ETV Bharat / state

Top10@11AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें....केंद्र से सुलझा मतभेद, अमित शाह ने दिया मदद का आश्वासन: हेमंत सोरेन. बाबूलाल के बयान पर JMM विधायक का पलटवार, कहा- फ्यूज बल्ब गैंग को नकार चुकी है जनता. रांची: कोरोना टीकाकरण नियम तोड़ने पर रिम्स के निदेशक से जवाब तलब.....ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@11AM

top ten news of jharkhand
10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 10:59 AM IST

  • केंद्र से सुलझा मतभेद, अमित शाह ने दिया मदद का आश्वासन: हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली दौरे पर हैं. इन दो दिनों में सीएम हेमंत ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी से मुलाकात की. ईटीवी भारत से इस मुलाकात को लेकर कहा कि मुझे केंद्र सरकार से राज्य को हरसंभव मदद का भरोसा मिला है. ईटीवी भारत पर जानिए सीएम हेमंत सोरेन ने और क्या कहा.

  • बाबूलाल के बयान पर JMM विधायक का पलटवार, कहा- फ्यूज बल्ब गैंग को नकार चुकी है जनता

बाबूलाल मरांडी इन दिनों सत्ताधारी दल पर हमलावर हैं. पिछले दिनों सत्ताधारी दल के नेताओं व नक्सलियों के बीच सांठगांठ का भी आरोप लगा दिया. अब बाबूलाल के बयान पर गिरिडीह के जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बाबूलाल को फ्यूज बल्ब गैंग बताया है.

  • रांची: कोरोना टीकाकरण नियम तोड़ने पर रिम्स के निदेशक से जवाब तलब

राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में कोरोना टीकाकरण के नियमों को तोड़कर चिकित्सकों को टीका लगाया गया है. इसे गंभीर मामला बताते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद को पत्र लिखकर पूछा है कि किस परिस्थिति में को-विन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं होने और सूची में नाम नहीं आने के बाद भी चिकित्सकों को टीका लगाया गया. ऐसा करने वालों के खिलाफ जवाबदेही तय कर कार्रवाई करने और इससे जुड़ा एक्शन रिपोर्ट भी तलब किया गया है.

  • आंदोलन का 56वां दिन : किसान संगठनों-सरकार के बीच 10वें दौर की वार्ता आज

सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गुरु गोविंद सिंह के 'प्रकाश पर्व' पर अरदास की. एक प्रदर्शनकारी ने बताया गुरु गोविंद सिंह हमारे 10वें गुरु हैं. उन्होंने सिख पंथ की नीव रखी थी. उनकी कुर्बानी बहुत बड़ी है.आज हमारी खुशी का ठिकाना नहीं है.

  • झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1,17,887, अब तक 1,057 संक्रमितों की मौत

झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1,17,887 पहुंच गई है. जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 1,147 है. वहीं अभी तक 1,057 संक्रमितों की मौत हुई है.

  • इंटर साइंस का मॉडल प्रश्न पत्र जारी, अब मार्च की जगह अप्रैल में होंगी 2021 की परीक्षाएं

इंटर साइंस का मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिया गया है. मॉडल प्रश्न पत्र में कई गलतियां और अशुद्धियां हैं. जिससे कि छात्र भ्रम में पड़ सकते हैं. इसको लेकर कई परीक्षार्थियों ने शिकायत भी दर्ज कराई है. वहीं मार्च की जगह अप्रैल में वर्ष 2021 की परीक्षाएं आयोजित किए जाने की बात हो रही है.

  • पश्चिम बंगाल : जलपाईगुड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा, 13 की मौत

जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुरी में सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गई है.

  • चार नाबालिग बच्चों को मालगाड़ी से किया गया रेस्क्यू, रांची चाइल्ड लाइन को किया गया सुपुर्द

रांची में चार नाबालिग बच्चों को मालगाड़ी की बोगी से रेस्क्यू किया गया है. बच्चों ने पूछताछ में बताया कि वह उत्सुकता के कारण मालगाड़ी में बैठ गए और तभी मालगाड़ी चल दी. वहीं बच्चों को रांची चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है.

  • सीएम हेमंत सोरेन ने की नितिन गडकरी से मुलाकात, कई मुद्दों पर की चर्चा

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय भूतल एवं सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनसे राज्य की तमाम केंद्रीय योजनाओं समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की और उनका सहयोग मांगा.

