ETV Bharat / state

Top10@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Ranchi news

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें... स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर खुफिया विभाग का अलर्ट, रेलवे स्टेशनों पर RPF की पैनी नजर.. सावधानः झारखंड में इन स्थानों पर है सुरक्षाबलों के लिए खतरा, किया गया आगाह... 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश को करेंगे संबोधित, स्वतंत्रता दिवस पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस पहुंचे दुमका, स्वतंत्रता दिवस पर फहराएंगे तिरंगा... बाइक चोर पर फूटा भीड़ का गुस्सा, जंजीर से बंधी टायर की अनदेखी से पकड़ा गया युवक... ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM

top-ten-news-of-jharkhand
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 5:00 PM IST

  • स्कूल खुलने के बाद बच्चे होने लगे संक्रमित, मारवाड़ी स्कूल के बच्चों को किया गया होम आइसोलेट

झारखंड में एक हफ्ते पहले से स्कूलों में कुछ शर्तों के साथ फिजिकल क्लासेज शुरू कर दिए गए. अब स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित होने लगे हैं. शुक्रवार को रांची के मारवाड़ी स्कूल के तीन बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसके बाद स्कूल के सभी बच्चों को होम आइसोलेशन का निर्देश दिया गया है.

  • स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर खुफिया विभाग का अलर्ट, रेलवे स्टेशनों पर RPF की पैनी नजर

स्वतंत्रता दिवस को लेकर केंद्रीय स्तर पर अलर्ट जारी किया गया है. इसी कड़ी में रांची रेल मंडल में भी विशेष सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. मंडल के तमाम रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

  • सावधानः झारखंड में इन स्थानों पर है सुरक्षाबलों के लिए खतरा, किया गया आगाह

झारखंड के नक्सल प्रभावित जिलों के संवेदनशील इलाकों को चिन्हित किया गया है, ताकि सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन के दौरान सतर्क होकर कार्रवाई करें. स्पेशल ब्रांच (Special Branch) के अधिकारी ने बताया की संवेदनशील इलाकों की जानकारी संबंधित जिले के एसपी को दे दी गई है.

  • झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस पहुंचे दुमका, स्वतंत्रता दिवस पर फहराएंगे तिरंगा

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस से दुमका पहुंच चुके हैं. रेलवे स्टेशन पर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. राज्यपाल को स्टेशन पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

  • 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश को करेंगे संबोधित

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

  • 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाएगा देश: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने लिखा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता. नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी.

  • रूपा तिर्की मौत मामलाः पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता के दावे पर चढ़ा 'अदालत का पारा', जानें क्यों कहा-जब आरोप लग ही गया...

साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत मामले की सीबीआई जांच (CBI investigation) की मांग को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता ने कहा कि याचिकाकर्ता के अधिवक्ता को पता है कि सीबीआई को केस जा रहा है. इस स्थिति मे केस को दूसरे बेंच में ट्रांसफर किया जाए.

  • बाइक चोर पर फूटा भीड़ का गुस्सा, जंजीर से बंधी टायर की अनदेखी से पकड़ा गया युवक

धनबाद में लोगों ने एक बाइक चोर को जमकर पीटा. सदर थाना इलाके में युवक बाइक चोरी करता हुआ रंगेहाथ पकड़ा गया. जिसे आसपास के लोगों ने रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई कर दी. फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

  • प्यार में धोखा खाई युवती ने नदी में लगाई छलांग, दूसरे युवक ने बचाई जान

धनबाद में एक युवती ने प्यार में धोखा खाने के बाद आत्महत्या करने की कोशिश की. दरअसल, युवती ने एक तालाब में कूद गई. जिसके बाद एक युवक ने उस डूबती युवती को कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया.

  • लालू यादव भी डॉ. उमेश प्रसाद पर करते थे भरोसा, निधन से पूरा परिवार मर्माहत

रिम्स के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. उमेश प्रसाद का शनिवार सुबह उनके आवास पर ही निधन हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थे. उमेश प्रसाद रिम्स के वरिष्ठ चिकित्सक थे. हाल ही में उन्हें मेडिसिन विभाग का विभागाध्यक्ष बनाया गया था.

  • स्कूल खुलने के बाद बच्चे होने लगे संक्रमित, मारवाड़ी स्कूल के बच्चों को किया गया होम आइसोलेट

झारखंड में एक हफ्ते पहले से स्कूलों में कुछ शर्तों के साथ फिजिकल क्लासेज शुरू कर दिए गए. अब स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित होने लगे हैं. शुक्रवार को रांची के मारवाड़ी स्कूल के तीन बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसके बाद स्कूल के सभी बच्चों को होम आइसोलेशन का निर्देश दिया गया है.

  • स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर खुफिया विभाग का अलर्ट, रेलवे स्टेशनों पर RPF की पैनी नजर

स्वतंत्रता दिवस को लेकर केंद्रीय स्तर पर अलर्ट जारी किया गया है. इसी कड़ी में रांची रेल मंडल में भी विशेष सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. मंडल के तमाम रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

  • सावधानः झारखंड में इन स्थानों पर है सुरक्षाबलों के लिए खतरा, किया गया आगाह

झारखंड के नक्सल प्रभावित जिलों के संवेदनशील इलाकों को चिन्हित किया गया है, ताकि सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन के दौरान सतर्क होकर कार्रवाई करें. स्पेशल ब्रांच (Special Branch) के अधिकारी ने बताया की संवेदनशील इलाकों की जानकारी संबंधित जिले के एसपी को दे दी गई है.

  • झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस पहुंचे दुमका, स्वतंत्रता दिवस पर फहराएंगे तिरंगा

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस से दुमका पहुंच चुके हैं. रेलवे स्टेशन पर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. राज्यपाल को स्टेशन पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

  • 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश को करेंगे संबोधित

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

  • 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाएगा देश: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने लिखा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता. नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी.

  • रूपा तिर्की मौत मामलाः पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता के दावे पर चढ़ा 'अदालत का पारा', जानें क्यों कहा-जब आरोप लग ही गया...

साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत मामले की सीबीआई जांच (CBI investigation) की मांग को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता ने कहा कि याचिकाकर्ता के अधिवक्ता को पता है कि सीबीआई को केस जा रहा है. इस स्थिति मे केस को दूसरे बेंच में ट्रांसफर किया जाए.

  • बाइक चोर पर फूटा भीड़ का गुस्सा, जंजीर से बंधी टायर की अनदेखी से पकड़ा गया युवक

धनबाद में लोगों ने एक बाइक चोर को जमकर पीटा. सदर थाना इलाके में युवक बाइक चोरी करता हुआ रंगेहाथ पकड़ा गया. जिसे आसपास के लोगों ने रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई कर दी. फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

  • प्यार में धोखा खाई युवती ने नदी में लगाई छलांग, दूसरे युवक ने बचाई जान

धनबाद में एक युवती ने प्यार में धोखा खाने के बाद आत्महत्या करने की कोशिश की. दरअसल, युवती ने एक तालाब में कूद गई. जिसके बाद एक युवक ने उस डूबती युवती को कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया.

  • लालू यादव भी डॉ. उमेश प्रसाद पर करते थे भरोसा, निधन से पूरा परिवार मर्माहत

रिम्स के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. उमेश प्रसाद का शनिवार सुबह उनके आवास पर ही निधन हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थे. उमेश प्रसाद रिम्स के वरिष्ठ चिकित्सक थे. हाल ही में उन्हें मेडिसिन विभाग का विभागाध्यक्ष बनाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.