ETV Bharat / state

TOP10@5PM: सीएम हेमंत सोरेन से ईडी दोबारा करेगी पूछताछ! चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म, जानें झारखंड की बड़ी खबरें - सीएम हेमंत सोरेन

सीएम हेमंत सोरेन से ईडी दोबारा करेगी पूछताछ! चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म, पाकुड़ में अंतराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता, विदेशी खिलाड़ियों ने भी लिया हिस्सा, रांची में सनसनीः नाले में मिला युवती का शव, पहचान में जुटी पुलिस, गढ़वा में मुखिया 15 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@5PM.

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 5:01 PM IST

  • सीएम हेमंत सोरेन से ईडी दोबारा करेगी पूछताछ! चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म

सीएम हेमंत सोरेन को एक बार फिर से ईडी जांच के लिए बुला सकती है (ED will interrogate CM Hemant Soren again). कहा जा रहा है कि दिसंबर को पहले हफ्त में सीएम हेमंत सोरेन को बुलाया जाएगा. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टी ना तो सीएमओ से की जा रही है और ना ही ईडी की तरफ से.

  • पाकुड़ में अंतराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता, विदेशी खिलाड़ियों ने भी लिया हिस्सा

पाकुड़ में तीन दिवसीय अंतराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है (Interstate football tournament organized in Pakur). जिसमें कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी. इन टीमों में विदेशी खिलाड़ी भी शामिल है. इस प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम को 3 लाख रुपए पुरष्कार के रूप में दिया जाएगा.

  • रांची में सनसनीः नाले में मिला युवती का शव, पहचान में जुटी पुलिस

रांची में एक युवती की लाश मिली(Dead body of girl found in Ranchi) है. घटना डोरंडा इलाके की है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

  • गढ़वा में मुखिया 15 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार, आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए ले रहा था घूस

गढ़वा के रमना पंचायत के मुखिया को एसीबी ने गिरफ्तार किया(mukhiya arrested for taking bribe ) है. एसीबी ने उसे आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है.

  • कोडरमा में अंधेरगर्दीः काम पूरा होने के बाद निकाला गया टेंडर, एक ही ठेकेदार को मिला काम

कोडरमा के झुमरी तिलैया नगर परिषद(Jhumri Tilaiya Municipal Council of Koderma) में 8 योजनाओं के लिए निविदा निकाली गई थी और 12 नवंबर को टेंडर की तिथि निर्धारित थी. 8 योजनाओं में 3 योजनाओं पर काम पहले ही पूरा हो चुका है और बाद में टेंडर निकालने की प्रक्रिया अपनाई गई.

ह्यूमन ट्रैफिकिंग की शिकार हुए बच्चे दिल्ली से लौटेंगे साहिबगंज, सभी मुख्यमंत्री के विधानसभा बरहेट के निवासी है

ह्यूमन ट्रेफिंग के शिकार हुए बच्चों को मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त करा कर साहिबगंज (Childrens Freed From Human Traffickers Brought Sahibganj) वापस उनके घर लाया जा रहा है. दरअसल साहिबगंज जिले के 14 नाबालिग बच्चें दिल्ली में मानव तस्करों के चंगुल में फंस गए थे.

  • नाबालिग लड़की से छेड़खानी मामले में शिक्षक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

साहिबगंज: नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी मामले में मेहंदीपुर निवासी शिक्षक वीरेन चंद्र साह को पुलिस ने गिरफ्तार (Teacher Arrested for Molesting Minor Girl) कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है. एसडीपीओ नारायण तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (पीसी) कर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पीड़िता के पिता ने शिक्षक के खिलाफ राजमहल थाना (Rajmahal Police Station) में केस दर्ज कराया था.

  • दुमका के गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, बेड समेत कई छात्राओं के डॉक्यूमेंट जल कर राख

दुमका में एसपी कॉलेज के गर्ल्स कॉलेज के हॉस्टल (SP College Girls Hostel in dumka )में आग लग गई. यह हादसा खाना बनाने के दौरान हुआ. दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया.

  • 28 नवंबर को ईडी दफ्तर में विशाल चौधरी को होना होगा हाजिर, रसूखदार लोगों का है राजदार

ईडी ने विशाल चौधरी को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. उसे 28 नवंबर को ईडी के सामने पेश होना है(Vishal Chowdhary will have to present in ED office ). विशाल देश से बाहर जाने की फिराक में था, लेकिन वक्त रहते ही ईडी ने उसे रोक लिया.