  • शर्मनाकः दुमका में पति ने पत्नी और डेढ़ महीने की बच्ची को बंधक बनाया, पुलिस ने छुड़ाया

दुमका के नगर थाना इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी और डेढ़ महीने की बच्ची को कमरे में बंद कर दिया और तीन तक खाना-पानी नहीं दिया. लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को छुड़ाया.

  • केंद्र से सुलझा मतभेद, अमित शाह ने दिया मदद का आश्वासन: हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली दौरे पर हैं. इन दो दिनों में सीएम हेमंत ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी से मुलाकात की. ईटीवी भारत से इस मुलाकात को लेकर कहा कि मुझे केंद्र सरकार से राज्य को हरसंभव मदद का भरोसा मिला है. ईटीवी भारत पर जानिए सीएम हेमंत सोरेन ने और क्या कहा.

  • बाबूलाल के बयान पर JMM विधायक का पलटवार, कहा- फ्यूज बल्ब गैंग को नकार चुकी है जनता

बाबूलाल मरांडी इन दिनों सत्ताधारी दल पर हमलावर हैं. पिछले दिनों सत्ताधारी दल के नेताओं व नक्सलियों के बीच सांठगांठ का भी आरोप लगा दिया. अब बाबूलाल के बयान पर गिरिडीह के जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बाबूलाल को फ्यूज बल्ब गैंग बताया है.

  • रांची: कोरोना टीकाकरण नियम तोड़ने पर रिम्स के निदेशक से जवाब तलब

राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में कोरोना टीकाकरण के नियमों को तोड़कर चिकित्सकों को टीका लगाया गया है. इसे गंभीर मामला बताते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद को पत्र लिखकर पूछा है कि किस परिस्थिति में को-विन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं होने और सूची में नाम नहीं आने के बाद भी चिकित्सकों को टीका लगाया गया. ऐसा करने वालों के खिलाफ जवाबदेही तय कर कार्रवाई करने और इससे जुड़ा एक्शन रिपोर्ट भी तलब किया गया है.

  • आंदोलन का 56वां दिन : किसान संगठनों-सरकार के बीच 10वें दौर की वार्ता आज

सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गुरु गोविंद सिंह के 'प्रकाश पर्व' पर अरदास की. एक प्रदर्शनकारी ने बताया गुरु गोविंद सिंह हमारे 10वें गुरु हैं. उन्होंने सिख पंथ की नीव रखी थी. उनकी कुर्बानी बहुत बड़ी है.आज हमारी खुशी का ठिकाना नहीं है.

  • झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1,17,887, अब तक 1,057 संक्रमितों की मौत

झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1,17,887 पहुंच गई है. जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 1,147 है. वहीं अभी तक 1,057 संक्रमितों की मौत हुई है.

  • इंटर साइंस का मॉडल प्रश्न पत्र जारी, अब मार्च की जगह अप्रैल में होंगी 2021 की परीक्षाएं

इंटर साइंस का मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिया गया है. मॉडल प्रश्न पत्र में कई गलतियां और अशुद्धियां हैं. जिससे कि छात्र भ्रम में पड़ सकते हैं. इसको लेकर कई परीक्षार्थियों ने शिकायत भी दर्ज कराई है. वहीं मार्च की जगह अप्रैल में वर्ष 2021 की परीक्षाएं आयोजित किए जाने की बात हो रही है.

  • पश्चिम बंगाल : जलपाईगुड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा, 13 की मौत

जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुरी में सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गई है.

  • चार नाबालिग बच्चों को मालगाड़ी से किया गया रेस्क्यू, रांची चाइल्ड लाइन को किया गया सुपुर्द

रांची में चार नाबालिग बच्चों को मालगाड़ी की बोगी से रेस्क्यू किया गया है. बच्चों ने पूछताछ में बताया कि वह उत्सुकता के कारण मालगाड़ी में बैठ गए और तभी मालगाड़ी चल दी. वहीं बच्चों को रांची चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है.

  • सीएम हेमंत सोरेन ने की नितिन गडकरी से मुलाकात, कई मुद्दों पर की चर्चा

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय भूतल एवं सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनसे राज्य की तमाम केंद्रीय योजनाओं समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की और उनका सहयोग मांगा.

  • शर्मनाकः दुमका में पति ने पत्नी और डेढ़ महीने की बच्ची को बंधक बनाया, पुलिस ने छुड़ाया

दुमका के नगर थाना इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी और डेढ़ महीने की बच्ची को कमरे में बंद कर दिया और तीन तक खाना-पानी नहीं दिया. लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को छुड़ाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.