ETV Bharat / state

Top10@3PM: रेलवे ने हनुमान जी को भेजा नोटिस! कहा- जमीन खाली करो नहीं तो होगी कार्रवाई, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 11, 2022, 3:13 PM IST

रेलवे ने हनुमान जी को भेजा नोटिस! कहा- जमीन खाली करो नहीं तो होगी कार्रवाई, झारखंड पर भी पड़ने लगा रूस यूक्रेन युद्ध का असर! गरीबों को मिलने वाले गेहूं में कटौती. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

TOP TEN NEWS
जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें
  • रेलवे ने हनुमान जी को भेजा नोटिस! कहा- जमीन खाली करो नहीं तो होगी कार्रवाई

धनबाद में रेलवे ने हनुमान जी को नोटिस भेजकर जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के लिए कहा है (Dhanbad Railway division notice to Hanumanji). रेलवे की इस नोटिस पर ग्रामीणों में आक्रोश है.

  • झारखंड पर भी पड़ने लगा रूस यूक्रेन युद्ध का असर! गरीबों को मिलने वाले गेहूं में कटौती

रूस यूक्रेन यूद्ध के साथ ही भारत में भी गेहूं की कमी के बारे में बात की जाने लगी थी. भारत सरकार ने भी गेहूं निर्यात पर रोक लगा दी. हालांकि सरकार की तरफ से कहा गया था कि देश में गेहूं की कोई कमी नहीं है. लेकिन अब पीडीएस के तहत दिए जाने वाले गेहूं में कमी की गई है. अब अगले आदेश तक प्रति यूनिट लोगों को 4 किलो चावल और 1 किलो गेहूं दिया जाएगा (wheat given per unit under PDS system).

  • Amitabh Bachchan Birthday : अमिताभ-रेखा के रोमांस सीन को देखकर रो पड़ी थीं जया

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan ) 11 अक्टूबर को 80 साल के हो रहे हैं. बिग-बी का बर्थडे हो और रेखा की बात न की जाए ऐसा तो मुमकिन नहीं है. एक दौर था जब अमिताभ और रेखा के अफेयर के चर्चे हर जगह थे.

  • झारखंड में डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप, बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता

थोड़ा संभल जाइए, सावधान रहिए, झारखंड में कोरोना संक्रमण कम हुआ है. लेकिन डेंगू और चिकनगुमिया के बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी (Increasing cases of dengue and chikungunya) है. प्रदेश में इस जानलेवा बीमारी के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. सावधानी बरतकर जानलेवा डेंगू से बच सकते हैं. सबकुछ पढ़िए, ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट में.

  • झारखंड की 30 लड़कियां तमिलनाडु में फंसी, अभिभावकों ने बेटियों की घर वापसी की लगाई गुहार

रोजगार के लिए तमिलनाडु गई गोमिया की 30 लड़कियां अब वहीं फंस गईं हैं (30 girls from Jharkhand trapped in Tamil Nadu). इन लड़कियों के अभिभावक परेशान हो रहे हैं और उन्होंने पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद से बात की है. पूर्व विधायक ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही उन्हें वापस ले आया जाएगा.

  • टाना भगतो को लेकर अलर्ट जारी, आंदोलन की तैयारी में हैं गांधी भक्त

लातेहार में टाना भगतों पर पुलिस के लाठीचार्ज (Lathi charge on Tana Bhagat movement in Latehar) के बाद रांची पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. पुलिस को आशंका है कि टाना भगत रांची में भी आनंदोलन कर सकते हैं और इस दौरान हिंसा भड़क सकती है. इसे देखते हुए रांची पुलिस पहले से ही अपनी तैयारी कर रही है (Alert in Ranchi regarding).

  • सिताबदियारा में जेपी के चेले हर साल बनाते सपनों का महल, फिर भी बुनियादी सुविधाएं बेहाल

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सिताबदियारा में हर साल बड़े-बड़े कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. यहां हर साल 11 अक्तूबर को जेपी जयंती मनाने की प्रथा रही है. गांव में बहुत कुछ बदला है, किंतु उसे यहां के लोग नाकाफी मानते हैं. जेपी के गांव में उनके अनुयायी हर सपनों का महल बनाते हैं. जेपी के प्रमुख अनुयायियों में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद शामिल हैं. गृह मंत्री भी इस बार कार्यक्रम में भाग लेने पहुंच रहे हैं.(Lack of basic amenities in Sitabadiyara)

  • धनबाद में फायरिंग को लेकर 6 पर एफआईआर, लोहा के अवैध कारोबार में वर्चस्व को लेकर चली थी गोली

धनबाद में फायरिंग को लेकर एफआईआर दर्ज (FIR registered for firing) की गयी है. इस गोलीबारी में दो युवक जख्मी हुए थे. घायल विशु चक्रवर्ती के बयान पर आरोपी कन्हाई राम समेत 5 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. रविवार रात बरोरा थाना क्षेत्र में लोहा के अवैध कारोबार में वर्चस्व को लेकर फायरिंग की घटना हुई थी.

  • पलामू रेंज में पांच वर्षों से अधिक समय से लंबित हैं 85 मामले, गबन और नक्सल हिंसा से जुड़े हैं कई केस

पलामू रेंज में पांच वर्षों से अधिक समय से 85 मामलों का अनुसंधान लंबित है (85 cases pending for more than five years). इनमें कई गबन और नक्सल हिंसा से जुड़े हैं. कई मामलों में तो अधिकारियों का नाम तक सत्यापित नहीं हुआ है.

