ETV Bharat / state

Top10@9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Feb 8, 2022, 9:13 AM IST

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...JAC EXAM 2022: मार्च के अंतिम सप्ताह में होगी मैट्रिक इंटर की परीक्षा, जमशेदपुर दुष्कर्म मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, कांके में प्रतिमा विसर्जन जुलूस में बवाल, लड़की का अपहरण कर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा, खूंटी में पुलिस पर हमला करने से पहले गिरफ्तार हुए पीएलएफआई के तीन नक्सली, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9AM.

top ten news
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
  • JAC EXAM 2022: मार्च के अंतिम सप्ताह में होगी मैट्रिक इंटर की परीक्षा, ऑफलाइन लिए जाएंगे एग्जाम

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मार्च लास्ट वीक तक शुरू होगी. इसे लेकर शिक्षा विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल को परीक्षा की तैयारियों को लेकर आदेश भी दिया है.

  • जमशेदपुर दुष्कर्म मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने पूछा- सीबीआई जांच क्यों

जमशेदपुर के मानगो दुष्कर्म मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने प्रार्थी से पूछा कि जब मामले में सीआईडी जांच चल रही है तो फिर सीबीआई को जांच क्यों सौंपी जाए.

  • कांके में प्रतिमा विसर्जन जुलूस में बवाल, एक हमलावर झारखंड पुलिस का जवान

कांके थाना क्षेत्र में बीते दिन सरस्वती पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल हो गया. मामले की जनकारी मिलने पर स्थिति को संभालने पुलिस पर भी हमला कर दिया गया. पुलिस के साथ जमकर धक्का-मुक्की हुई. हालांकि विसर्जन जुलूस में शामिल पुलिस ने कड़ा रूख अपनाकर भीड़ को उल्टे पैर भागने के लिए मजबूर कर दिया.

  • धनबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट, कई जख्मी

धनबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट हुई है, जिसमें कई लोग जख्मी हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है. बाघमारा के रामकनाली ओपी क्षेत्र के केशलपुर श्रमिक कॉलोनी में मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट की घटना हुई है.

  • राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का राज्यसभा में पीएम मोदी देंगे जवाब!

सभापति नायडू ने कार्य मंत्रणा समिति को सूचित किया कि समय की उपलब्धता के मद्देनजर बजट सत्र के पहले भाग में, कोई विधायी कार्य का प्रस्ताव करने का सरकार का इरादा नहीं है. इस दौरान किसी भी अल्पकालिक चर्चा या ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा की कोई गुंजाइश नहीं है.

  • कांग्रेस का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा- अहंकार को अब भी चुनाव हारने का इंतजार

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना (Targeting Prime Minister Narendra Modi) साधते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए लॉकडाउन में परेशान में होने वाले मजदूरों तथा कोरोना वायरस प्रभावित परिवारों से माफी मांगने की बजाय हंसी-ठिठोली की.

  • लड़की का अपहरण कर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा, किया पुलिस को सुपुर्द

पलामू में ग्रामीणों की सतर्कता की वजह से एक लड़की की जिंदगी बर्बाद होने से बच गई. दरअसल एक अपराधी दिन दहाड़े लड़की का अपहरण करना चाहता था लेकिन ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ गई और उन्हेंने उसे पकड़कर पुलिस के हवालाे कर दिया.

  • TAC पर सरकार को कांग्रेस की सलाह, बंधु ने कहा- टीएसी पर राज्यपाल की सलाह मान लेनी चाहिए

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने सरकार से टीएसी पर राज्यपाल की सलाह मान लेने की अपील की है. उन्होंने कांग्रेस सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक के बाद ये बातें कही. कांग्रेस ने 31 मार्च तक राज्य में 15 लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

  • सिविल कोर्ट से पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को बड़ी राहत, NTPC उत्खनन मामले में हुए बरी

पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को रांची सिविल कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. NTPC उत्खनन मामले में कोर्ट ने सबूतों के अभाव में उन्हें बरी कर दिया है. वहीं इस मामले में बड़कागांव की पूर्व विधायक निर्मला देवी और मंटू सोनी को एक-एक महीने की सजा सुनाई है.

  • खूंटी में पुलिस पर हमला करने से पहले गिरफ्तार हुए पीएलएफआई के तीन नक्सली, 3 फरवरी को मुठभेड़ में सुप्रीमो के साथ थे मौजूद

खूंटी पुलिस ने तीन पीएलएफआई नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों नक्सली 3 फरवरी को हुए पुलिस हमले में भी शामिल थे. डीएसपी ने बताया कि कोनबीरकेल गांव के समीप नक्सली दस्ता की ओर से पुलिस पार्टी पर हमला करने की तैयारी कर रहा था, तभी छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया.

