ETV Bharat / state

Top10@11AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Naxalite in Jharkhand

कोरोना: 12 से 14 साल तक के बच्चों के टीकाकरण पर अभी फैसला नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय, Corona: देश में 230 दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक उपचाराधीन मरीज, 'मोदी को मार सकता हूं, गाली दे सकता हूं ' पर बवाल हुआ तो नाना पटोले ने दी सफाई, 'मोदी को मार सकता हूं, गाली दे सकता हूं ' पर बवाल हुआ तो नाना पटोले ने दी सफाई... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@11AM.

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 11:18 AM IST

  • कोरोना: 12 से 14 साल तक के बच्चों के टीकाकरण पर अभी फैसला नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि 12 से 14 साल तक के बच्चों के टीकाकरण पर अभी निर्णय नहीं हुआ है.

  • Corona: देश में 230 दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक उपचाराधीन मरीज

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,38,018 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,76,18,271 हो गई. संक्रमण के कुल मामलों में कोरोना वायरस के 'ओमीक्रोन' स्वरूप के 8,891 मामले भी शामिल हैं.

  • 'मोदी को मार सकता हूं, गाली दे सकता हूं ' पर बवाल हुआ तो नाना पटोले ने दी सफाई

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने अपने उस विवादास्पद बयान पर सफाई दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अपने ' मैं मोदी को मार सकता हूं और उसे गाली भी दे सकता हूं.' उनका कहना है कि वह पीएम मोदी नहीं बल्कि एक लोकल गुंडे के बारे में बात कर रहे थे.

  • रांचे के रास्ते बिहार में नशे का खेल, पुलिस ने बरामद किया दो क्विंटल गांजा

रांची पुलिस ने बिहार के एक व्यक्ति से दो क्विंटल गांजा बरामद किया है. पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है, जबकि उसके दो साथी भागने में सफल रहे.

  • Naxalite in Jharkhand: पीएलएफआई के सहयोगी पुलिस रिमांड पर, तीन दिनों तक होगी पूछताछ

रांची पुलिस रिमांड पर लेकर निवेश से कर पूछताछ में जुट गई है. पुलिस के पूछताछ में निवेश ने कई खुलासे किये हैं. निवेश ने पुलिस को बताया है कि लेवी के पैसे को होटल और जमीन कारोबार में इनवेस्ट करते थे. इसके साथ ही पीएलएफआई संगठन को हथियार सप्लाई करता था.

  • ओडिशा के कमलकांत नायक ने बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड, 24 घंटे में व्हीलचेयर से नापी 215.5 किलोमीटर की दूरी

ओडिशा के पैरा एथलीट कमलकांत नायक ने मैन्युअल व्हीलचेयर के जरिये 24 घंटे में 215.5 किलोमीटर की दूरी तय कर नया वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया है. वैसे तो कमलकांत ने पहले भी कई रेकॉर्ड बनाए हैं, मगर 24 घंटे तक लगातार व्हीलचेयर चलाकर उन्होंने बता दिया कि शारीरिक अक्षमता लक्ष्य हासिल करने में रोड़ा नहीं बन सकती है.

  • कथक नर्तक पंडित बिरजू महाराज का निधन, 83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

प्रसिद्ध कथक नर्तक पंडित बिरजू महाराज (Birju Maharaj) का निधन हो गया. वे 83 साल के थे. उनके परिवार के लोगों ने यह जानकारी दी. बिरजू महाराज का असली नाम बृजमोहन मिश्रा था. उनका जन्म 4 फरवरी 1938 को लखनऊ में हुआ था.

  • वैक्सीनेशन का एक साल पूरा, डाक टिकट जारी करेगा केंद्र

कोविड-19 के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान ने रविवार को एक साल पूरा कर लिया (on completion of 1 year of covid vaccination ). इस पूरे एक साल के दौरान टीके की करीब 156.76 करोड़ खुराकें दी गईं. केंद्र टीकाकरण अभियान का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में रविवार दोपहर को एक डाक टिकट जारी करेगा (Center will issue postage stamp).

  • Jharkhand Corona Updates: 16 जनवरी को झारखंड में कोरोना के मिले 2776 नए मामले, 4 की मौत

झारखंड में कोरोना की रफ्तार थोड़ी घटी है. रविवार को झारखंड में कोरोना के 2776 नए मरीज मिले हैं. वहीं रविवार को 4 लोगों की मौत हुई है.