  • 50वें CJI होंगे जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, चीफ जस्टिस यूयू ललित ने सरकार को भेजा नाम

सीजेआई यूयू ललित ने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया. वह भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश होंगे.

  • रेलवे ने हनुमान जी को भेजा नोटिस! कहा- जमीन खाली करो नहीं तो होगी कार्रवाई

धनबाद में रेलवे ने हनुमान जी को नोटिस भेजकर जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के लिए कहा है (Dhanbad Railway division notice to Hanumanji). रेलवे की इस नोटिस पर ग्रामीणों में आक्रोश है.

  • झारखंड पर भी पड़ने लगा रूस यूक्रेन युद्ध का असर! गरीबों को मिलने वाले गेहूं में कटौती

रूस यूक्रेन यूद्ध के साथ ही भारत में भी गेहूं की कमी के बारे में बात की जाने लगी थी. भारत सरकार ने भी गेहूं निर्यात पर रोक लगा दी. हालांकि सरकार की तरफ से कहा गया था कि देश में गेहूं की कोई कमी नहीं है. लेकिन अब पीडीएस के तहत दिए जाने वाले गेहूं में कमी की गई है. अब अगले आदेश तक प्रति यूनिट लोगों को 4 किलो चावल और 1 किलो गेहूं दिया जाएगा (wheat given per unit under PDS system).

  • Amitabh Bachchan Birthday : अमिताभ-रेखा के रोमांस सीन को देखकर रो पड़ी थीं जया

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan ) 11 अक्टूबर को 80 साल के हो रहे हैं. बिग-बी का बर्थडे हो और रेखा की बात न की जाए ऐसा तो मुमकिन नहीं है. एक दौर था जब अमिताभ और रेखा के अफेयर के चर्चे हर जगह थे.

  • झारखंड में डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप, बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता

थोड़ा संभल जाइए, सावधान रहिए, झारखंड में कोरोना संक्रमण कम हुआ है. लेकिन डेंगू और चिकनगुमिया के बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी (Increasing cases of dengue and chikungunya) है. प्रदेश में इस जानलेवा बीमारी के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. सावधानी बरतकर जानलेवा डेंगू से बच सकते हैं. सबकुछ पढ़िए, ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट में.

  • झारखंड की 30 लड़कियां तमिलनाडु में फंसी, अभिभावकों ने बेटियों की घर वापसी की लगाई गुहार

रोजगार के लिए तमिलनाडु गई गोमिया की 30 लड़कियां अब वहीं फंस गईं हैं (30 girls from Jharkhand trapped in Tamil Nadu). इन लड़कियों के अभिभावक परेशान हो रहे हैं और उन्होंने पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद से बात की है. पूर्व विधायक ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही उन्हें वापस ले आया जाएगा.

  • टाना भगतो को लेकर अलर्ट जारी, आंदोलन की तैयारी में हैं गांधी भक्त

लातेहार में टाना भगतों पर पुलिस के लाठीचार्ज (Lathi charge on Tana Bhagat movement in Latehar) के बाद रांची पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. पुलिस को आशंका है कि टाना भगत रांची में भी आनंदोलन कर सकते हैं और इस दौरान हिंसा भड़क सकती है. इसे देखते हुए रांची पुलिस पहले से ही अपनी तैयारी कर रही है (Alert in Ranchi regarding).

  • सिताबदियारा में जेपी के चेले हर साल बनाते सपनों का महल, फिर भी बुनियादी सुविधाएं बेहाल

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सिताबदियारा में हर साल बड़े-बड़े कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. यहां हर साल 11 अक्तूबर को जेपी जयंती मनाने की प्रथा रही है. गांव में बहुत कुछ बदला है, किंतु उसे यहां के लोग नाकाफी मानते हैं. जेपी के गांव में उनके अनुयायी हर सपनों का महल बनाते हैं. जेपी के प्रमुख अनुयायियों में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद शामिल हैं. गृह मंत्री भी इस बार कार्यक्रम में भाग लेने पहुंच रहे हैं.(Lack of basic amenities in Sitabadiyara)

  • धनबाद में फायरिंग को लेकर 6 पर एफआईआर, लोहा के अवैध कारोबार में वर्चस्व को लेकर चली थी गोली

धनबाद में फायरिंग को लेकर एफआईआर दर्ज (FIR registered for firing) की गयी है. इस गोलीबारी में दो युवक जख्मी हुए थे. घायल विशु चक्रवर्ती के बयान पर आरोपी कन्हाई राम समेत 5 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. रविवार रात बरोरा थाना क्षेत्र में लोहा के अवैध कारोबार में वर्चस्व को लेकर फायरिंग की घटना हुई थी.

  • पलामू रेंज में पांच वर्षों से अधिक समय से लंबित हैं 85 मामले, गबन और नक्सल हिंसा से जुड़े हैं कई केस

पलामू रेंज में पांच वर्षों से अधिक समय से 85 मामलों का अनुसंधान लंबित है (85 cases pending for more than five years). इनमें कई गबन और नक्सल हिंसा से जुड़े हैं. कई मामलों में तो अधिकारियों का नाम तक सत्यापित नहीं हुआ है.

  • 50वें CJI होंगे जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, चीफ जस्टिस यूयू ललित ने सरकार को भेजा नाम

सीजेआई यूयू ललित ने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया. वह भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.