- किसानों का भारत बंद : लगभग सभी विपक्षी दलों का समर्थन, महाराष्ट्र में रोकी ट्रेन
कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सिंघु बॉर्डर पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. किसान यूनियनों ने आज कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद का आवाह्न किया है.
- भारत बंद : कौन-कौन हैं शामिल और सेवाएं कितनी होंगी प्रभावित, जानें
मंगलवार को भारत बंद रखा गया है. किसान संगठनों के द्वारा बुलाए गए बंद को 10 ट्रेड यूनियन और 11 विपक्षी पार्टियां समर्थन कर रहीं हैं. व्यापारियों के संगठन कैट ने इसमें शामिल नहीं होने का फैसला किया है. सामान्य सेवाएं कितनी प्रभावित होंगी, पढ़िए पूरी खबर.
- आज इंडिया मोबाइल कांग्रेस के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2020 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. दूरसंचार विभाग और सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) द्वारा आईएमसी 2020 का आयोजन किया जा रहा है, जो 8-10 दिसंबर तक चलेगा.
- सोमवार को मिले कोरोना के 179 नए मरीज, राज्य में संक्रमितों की तादाद 1 लाख 10 हजार के पार
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 32,981 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 96,77,203 हो गई है.
- आठ दिसंबर से पहले कब हुआ भारत बंद और कितना हुआ नुकसान
हड़ताल की वजह चाहे जो भी हो, नुकसान पूरे देश को उठाना पड़ता है. आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित होती हैं. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एक दिन की देशव्यापी हड़ताल की वजह से 25 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान होता है. कई बार हड़ताल बुलाने से पहले बातचीत की गुंजाइश रहती भी है, इसके बावजूद राजनीतिक वजहों से हड़ताल बुला ली जाती है. आइए जानते हैं हाल ही में बुलाए गए भारत बंद के बारे में.
- भारत बंद को लेकर अलर्ट पर झारखंड पुलिस ,5000 से अधिक जवान तैनात
किसान आन्दोलन को लेकर बुलाये गये भारत बंद को लेकर झारखंड में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. राज्य के सभी जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस अधीक्षकों को अपने जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है.
- 'मिग-29के' दुर्घटना : नौसेना ने शव बरामद किया, लापता पायलट होने की आशंका
नौसेना के बचाव दल ने 'मिग-29के' लड़ाकू विमान के दुर्घटनास्थल के पास से एक शव बरामद किया है. आशंका जताई जा रही है कि यह पायलट कमांडर निशांत सिंह का शव हो सकता है. हालांकि, इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है.
- गोड्डा के 2 आदिवासी युवक की केरल में हत्या, मसाला बगान में करते थे मजदूरी
गोड्डा के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के दो आदिवासी युवक की हत्या उसके ही रूम पार्टनर ने कर दी. मृतक दोनों रिश्ते में भाई थे. वहीं, मारने वाला भी पास का ही युवक है. सभी केरल के मसाला बागान में मजदूरी का काम करते थे.
- भारत बंद के लिए 'अपना गांव अपनी सड़क,' कृषि कानूनों को हरियाणा के 'किसानों' का साथ !
20 किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से आज भेंट की. इनमें मुख्य रूप से हरियाणा के किसान शामिल रहे. इन किसानों ने कृषि कानूनों का समर्थन करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि विरोध कर रहे किसानों को गुमराह किया जा रहा है. नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात के बाद प्रगतिशील किसान क्लब, सोनीपत के अध्यक्ष कंवल सिंह चौहान ने कहा कि पीएम ने भरोसा दिलाया कि एमएसपी और मंडी व्यवस्था रहेगी.
- राज्य अनुसूचित जाति आयोग की बदहाली पर अध्यक्ष दुखी, कैसे होगा एससी वर्ग के लोगों का विकास ?
झारखंड में अनुसूचित जाति आयोग का गठन तो हुआ लेकिन आज तक इसका समुचित विकास नहीं हो पाया है. आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम ने इसको लेकर दुख जताया है साथ ही आयोग के नाम पर पैसों की बंदरबांट का आरोप लगाया है.