  • 'कमईबऽ ना त राजा खिअईबऽ कईसे', घरेलू महिला के लुक में गजब लग रहीं माही श्रीवास्तव

एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Actress Mahi Srivastava) का नया गाना 'कमईबऽ ना त राजा खिअईबऽ कई से' रिलीज हुआ हे, जिसमें वो एक घरेलू महिला के तौर पर गजब लग रही हैं. दर्शक उनके इस किरदार को काफी पसंद कर रहे हैं.

  • सीएम हेमंत सोरेन से ईडी दोबारा करेगी पूछताछ! चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म

सीएम हेमंत सोरेन को एक बार फिर से ईडी जांच के लिए बुला सकती है (ED will interrogate CM Hemant Soren again). कहा जा रहा है कि दिसंबर को पहले हफ्त में सीएम हेमंत सोरेन को बुलाया जाएगा. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टी ना तो सीएमओ से की जा रही है और ना ही ईडी की तरफ से.

  • पाकुड़ में अंतराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता, विदेशी खिलाड़ियों ने भी लिया हिस्सा

पाकुड़ में तीन दिवसीय अंतराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है (Interstate football tournament organized in Pakur). जिसमें कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी. इन टीमों में विदेशी खिलाड़ी भी शामिल है. इस प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम को 3 लाख रुपए पुरष्कार के रूप में दिया जाएगा.

  • रांची में सनसनीः नाले में मिला युवती का शव, पहचान में जुटी पुलिस

रांची में एक युवती की लाश मिली(Dead body of girl found in Ranchi) है. घटना डोरंडा इलाके की है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

  • गढ़वा में मुखिया 15 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार, आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए ले रहा था घूस

गढ़वा के रमना पंचायत के मुखिया को एसीबी ने गिरफ्तार किया(mukhiya arrested for taking bribe ) है. एसीबी ने उसे आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है.

  • कोडरमा में अंधेरगर्दीः काम पूरा होने के बाद निकाला गया टेंडर, एक ही ठेकेदार को मिला काम

कोडरमा के झुमरी तिलैया नगर परिषद(Jhumri Tilaiya Municipal Council of Koderma) में 8 योजनाओं के लिए निविदा निकाली गई थी और 12 नवंबर को टेंडर की तिथि निर्धारित थी. 8 योजनाओं में 3 योजनाओं पर काम पहले ही पूरा हो चुका है और बाद में टेंडर निकालने की प्रक्रिया अपनाई गई.

ह्यूमन ट्रैफिकिंग की शिकार हुए बच्चे दिल्ली से लौटेंगे साहिबगंज, सभी मुख्यमंत्री के विधानसभा बरहेट के निवासी है

ह्यूमन ट्रेफिंग के शिकार हुए बच्चों को मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त करा कर साहिबगंज (Childrens Freed From Human Traffickers Brought Sahibganj) वापस उनके घर लाया जा रहा है. दरअसल साहिबगंज जिले के 14 नाबालिग बच्चें दिल्ली में मानव तस्करों के चंगुल में फंस गए थे.

  • नाबालिग लड़की से छेड़खानी मामले में शिक्षक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

साहिबगंज: नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी मामले में मेहंदीपुर निवासी शिक्षक वीरेन चंद्र साह को पुलिस ने गिरफ्तार (Teacher Arrested for Molesting Minor Girl) कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है. एसडीपीओ नारायण तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (पीसी) कर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पीड़िता के पिता ने शिक्षक के खिलाफ राजमहल थाना (Rajmahal Police Station) में केस दर्ज कराया था.

  • दुमका के गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, बेड समेत कई छात्राओं के डॉक्यूमेंट जल कर राख

दुमका में एसपी कॉलेज के गर्ल्स कॉलेज के हॉस्टल (SP College Girls Hostel in dumka )में आग लग गई. यह हादसा खाना बनाने के दौरान हुआ. दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया.

  • 28 नवंबर को ईडी दफ्तर में विशाल चौधरी को होना होगा हाजिर, रसूखदार लोगों का है राजदार

ईडी ने विशाल चौधरी को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. उसे 28 नवंबर को ईडी के सामने पेश होना है(Vishal Chowdhary will have to present in ED office ). विशाल देश से बाहर जाने की फिराक में था, लेकिन वक्त रहते ही ईडी ने उसे रोक लिया.

  • 'कमईबऽ ना त राजा खिअईबऽ कईसे', घरेलू महिला के लुक में गजब लग रहीं माही श्रीवास्तव

एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Actress Mahi Srivastava) का नया गाना 'कमईबऽ ना त राजा खिअईबऽ कई से' रिलीज हुआ हे, जिसमें वो एक घरेलू महिला के तौर पर गजब लग रही हैं. दर्शक उनके इस किरदार को काफी पसंद कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.