ETV Bharat / state

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - टॉप 10 न्यूज

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... सरकार आपके द्वार अभियान-ईटीवी भारत की खबर का असर, दिव्यांग श्रवण और अमृत का सपना हुआ पूरा, CM Hemant soren Latehar visit: लातेहार में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, अंडे की सरकारी खरीद महिला उद्यमियों से करने का ऐलान, CBI की विशेष अदालत में चारा घोटाला से जुड़े मामले की सुनवाई, लालू प्रसाद यादव ने रखा पक्ष, JPSC Controversies: छात्रों ने भी दी सीएम आवास घेरने की धमकी, शीतकालीन सत्र में बीजेपी भी उठाएगी जेपीएससी मामला, Fake Medicines Stolen: सैंपल जांच से पहले चोरी हो गयीं नकली दवाइयां, पड़ताल में जुटे सिटी डीएसपी... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM

top ten news of Jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 7:00 PM IST

  • सरकार आपके द्वार अभियान-ईटीवी भारत की खबर का असर, दिव्यांग श्रवण और अमृत का सपना हुआ पूरा

रांची में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. 27 नवंबर को ईटीवी भारत पर रांची के दिव्यांग श्रवण शर्मा और अमृत बहादुर की लाचारी की खबर दिखायी गई, जिसके बाद प्रशासनिक अमला खुद दिव्यांगों के घर पहुंच गया और उन्हें Universal Pension Scheme का लाभ दिया.

  • CM Hemant soren Latehar visit: लातेहार में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, अंडे की सरकारी खरीद महिला उद्यमियों से करने का ऐलान

सीएम हेमंत सोरेन लातेहार दौरे पर सोमवार को कोने गांव पहुंचे. लातेहार दौरे पर कोने गांव में मुख्यमंत्री ने आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत की. लातेहार में हेमंत सोरेन ने अंडे की सरकारी खरीद महिला उद्यमियों से ही करने का ऐलान किया. साथ ही महिलाओं को अन्य कुटीर उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरित किया.

  • पूर्व मंत्री योगेंद्र साव बरी, SC-ST एक्ट के तहत चल रहा था मामला

पूर्व मंत्री योगेंद्र साव एससी-एसटी से जुड़े एक मामले में बरी हो गए हैं. सबूतों के अभाव में उन्हें बरी किया गया है.

  • CBI की विशेष अदालत में चारा घोटाला से जुड़े मामले की सुनवाई, लालू प्रसाद यादव ने रखा पक्ष

चारा घोटाला से जुड़े डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सुनवाई हुई. CBI की विशेष अदालत में हुई सुनवाई में लालू प्रसाद यादव की ओर से वकील ने पक्ष रखा. चारा घोटाला से जुड़ा यह सबसे बड़ा मामला है.

  • Farm Laws Repeal: कृषि कानून वापस लेने पर भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, कहा- सरकार ने दिखाया बड्डप्पन

तीनों कृषि कानून को केंद्र सरकार ने वापस ले लिया है. सोमवार को राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष के भारी विरोध के बाद कृषि कानून निरस्त करने संबंधित विधेयक पास हो गया है. जिसका भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने स्वागत किया है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है.

  • Rajya Sabha Suspension : कांग्रेस के 6 सांसदों समेत 12 राज्य सभा सदस्य निलंबित

संसद के मानसून सत्र (parliament monsoon session) का आज पहला दिन हंगामेदार रहा. राज्य सभा से कई सांसदों को आज शीतकालीन सत्र से निलंबित (rajya sabha members suspended) कर दिया गया. संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी (Prahlad Joshi Rajya Sabha MP Suspension) ने उपद्रव के आरोपी सांसदों के निलंबन के लिए प्रस्ताव रखा. जिसके बाद उपसभापति हरिवंश ने 12 सांसदों के निलंबन की घोषणा की. बता दें कि इन सांसदों पर राज्य सभा के 254वें सत्र (Parliament Monsoon Session) के दौरान अशोभनीय आचरण, उपद्रव और संसदीय नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगे हैं.

  • JPSC Controversies: छात्रों ने भी दी सीएम आवास घेरने की धमकी, शीतकालीन सत्र में बीजेपी भी उठाएगी जेपीएससी मामला

झारखंड में जेपीएससी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जेपीएससी की सातवीं से दशवीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद छात्र लगातार आंदोलत कर रहे हैं. वहीं बीजेपी इस मामले को झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उठाने की तैयारी में है. जबकि सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब देने की तैयारी में जुटी है.

  • किसानों का 80 लाख क्विंटल धान अधिप्राप्ति करेगी झारखंड सरकार, जनता के सभी वादों को करेंगे पूरा- कृषि मंत्री

झारखंड में धान की बंपर फसल को देखते हुए सरकार ने 80 लाख क्विंटल धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य रखा है. जबकि पिछले साल 60 लाख क्विंटल धान अधिप्राप्ति करने का लक्ष्य रखा गया था. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि पिछली सरकार की सभी योजनाएं सिर्फ कागजों पर सिमित रहा. लेकिन वर्तमान सरकार ने जनता से जो वादे किए हैं उसे पूरा किया जाएगा.

  • सिमडेगा में डूबने से मौतः कांसजोर जलाशय में हादसा, दो युवकों के शव बरामद

सिमडेगा के कांसजोर जलाशय में हादसा हो गया है. यहां डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है. दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं.

