ETV Bharat / state

TOP10@9PM:रेल कर्मचारियों के बीच स्लीपर सेल, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - रांची की बड़ी खबरें

रेल कर्मचारियों के बीच स्लीपर सेल, आतंकी हमले का खतरा, एक पत्र के बाद हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसी, हेमंत सोरेन ने बिल पास होने के बाद गुरुजी से लिया आशीर्वाद, फिर जमकर फोड़े पटाखे, झारखंड के लिए क्यों शुभ है 11 अंक, सीएम हेमंत ने बताया मतलब, कहा- अब आदिवासी बोका नहीं रहा, PM फोन पर देते हैं धमकी, AK-47 की तस्वीर भेज रंगदारी मांगने वाला उग्रवादी गिरफ्तार, आधा दर्जन कारोबारियों से मांगी थी रंगदारी,अन्नपूर्णा देवी ने राज्य सरकार पर जमकर साधा निशाना, कहा- सीएम करते हैं अनर्गल बयानबाजी...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 9:12 PM IST

  • रेल कर्मचारियों के बीच स्लीपर सेल, आतंकी हमले का खतरा, एक पत्र के बाद हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसी

रेल कर्मचारियों के बीच स्लीपर सेल (Sleeper cell among railway employees) होने की सामने आ रही है. ये स्लीपर सेल बड़ी आतंकवादी घटना को अंजाम दे सकते हैं. एक पत्र के बाद सुरक्षा एजेंसी और सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं.

  • हेमंत सोरेन ने बिल पास होने के बाद गुरुजी से लिया आशीर्वाद, फिर जमकर फोड़े पटाखे

झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में 1932 खतियान आधारित स्थानीयता (1932 Khatian based domicile policy) और 27% ओबीसी आरक्षण का विधेयक (OBC reservation Bill) पारित होने के बाद लगभग पूरे राज्य में जश्न मनाया जा रहा है. जनता के साथ-साथ कई विधायक, सासंद और अन्य नेताओं समेत खुद मुख्यमंत्री भी जश्न मना रहे हैं (Celebration in CM residence Ranchi). इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन से आशीर्वाद लिया. सभी को बधाई दी और फिर जमकर आतिशबाजी भी की. इससे पहले उनके आवास पर केंद्रीय सरना समिति और सरना प्रार्थना समिति के प्रतिनिधियों ने मिलकर बधाई दी. इस मौके पर पारंपरिक नृत्य कर लोगों ने खुशी का इजहार किया.

  • झारखंड के लिए क्यों शुभ है 11 अंक, सीएम हेमंत ने बताया मतलब, कहा- अब आदिवासी बोका नहीं रहा, PM फोन पर देते हैं धमकी

झारखंड के लिए 11 नवंबर बेहद शुभ है. विधानसभा में सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने इसे विस्तार से बताया. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि पीएम फोन पर धमकी देते हैं. (CM Hemant Soren speech in assembly)

  • आरक्षण संशोधन और स्थानीयता विधेयक पारित, लोकल को मिलेगी थर्ड और फोर्थ ग्रेड की नौकरी, केंद्र की मंजूरी जरूरी

आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 (Reservation Amendment Bill 2022) और स्थानीयता विधेयक (Domicile Bill) झारखंड विधानसभा से पास हो गया है. अब थर्ड और फोर्थ ग्रेड की नौकरियों स्थानीय युवाओं को मिलेगी.

  • विधानसभा से ओबीसी आरक्षण बढ़ाने और 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति विधेयक पर राजनीति, शिक्षा मंत्री के अमर्यादित बोल

विधानसभा से ओबीसी आरक्षण बढ़ाने और 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति विधेयक राजनीति शुरू हो गई है (1932 Khatian Based Domicile). विपक्ष इस पर सवाल उठा रहा है तो सत्तारूढ़ दल इसे गेमचेंजर बता रहे हैं. इस बीच शिक्षा मंत्री की जुबान फिसल गई और उन्होने विपक्ष के नेताओं पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी.

  • जेल में रह कर भी कर देंगे सूपड़ा साफ: सीएम हेमंत

झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में (Special Session Of Jharkhand Legislative Assembly) दो बेहद महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित किया गया. इनमे एक है 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति को कानून का दर्जा देने और जबकि दूसरा ओबीसी आरक्षण को 14% से 27% करने को लेकर है.

  • अन्नपूर्णा देवी ने राज्य सरकार पर जमकर साधा निशाना, कहा- सीएम करते हैं अनर्गल बयानबाजी

कोडरमा: हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ के नारे के साथ आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोडरमा प्रखंड मुख्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी शामिल हुईं. मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता इस प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए. इससे पहले झुमरीतिलैया के महाराणा प्रताप चौक से लेकर कोडरमा प्रखंड मुख्यालय तक आक्रोश रैली भी निकाली गई. जिसमें सरकार विरोधी नारे लगाए गए. प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी (Union Minister Annapurna Devi) ने राज्य सरकार पर हमला बोला और कहा कि भय, भूख, भ्रष्टाचार की बात करने वाली हेमंत सरकार आज खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है. राज्य के मुख्यमंत्री देश के संवैधानिक संस्थानों उंगली उठा रहें हैं और अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. (Protest Against Hemant Government)

  • 11 नवंबर को अब धर्म सम्मान अधिकार और पहचान दिवस के रूप में मनाएगी राज्य की जनताः झामुमो

झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता सुप्रियो भट्टाचार्य (JMM Leader Supriyo Bhattacharya) का कहना है कि 11 नवंबर को अब धर्म, सम्मान, अधिकार और पहचान दिवस के रूप में मनाया जाएगा (Dharma Respect Rights and Identity Day). उन्होंने कहा कि 1928 में मोरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा ने पहचान की जो लड़ाई शुरू की थी, उसी दिशा में सीएम हेमंत सोरेन आगे बढ़ रहे हैं.

