ETV Bharat / state

Top@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - टॉर टेन न्यूज

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... रांची के हरमू इलाके में ईडी का छापा, वसुंधरा अपार्टमेंट का गेट बंद, आदिवासी संगठनों ने एकलव्य आवासीय विद्यालय की चारदीवारी को गिराया, तीन पानी टैंकर में भी लगाई आग, उत्कृष्ठ विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी की घोषणा, शहीद के बच्चों को इंजीनियरिंग तक मुफ्त पढ़ाई की करेंगे व्यवस्था, CPI-Maoists Band: हाई अलर्ट पर रेलवे, ट्रेनों की रफ्तार को किया गया कम, इंजीनियर पान वालाः सौ तरह के पान का जायका, कभी चखा है ₹2100 का पान... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@5PM

top-ten-news-of-jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 4:59 PM IST

  • रांची के हरमू इलाके में ईडी का छापा, वसुंधरा अपार्टमेंट का गेट बंद

रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित वसुंधरा अपार्टमेंट के एक फ्लैट और अरगोड़ा थाने से महज कुछ दूरी पर एक दफ्तर में ईडी ने छापा मारा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संजय तिवारी नाम के शख्स के ठिकानों पर छापा पड़ा है. वसुंधरा अपार्टमेंट के मेन गेट को बंद कर दिया गया है और वहां पुलिस बल तैनात है. अभी तक आधिकारिक रूप से छापेमारी के कारणों की जानकारी नहीं दी गई है.

  • आदिवासी संगठनों ने एकलव्य आवासीय विद्यालय की चारदीवारी को गिराया, तीन पानी टैंकर में भी लगाई आग

रांची के सिलागांई गांव में एकलव्य आवासीय विद्यालय के निर्मानाधीन चारदीवारी को विभिन्न आदिवासी संगठनों ने गिरा दिया. आदिवासी संगठन अमर शहीद वीर बुधु भगत के स्मारक स्थल पर विद्यालय निर्माण का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन के सामने इस घटना को अंजाम दिया.

  • आदिवासियों के साथ पुलिस की नोकझोंक, कहा- ढहा देंगे निर्माणाधीन एकलव्य आवासीय विद्यालय

रांची में कांग्रेस दफ्तर का घेराव करने निकले आदिवासियों के साथ पुलिस की नोकझोंक हुई. केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि जिस तरह राम मंदिर का निर्माण कराया गया, वैसे ही निर्माणाधीन एकलव्य आवासीय विद्यालय ढहाकर अमर शहीद वीर बुधु भगत के स्थल को सुरक्षित किया जाएगा.

  • एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रशांत बोस होटवार जेल शिफ्ट, सरायकेला से रांची लाया गया नक्सली

एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रशांत बोस को होटवार जेल शिफ्ट किया गया है. प्रशांत बोस के साथ कई दूसरे नक्सलियों को भी होटवार जेल भेजा गया है.

  • 2024 तक कुपोषण मुक्त भारत बनाना पीएम मोदी का सपना, रांची में खुलेगा FCI का क्षेत्रीय कार्यालय: अश्विनि चौबे

फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के झारखंड इकाई की ओर से आरयू में आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मनाया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनि चौबे भी ऑनलाइन शामिल हुए और संबोधित किया. अश्विनि चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि जल्द ही जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर फोर्टिफाइड चावल दिया जाएगा. वहीं रांची में जल्द FCI का क्षेत्रीय कार्यालय खोला जाएगा.

  • उत्कृष्ठ विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी की घोषणा, शहीद के बच्चों को इंजीनियरिंग तक मुफ्त पढ़ाई की करेंगे व्यवस्था

झारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस(Foundation day of Jharkhand Legislative Assembly) पर बीजेपी विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी को उत्कृष्ट विधायक का सम्मान मिला है. सम्मानित होने के बाद विधायक ने कहा कि शहीदों के बच्चे को इंजीनियरिंग तक मुफ्त पढ़ाई की व्यवस्था करेंगे.

  • CPI-Maoists Band: हाई अलर्ट पर रेलवे, ट्रेनों की रफ्तार को किया गया कम

पलामू में भाकपा माओवादियों के बंद को लेकर रेलवे हाई अलर्ट पर है. सीआईसी सेक्शन की ओर से जारी अलर्ट के तहत यहां से गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार को कम किया गया है.

  • Ruckus in RU: आरयू में छात्र संगठनों का हंगामा, मुख्य गेट पर जड़ा ताला

आरयू में छात्र संगठनों का हंगामा (Ruckus in RU) एक बार फिर देखने को मिला. रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) के छात्रों ने मेन गेट में ताला लगा दिया और जमकर हंगामा किया.

  • धनबाद के होटल में गंदा काम, दो युवक-युवती और होटल संचालक से पूछताछ

धनबाद में सेक्स रैकेट (sex racket ) चलाए जाने की खबर पर पुलिस ने पुराना बाजार के होटल में छापेमारी की. इस दौरान होटल से दो युवकों और एक युवती को गिरफ्तार किया. पुलिस होटल संचालक समेत सभी से पूछताछ कर रही है.