  • Fake Medicines Stolen: सैंपल जांच से पहले चोरी हो गयीं नकली दवाइयां, पड़ताल में जुटे सिटी डीएसपी

रांची में नकली दवाइयां की सैंपल जांच से पहले चोरी हो गयी. Drug and Food Control Office से चोर सारी Fake Medicines ले गए और कई अहम दस्तावेजों को भी नष्ट करने की कोशिश की. Fake Medicines Stolen मामले की पड़ताल करने सिटी डीएसपी पहुंचे हैं.

  • सरकार आपके द्वार अभियान-ईटीवी भारत की खबर का असर, दिव्यांग श्रवण और अमृत का सपना हुआ पूरा

रांची में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. 27 नवंबर को ईटीवी भारत पर रांची के दिव्यांग श्रवण शर्मा और अमृत बहादुर की लाचारी की खबर दिखायी गई, जिसके बाद प्रशासनिक अमला खुद दिव्यांगों के घर पहुंच गया और उन्हें Universal Pension Scheme का लाभ दिया.

  • CM Hemant soren Latehar visit: लातेहार में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, अंडे की सरकारी खरीद महिला उद्यमियों से करने का ऐलान

सीएम हेमंत सोरेन लातेहार दौरे पर सोमवार को कोने गांव पहुंचे. लातेहार दौरे पर कोने गांव में मुख्यमंत्री ने आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत की. लातेहार में हेमंत सोरेन ने अंडे की सरकारी खरीद महिला उद्यमियों से ही करने का ऐलान किया. साथ ही महिलाओं को अन्य कुटीर उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरित किया.

  • पूर्व मंत्री योगेंद्र साव बरी, SC-ST एक्ट के तहत चल रहा था मामला

पूर्व मंत्री योगेंद्र साव एससी-एसटी से जुड़े एक मामले में बरी हो गए हैं. सबूतों के अभाव में उन्हें बरी किया गया है.

  • CBI की विशेष अदालत में चारा घोटाला से जुड़े मामले की सुनवाई, लालू प्रसाद यादव ने रखा पक्ष

चारा घोटाला से जुड़े डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सुनवाई हुई. CBI की विशेष अदालत में हुई सुनवाई में लालू प्रसाद यादव की ओर से वकील ने पक्ष रखा. चारा घोटाला से जुड़ा यह सबसे बड़ा मामला है.

  • Farm Laws Repeal: कृषि कानून वापस लेने पर भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, कहा- सरकार ने दिखाया बड्डप्पन

तीनों कृषि कानून को केंद्र सरकार ने वापस ले लिया है. सोमवार को राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष के भारी विरोध के बाद कृषि कानून निरस्त करने संबंधित विधेयक पास हो गया है. जिसका भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने स्वागत किया है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है.

  • Rajya Sabha Suspension : कांग्रेस के 6 सांसदों समेत 12 राज्य सभा सदस्य निलंबित

संसद के मानसून सत्र (parliament monsoon session) का आज पहला दिन हंगामेदार रहा. राज्य सभा से कई सांसदों को आज शीतकालीन सत्र से निलंबित (rajya sabha members suspended) कर दिया गया. संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी (Prahlad Joshi Rajya Sabha MP Suspension) ने उपद्रव के आरोपी सांसदों के निलंबन के लिए प्रस्ताव रखा. जिसके बाद उपसभापति हरिवंश ने 12 सांसदों के निलंबन की घोषणा की. बता दें कि इन सांसदों पर राज्य सभा के 254वें सत्र (Parliament Monsoon Session) के दौरान अशोभनीय आचरण, उपद्रव और संसदीय नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगे हैं.

  • JPSC Controversies: छात्रों ने भी दी सीएम आवास घेरने की धमकी, शीतकालीन सत्र में बीजेपी भी उठाएगी जेपीएससी मामला

झारखंड में जेपीएससी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जेपीएससी की सातवीं से दशवीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद छात्र लगातार आंदोलत कर रहे हैं. वहीं बीजेपी इस मामले को झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उठाने की तैयारी में है. जबकि सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब देने की तैयारी में जुटी है.

  • किसानों का 80 लाख क्विंटल धान अधिप्राप्ति करेगी झारखंड सरकार, जनता के सभी वादों को करेंगे पूरा- कृषि मंत्री

झारखंड में धान की बंपर फसल को देखते हुए सरकार ने 80 लाख क्विंटल धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य रखा है. जबकि पिछले साल 60 लाख क्विंटल धान अधिप्राप्ति करने का लक्ष्य रखा गया था. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि पिछली सरकार की सभी योजनाएं सिर्फ कागजों पर सिमित रहा. लेकिन वर्तमान सरकार ने जनता से जो वादे किए हैं उसे पूरा किया जाएगा.

  • सिमडेगा में डूबने से मौतः कांसजोर जलाशय में हादसा, दो युवकों के शव बरामद

सिमडेगा के कांसजोर जलाशय में हादसा हो गया है. यहां डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है. दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं.

  • Fake Medicines Stolen: सैंपल जांच से पहले चोरी हो गयीं नकली दवाइयां, पड़ताल में जुटे सिटी डीएसपी

रांची में नकली दवाइयां की सैंपल जांच से पहले चोरी हो गयी. Drug and Food Control Office से चोर सारी Fake Medicines ले गए और कई अहम दस्तावेजों को भी नष्ट करने की कोशिश की. Fake Medicines Stolen मामले की पड़ताल करने सिटी डीएसपी पहुंचे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.