  • किसी व्यक्ति का उसकी मर्जी के बिना टीकाकरण नहीं कराया जा सकता: केंद्र ने न्यायालय से कहा

केंद्र ने उच्चतम न्यायालय से कहा (Center to sc) है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-19 टीकाकरण दिशानिर्देशों में किसी व्यक्ति की सहमति के बिना उसका जबरन टीकाकरण कराने की बात नहीं की गई है (A person cannot be vaccinated without his consent).

  • कोरोना: 12 से 14 साल तक के बच्चों के टीकाकरण पर अभी फैसला नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि 12 से 14 साल तक के बच्चों के टीकाकरण पर अभी निर्णय नहीं हुआ है.

  • Corona: देश में 230 दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक उपचाराधीन मरीज

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,38,018 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,76,18,271 हो गई. संक्रमण के कुल मामलों में कोरोना वायरस के 'ओमीक्रोन' स्वरूप के 8,891 मामले भी शामिल हैं.

  • 'मोदी को मार सकता हूं, गाली दे सकता हूं ' पर बवाल हुआ तो नाना पटोले ने दी सफाई

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने अपने उस विवादास्पद बयान पर सफाई दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अपने ' मैं मोदी को मार सकता हूं और उसे गाली भी दे सकता हूं.' उनका कहना है कि वह पीएम मोदी नहीं बल्कि एक लोकल गुंडे के बारे में बात कर रहे थे.

  • रांचे के रास्ते बिहार में नशे का खेल, पुलिस ने बरामद किया दो क्विंटल गांजा

रांची पुलिस ने बिहार के एक व्यक्ति से दो क्विंटल गांजा बरामद किया है. पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है, जबकि उसके दो साथी भागने में सफल रहे.

  • Naxalite in Jharkhand: पीएलएफआई के सहयोगी पुलिस रिमांड पर, तीन दिनों तक होगी पूछताछ

रांची पुलिस रिमांड पर लेकर निवेश से कर पूछताछ में जुट गई है. पुलिस के पूछताछ में निवेश ने कई खुलासे किये हैं. निवेश ने पुलिस को बताया है कि लेवी के पैसे को होटल और जमीन कारोबार में इनवेस्ट करते थे. इसके साथ ही पीएलएफआई संगठन को हथियार सप्लाई करता था.

  • ओडिशा के कमलकांत नायक ने बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड, 24 घंटे में व्हीलचेयर से नापी 215.5 किलोमीटर की दूरी

ओडिशा के पैरा एथलीट कमलकांत नायक ने मैन्युअल व्हीलचेयर के जरिये 24 घंटे में 215.5 किलोमीटर की दूरी तय कर नया वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया है. वैसे तो कमलकांत ने पहले भी कई रेकॉर्ड बनाए हैं, मगर 24 घंटे तक लगातार व्हीलचेयर चलाकर उन्होंने बता दिया कि शारीरिक अक्षमता लक्ष्य हासिल करने में रोड़ा नहीं बन सकती है.

  • कथक नर्तक पंडित बिरजू महाराज का निधन, 83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

प्रसिद्ध कथक नर्तक पंडित बिरजू महाराज (Birju Maharaj) का निधन हो गया. वे 83 साल के थे. उनके परिवार के लोगों ने यह जानकारी दी. बिरजू महाराज का असली नाम बृजमोहन मिश्रा था. उनका जन्म 4 फरवरी 1938 को लखनऊ में हुआ था.

  • वैक्सीनेशन का एक साल पूरा, डाक टिकट जारी करेगा केंद्र

कोविड-19 के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान ने रविवार को एक साल पूरा कर लिया (on completion of 1 year of covid vaccination ). इस पूरे एक साल के दौरान टीके की करीब 156.76 करोड़ खुराकें दी गईं. केंद्र टीकाकरण अभियान का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में रविवार दोपहर को एक डाक टिकट जारी करेगा (Center will issue postage stamp).

  • Jharkhand Corona Updates: 16 जनवरी को झारखंड में कोरोना के मिले 2776 नए मामले, 4 की मौत

झारखंड में कोरोना की रफ्तार थोड़ी घटी है. रविवार को झारखंड में कोरोना के 2776 नए मरीज मिले हैं. वहीं रविवार को 4 लोगों की मौत हुई है.

  • किसी व्यक्ति का उसकी मर्जी के बिना टीकाकरण नहीं कराया जा सकता: केंद्र ने न्यायालय से कहा

केंद्र ने उच्चतम न्यायालय से कहा (Center to sc) है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-19 टीकाकरण दिशानिर्देशों में किसी व्यक्ति की सहमति के बिना उसका जबरन टीकाकरण कराने की बात नहीं की गई है (A person cannot be vaccinated without his consent).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.