- पलामू-लातेहार सीमा पर JJMP और TSPC नक्सलियों में टकराव, दोनों पक्षों के बीच चल रही गोलीबारी
पलामू लातेहार सीमा पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) और तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) के बीच मंगलवार को टकराव हो गया. जेजएमपी और टीएसपीसी के बीच फायरिंग चल रही है. JJMP के दस्ते का नेतृत्व गणेश लोहरा कर रहा है जबकि TSPC गोविंद कर रहा है. यह गोलीबारी पलामू लातेहार सीमा पर डोंकी और कोल्डिहा के बीच हो रही है.
- झारखंड में भोगता समुदाय को अनुसूचित जाति की जगह अनुसूचित जनजाति का मिलेगा दर्जा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पेश किया बिल
झारखंड के भोगता समुदाय को अब अनुसूचित जाति के बजाय अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिलेगा. सोमवार को इस बाबत जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने लोकसभा में संविधान (अनुसूचित जाति- जनजाति) आदेश (संशोधन) विधेयक 2022 पेश किया है.
- डूमरदगा बाल सुधार गृह में बवाल मामला, रांची से 10 बाल बंदी दूसरे जिलों में किए गए शिफ्ट
रांची के डूमरदगा बाल सुधार गृह में बाल बंदियों के दो गुटों में हुए हिंसक झड़प के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 10 बाल बंदियों को दूसरे जिलों में शिफ्ट कर दिया है. वहीं इस मामले में 13 पर एफआईआर दर्ज की गई है.
- Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना के 280 नए मरीज मिले, दो की मौत
झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने लगी है. 7 फरवरी को झारखंड में 280 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 473 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. वहीं दो संक्रमितों की मौत भी हुई है. जिसके बाद झारखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 5313 हो गया और झारखंड में एक्टिव केस की संख्या घटकर 2421 रह गयी है.
- एम्स भोपाल के कार्डियक सर्जन रिम्स में देंगे सेवा, बाईपास और ओपन हार्ट सर्जरी की बढ़ी संभावना
रिम्स में एम्स भोपाल के कार्डियक सर्जन डॉ. विनीत महाजन सेवा देंगे. ऐसे में जल्द ही रिम्स में जटिल ऑपरेशन जैसे बाईपास सर्जरी, ओपन हार्ट सर्जरी शुरू हो सकती है. वहीं 9 फरवरी से रिम्स में नवजात बच्चों के लिए अलग से ओपीडी की शुरुआत भी होगी.
- कांके में प्रतिमा विसर्जन जुलूस में बवाल, एक हमलावर झारखंड पुलिस का जवान
कांके थाना क्षेत्र में बीते दिन सरस्वती पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल हो गया. मामले की जनकारी मिलने पर स्थिति को संभालने पुलिस पर भी हमला कर दिया गया. पुलिस के साथ जमकर धक्का-मुक्की हुई. हालांकि विसर्जन जुलूस में शामिल पुलिस ने कड़ा रूख अपनाकर भीड़ को उल्टे पैर भागने के लिए मजबूर कर दिया.
- धनबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट, कई जख्मी
धनबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट हुई है, जिसमें कई लोग जख्मी हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है. बाघमारा के रामकनाली ओपी क्षेत्र के केशलपुर श्रमिक कॉलोनी में मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट की घटना हुई है.
- JAC EXAM 2022: मार्च के अंतिम सप्ताह में होगी मैट्रिक इंटर की परीक्षा, ऑफलाइन लिए जाएंगे एग्जाम
झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मार्च लास्ट वीक तक शुरू होगी. इसे लेकर शिक्षा विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल को परीक्षा की तैयारियों को लेकर आदेश भी दिया है.
- जमशेदपुर दुष्कर्म मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने पूछा- सीबीआई जांच क्यों
जमशेदपुर के मानगो दुष्कर्म मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने प्रार्थी से पूछा कि जब मामले में सीआईडी जांच चल रही है तो फिर सीबीआई को जांच क्यों सौंपी जाए.
- लूटपाट करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार, फाइनेंस कंपनी के एजेंट को करते थे टारगेट
गिरिडीह में फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूटपाट करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से लूट की रकम भी बरामद की गयी है. ये अपराधी माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के कलेक्शन एजेंट से लूटपाट करते थे.