  • इंजीनियर पान वालाः सौ तरह के पान का जायका, कभी चखा है ₹2100 का पान

पान की दुकान देशभर में हर एक चौक चौराहे पर नजर आती है लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई कंप्यूटर इंजीनियर पान की दुकान खोले. जी हां, हजारीबाग के देवांगना चौक के पास एक इंजीनियर की पान की दुकान है. इस दुकान की क्या खासियत है और एक कंप्यूटर इंजीनियर को हजारीबाग में पान की दुकान क्यों खोलनी पड़ी... ये जानने के लिए आगे पढ़ें.

  • रांची के हरमू इलाके में ईडी का छापा, वसुंधरा अपार्टमेंट का गेट बंद

रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित वसुंधरा अपार्टमेंट के एक फ्लैट और अरगोड़ा थाने से महज कुछ दूरी पर एक दफ्तर में ईडी ने छापा मारा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संजय तिवारी नाम के शख्स के ठिकानों पर छापा पड़ा है. वसुंधरा अपार्टमेंट के मेन गेट को बंद कर दिया गया है और वहां पुलिस बल तैनात है. अभी तक आधिकारिक रूप से छापेमारी के कारणों की जानकारी नहीं दी गई है.

  • आदिवासी संगठनों ने एकलव्य आवासीय विद्यालय की चारदीवारी को गिराया, तीन पानी टैंकर में भी लगाई आग

रांची के सिलागांई गांव में एकलव्य आवासीय विद्यालय के निर्मानाधीन चारदीवारी को विभिन्न आदिवासी संगठनों ने गिरा दिया. आदिवासी संगठन अमर शहीद वीर बुधु भगत के स्मारक स्थल पर विद्यालय निर्माण का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन के सामने इस घटना को अंजाम दिया.

  • आदिवासियों के साथ पुलिस की नोकझोंक, कहा- ढहा देंगे निर्माणाधीन एकलव्य आवासीय विद्यालय

रांची में कांग्रेस दफ्तर का घेराव करने निकले आदिवासियों के साथ पुलिस की नोकझोंक हुई. केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि जिस तरह राम मंदिर का निर्माण कराया गया, वैसे ही निर्माणाधीन एकलव्य आवासीय विद्यालय ढहाकर अमर शहीद वीर बुधु भगत के स्थल को सुरक्षित किया जाएगा.

  • एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रशांत बोस होटवार जेल शिफ्ट, सरायकेला से रांची लाया गया नक्सली

एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रशांत बोस को होटवार जेल शिफ्ट किया गया है. प्रशांत बोस के साथ कई दूसरे नक्सलियों को भी होटवार जेल भेजा गया है.

  • 2024 तक कुपोषण मुक्त भारत बनाना पीएम मोदी का सपना, रांची में खुलेगा FCI का क्षेत्रीय कार्यालय: अश्विनि चौबे

फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के झारखंड इकाई की ओर से आरयू में आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मनाया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनि चौबे भी ऑनलाइन शामिल हुए और संबोधित किया. अश्विनि चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि जल्द ही जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर फोर्टिफाइड चावल दिया जाएगा. वहीं रांची में जल्द FCI का क्षेत्रीय कार्यालय खोला जाएगा.

  • उत्कृष्ठ विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी की घोषणा, शहीद के बच्चों को इंजीनियरिंग तक मुफ्त पढ़ाई की करेंगे व्यवस्था

झारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस(Foundation day of Jharkhand Legislative Assembly) पर बीजेपी विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी को उत्कृष्ट विधायक का सम्मान मिला है. सम्मानित होने के बाद विधायक ने कहा कि शहीदों के बच्चे को इंजीनियरिंग तक मुफ्त पढ़ाई की व्यवस्था करेंगे.

  • CPI-Maoists Band: हाई अलर्ट पर रेलवे, ट्रेनों की रफ्तार को किया गया कम

पलामू में भाकपा माओवादियों के बंद को लेकर रेलवे हाई अलर्ट पर है. सीआईसी सेक्शन की ओर से जारी अलर्ट के तहत यहां से गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार को कम किया गया है.

  • Ruckus in RU: आरयू में छात्र संगठनों का हंगामा, मुख्य गेट पर जड़ा ताला

आरयू में छात्र संगठनों का हंगामा (Ruckus in RU) एक बार फिर देखने को मिला. रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) के छात्रों ने मेन गेट में ताला लगा दिया और जमकर हंगामा किया.

  • धनबाद के होटल में गंदा काम, दो युवक-युवती और होटल संचालक से पूछताछ

धनबाद में सेक्स रैकेट (sex racket ) चलाए जाने की खबर पर पुलिस ने पुराना बाजार के होटल में छापेमारी की. इस दौरान होटल से दो युवकों और एक युवती को गिरफ्तार किया. पुलिस होटल संचालक समेत सभी से पूछताछ कर रही है.

  • इंजीनियर पान वालाः सौ तरह के पान का जायका, कभी चखा है ₹2100 का पान

पान की दुकान देशभर में हर एक चौक चौराहे पर नजर आती है लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई कंप्यूटर इंजीनियर पान की दुकान खोले. जी हां, हजारीबाग के देवांगना चौक के पास एक इंजीनियर की पान की दुकान है. इस दुकान की क्या खासियत है और एक कंप्यूटर इंजीनियर को हजारीबाग में पान की दुकान क्यों खोलनी पड़ी... ये जानने के लिए आगे पढ़ें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.