चों को हॉस्पिटल भेजा गया है. वहीं स्कूल प्रबंधन इसे परीक्षा रोकने की साजिश बता रहा है.

  • जेएन टाटा ने दिया झारखंड को जमशेदपुर का तोहफा, जानें इसके गांव से शहर बनने तक की दास्तां

जमशेदपुर के संस्थापक जेएन टाटा की जयंती पर हर साल की तरह इस साल भी संस्थापक दिवस मनाई जा रही है. इस अवसर पर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. यह शहर सौ सालों से भी पुराना है, जिसे जमशेदजी नासरवानजी टाटा (जेएन टाटा) ने एक छोटे से गांव साकची से सुंदर शहर जमशेदपुर बनाया है.

  • आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट का फैसला- सीआरडीए एक्ट के तहत अमरावती होगी राजधानी

उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को सीआरडीए अधिनियम के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया. हाईकोर्ट ने निर्देश दिया कि विकास योजना को छह माह के भीतर पूरा किया जाए.

  • धनबाद में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से दो की मौत, एक गंभीर

धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र के कापासारा आउटसोर्सिंग में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है. बताया जा रहा मृतक के साथी शवों को लेकर फरार हो गए हैं. हालांकि पुलिस पूरी घटना से इनकार कर रही है.

  • Jharkhand Budget 2022: बजट में स्वास्थ्य के लिए 5,618 करोड़ का प्रावधान, ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन सेवा दिया जाएगा बढ़ावा

रांची: झारखंड बजट 2022-23 में 2021-22 की तुलना में स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा एवं खाद्यान्न वितरण जैसे सामाजिक क्षेत्र पर बल दिया गया है. इसके तहत स्वास्थ्य में 27 प्रतिशत, पेयजल में 20 प्रतिशत, शिक्षा में 6.5 प्रतिशत और खाद्यान्न वितरण में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है. केवल स्वास्थ्य सेक्टर की बात करें तो इसके लिए 5,618 करोड़ का बजटीय प्रावधान किया गया गया है. इसके अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन सेवा पर भी जोर दिया गया है.

  • Jharkhand Budget 2022-23: ग्रामीण विकास विभाग के लिए 8051.67 करोड़ का प्रस्ताव, गरीब परिवारों को एक रुपए किलो मिलेगा दाल

रांची: झारखंड बजट 2022-23 में ग्रामीण विकास विभाग के लिए 8,051.67 करोड़ का प्रस्ताव रखा गया है. इसके अलावे कुपोषण की समस्या दूर करने के लिए दाल वितरण योजना का प्रस्ताव भी. जिसके तहत झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित परिवारों को प्रतिमाह ₹1 की दर से 1 किलोग्राम दाल दिया जाएगा.

  • Jharkhand Budget 2022-23: झारखंड बजट में शिक्षा के लिए 11 हजार 660 करोड़ का प्रावधान, छात्रों को गुरुजी क्रेडिट कार्ड देगी सरकार

रांची: वित्तिय वर्ष 2022-23 के झारखंड बजट में शिक्षा के क्षेत्र के लिए सरकार ने कई पहल किए हैं. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा शिक्षा के लिए 11,660 करोड़ का बजट में प्रावधान किया गया है. इसके अलावे सरकार ने पारा शिक्षकों के मानदेय में इजाफा करते हुए सहायक शिक्षक का दर्जा दिया है. गरीब छात्र छात्राओं के उच्च शिक्षा के लिए सरकार गुरुजी क्रेडिट कार्ड स्कीम लाएगी. साथ ही रिनपास की खाली जमीन पर मेडिको सिटी स्थापित करने का भी प्रस्ताव है. झारखंड में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा पर जोर देते हुए 33 नये डिग्री महिला कॉलेज में पदों क सृजन की तैयारी की जा रही है.

  • अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे विधायक, विपक्ष ने कहा- क्या लंदन की सरकार से है मांगें

रांची: झारखंड विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन है. सदन के बाहर सत्तापक्ष के विधायक अपने ही सरकार के खिलाफ 1932 के आधार पर स्थानीयता को परिभाषित करने और नियोजन नीति रद्द करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. जिसे लेकर विपक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के विधायक जो मांग कर रहे हैं, वह किनसे कर रहे हैं, लंदन की सरकार से, इंग्लैंड की सरकार से, अमेरिका की सरकार से या अपनी हेमंत सरकार से. विपक्ष ने कहा इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि सत्ता पक्ष विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. ये भले ही सत्ता पक्ष में हो लेकिन इसकी मानसिकता विपक्ष वाली है.

  • वित्त मंत्री ने राजभवन जाकर राज्यपाल को सौंपी बजट की कॉपी, कहा- लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा बजट

रांची: आज वित्त मंत्री वित्तिय वर्ष 2022-23 के लिए झारखंड सरकार का बजट पेश करेंगे. बजट पेश किए जाने से पहले वित्‍त मंत्री रामेश्‍वर उरांव राजभवन पहुंचे और राज्‍यपाल से शिष्‍टाचार मुलाकात की और उन्हें बजट की कॉपी सौंपी. उम्‍मीद जतायी जा रही है कि यह बजट आम लोगों की आशाओं पर खरा उतरेगा. अनुमान के मुताबिक एक लाख करोड़ रुपए तक का बजट पेश हो सकता है. कृषि क्षेत्र में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए ऑर्गेनिक फार्मिंग को सरकार बढ़ावा दे सकती है. अगले साल भी किसानों की ऋण माफी की योजना को जारी रख सकती है. राजभवन से निकलने के बाद वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि जन आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया गया है.

  • नक्सलियों के खिलाफ गुमला पुलिस की कार्रवाई, भारी मात्रा में बरामद की गई विस्फोटक सामग्री

गुमला पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने एक बार फिर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है. ये सामग्री पुलिस ने नक्सलियों ने गुरदरी के पहाड़ों में छिपा कर रखी थी.

  • स्कूल में परीक्षा को दौरान आया भूत! स्टूडेंट्स में मच गई भगदड़

धनबाद के अभय सुंदरी गर्ल्स स्कूल हीरापुर में छात्राएं परीक्षा के दौरान अचानक भूत-भूत का शोर मचाकर भागने लगी. बच्चे अपने-अपने क्लास रूम से निकलकर स्कूल प्रांगण में पहुंचे. घटना से सदमे से प्रभावित बच्चों को हॉस्पिटल भेजा गया है. वहीं स्कूल प्रबंधन इसे परीक्षा रोकने की साजिश बता रहा है.

  • जेएन टाटा ने दिया झारखंड को जमशेदपुर का तोहफा, जानें इसके गांव से शहर बनने तक की दास्तां

जमशेदपुर के संस्थापक जेएन टाटा की जयंती पर हर साल की तरह इस साल भी संस्थापक दिवस मनाई जा रही है. इस अवसर पर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. यह शहर सौ सालों से भी पुराना है, जिसे जमशेदजी नासरवानजी टाटा (जेएन टाटा) ने एक छोटे से गांव साकची से सुंदर शहर जमशेदपुर बनाया है.

  • आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट का फैसला- सीआरडीए एक्ट के तहत अमरावती होगी राजधानी

उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को सीआरडीए अधिनियम के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया. हाईकोर्ट ने निर्देश दिया कि विकास योजना को छह माह के भीतर पूरा किया जाए.

  • धनबाद में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से दो की मौत, एक गंभीर

धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र के कापासारा आउटसोर्सिंग में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है. बताया जा रहा मृतक के साथी शवों को लेकर फरार हो गए हैं. हालांकि पुलिस पूरी घटना से इनकार कर रही है.

Last Updated : Mar 3, 2022, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.