  • JAC EXAM 2022: मार्च के अंतिम सप्ताह में होगी मैट्रिक इंटर की परीक्षा, ऑफलाइन लिए जाएंगे एग्जाम

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मार्च लास्ट वीक तक शुरू होगी. इसे लेकर शिक्षा विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल को परीक्षा की तैयारियों को लेकर आदेश भी दिया है.

  • जमशेदपुर दुष्कर्म मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने पूछा- सीबीआई जांच क्यों

जमशेदपुर के मानगो दुष्कर्म मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने प्रार्थी से पूछा कि जब मामले में सीआईडी जांच चल रही है तो फिर सीबीआई को जांच क्यों सौंपी जाए.

  • कांके में प्रतिमा विसर्जन जुलूस में बवाल, एक हमलावर झारखंड पुलिस का जवान

कांके थाना क्षेत्र में बीते दिन सरस्वती पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल हो गया. मामले की जनकारी मिलने पर स्थिति को संभालने पुलिस पर भी हमला कर दिया गया. पुलिस के साथ जमकर धक्का-मुक्की हुई. हालांकि विसर्जन जुलूस में शामिल पुलिस ने कड़ा रूख अपनाकर भीड़ को उल्टे पैर भागने के लिए मजबूर कर दिया.

  • धनबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट, कई जख्मी

धनबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट हुई है, जिसमें कई लोग जख्मी हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है. बाघमारा के रामकनाली ओपी क्षेत्र के केशलपुर श्रमिक कॉलोनी में मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट की घटना हुई है.

  • राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का राज्यसभा में पीएम मोदी देंगे जवाब!

सभापति नायडू ने कार्य मंत्रणा समिति को सूचित किया कि समय की उपलब्धता के मद्देनजर बजट सत्र के पहले भाग में, कोई विधायी कार्य का प्रस्ताव करने का सरकार का इरादा नहीं है. इस दौरान किसी भी अल्पकालिक चर्चा या ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा की कोई गुंजाइश नहीं है.

  • कांग्रेस का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा- अहंकार को अब भी चुनाव हारने का इंतजार

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना (Targeting Prime Minister Narendra Modi) साधते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए लॉकडाउन में परेशान में होने वाले मजदूरों तथा कोरोना वायरस प्रभावित परिवारों से माफी मांगने की बजाय हंसी-ठिठोली की.

  • लड़की का अपहरण कर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा, किया पुलिस को सुपुर्द

पलामू में ग्रामीणों की सतर्कता की वजह से एक लड़की की जिंदगी बर्बाद होने से बच गई. दरअसल एक अपराधी दिन दहाड़े लड़की का अपहरण करना चाहता था लेकिन ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ गई और उन्हेंने उसे पकड़कर पुलिस के हवालाे कर दिया.

  • TAC पर सरकार को कांग्रेस की सलाह, बंधु ने कहा- टीएसी पर राज्यपाल की सलाह मान लेनी चाहिए

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने सरकार से टीएसी पर राज्यपाल की सलाह मान लेने की अपील की है. उन्होंने कांग्रेस सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक के बाद ये बातें कही. कांग्रेस ने 31 मार्च तक राज्य में 15 लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

  • सिविल कोर्ट से पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को बड़ी राहत, NTPC उत्खनन मामले में हुए बरी

पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को रांची सिविल कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. NTPC उत्खनन मामले में कोर्ट ने सबूतों के अभाव में उन्हें बरी कर दिया है. वहीं इस मामले में बड़कागांव की पूर्व विधायक निर्मला देवी और मंटू सोनी को एक-एक महीने की सजा सुनाई है.

  • खूंटी में पुलिस पर हमला करने से पहले गिरफ्तार हुए पीएलएफआई के तीन नक्सली, 3 फरवरी को मुठभेड़ में सुप्रीमो के साथ थे मौजूद

खूंटी पुलिस ने तीन पीएलएफआई नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों नक्सली 3 फरवरी को हुए पुलिस हमले में भी शामिल थे. डीएसपी ने बताया कि कोनबीरकेल गांव के समीप नक्सली दस्ता की ओर से पुलिस पार्टी पर हमला करने की तैयारी कर रहा था, तभी छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.