  • जिस इलाके के लोग बनते थे नक्सली, उस इलाके के युवा अब बनेंगे डॉक्टर और इंजीनियर

लाल गढ़ पलामू में बदलाव की बयार बहने लगी है. जहां नक्सली मौत का खेल खेलते थे और आतंक के कांटे बोते थे, उस धरती पर जल्द ही युवा जीवन के फूल खिलाते नजर आएंगे. इसके लिए नीति आयोग और बायजूस ने पलामू समेत झारखंड के सात जिलों में पहल की है (NITI Ayog And BYJUS Initiative In Jharkhand).

  • AK-47 की तस्वीर भेज रंगदारी मांगने वाला उग्रवादी गिरफ्तार, आधा दर्जन कारोबारियों से मांगी थी रंगदारी

रांची पुलिस ने एके-47 की तस्वीर भेज रंगदारी मांगने वाले उग्रवादी करण कुमार उरांव को गिरफ्तार कर लिया है. करण ने आधा दर्जन कारोबारियों से रंगदारी मांगी थी. उसने खुद पुलिस के सामने आपना अपराध स्वीकार किया है.

  • रेल कर्मचारियों के बीच स्लीपर सेल, आतंकी हमले का खतरा, एक पत्र के बाद हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसी

रेल कर्मचारियों के बीच स्लीपर सेल (Sleeper cell among railway employees) होने की सामने आ रही है. ये स्लीपर सेल बड़ी आतंकवादी घटना को अंजाम दे सकते हैं. एक पत्र के बाद सुरक्षा एजेंसी और सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं.

  • हेमंत सोरेन ने बिल पास होने के बाद गुरुजी से लिया आशीर्वाद, फिर जमकर फोड़े पटाखे

झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में 1932 खतियान आधारित स्थानीयता (1932 Khatian based domicile policy) और 27% ओबीसी आरक्षण का विधेयक (OBC reservation Bill) पारित होने के बाद लगभग पूरे राज्य में जश्न मनाया जा रहा है. जनता के साथ-साथ कई विधायक, सासंद और अन्य नेताओं समेत खुद मुख्यमंत्री भी जश्न मना रहे हैं (Celebration in CM residence Ranchi). इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन से आशीर्वाद लिया. सभी को बधाई दी और फिर जमकर आतिशबाजी भी की. इससे पहले उनके आवास पर केंद्रीय सरना समिति और सरना प्रार्थना समिति के प्रतिनिधियों ने मिलकर बधाई दी. इस मौके पर पारंपरिक नृत्य कर लोगों ने खुशी का इजहार किया.

  • झारखंड के लिए क्यों शुभ है 11 अंक, सीएम हेमंत ने बताया मतलब, कहा- अब आदिवासी बोका नहीं रहा, PM फोन पर देते हैं धमकी

झारखंड के लिए 11 नवंबर बेहद शुभ है. विधानसभा में सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने इसे विस्तार से बताया. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि पीएम फोन पर धमकी देते हैं. (CM Hemant Soren speech in assembly)

  • आरक्षण संशोधन और स्थानीयता विधेयक पारित, लोकल को मिलेगी थर्ड और फोर्थ ग्रेड की नौकरी, केंद्र की मंजूरी जरूरी

आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 (Reservation Amendment Bill 2022) और स्थानीयता विधेयक (Domicile Bill) झारखंड विधानसभा से पास हो गया है. अब थर्ड और फोर्थ ग्रेड की नौकरियों स्थानीय युवाओं को मिलेगी.

  • विधानसभा से ओबीसी आरक्षण बढ़ाने और 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति विधेयक पर राजनीति, शिक्षा मंत्री के अमर्यादित बोल

विधानसभा से ओबीसी आरक्षण बढ़ाने और 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति विधेयक राजनीति शुरू हो गई है (1932 Khatian Based Domicile). विपक्ष इस पर सवाल उठा रहा है तो सत्तारूढ़ दल इसे गेमचेंजर बता रहे हैं. इस बीच शिक्षा मंत्री की जुबान फिसल गई और उन्होने विपक्ष के नेताओं पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी.

  • जेल में रह कर भी कर देंगे सूपड़ा साफ: सीएम हेमंत

झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में (Special Session Of Jharkhand Legislative Assembly) दो बेहद महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित किया गया. इनमे एक है 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति को कानून का दर्जा देने और जबकि दूसरा ओबीसी आरक्षण को 14% से 27% करने को लेकर है.

  • अन्नपूर्णा देवी ने राज्य सरकार पर जमकर साधा निशाना, कहा- सीएम करते हैं अनर्गल बयानबाजी

कोडरमा: हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ के नारे के साथ आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोडरमा प्रखंड मुख्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी शामिल हुईं. मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता इस प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए. इससे पहले झुमरीतिलैया के महाराणा प्रताप चौक से लेकर कोडरमा प्रखंड मुख्यालय तक आक्रोश रैली भी निकाली गई. जिसमें सरकार विरोधी नारे लगाए गए. प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी (Union Minister Annapurna Devi) ने राज्य सरकार पर हमला बोला और कहा कि भय, भूख, भ्रष्टाचार की बात करने वाली हेमंत सरकार आज खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है. राज्य के मुख्यमंत्री देश के संवैधानिक संस्थानों उंगली उठा रहें हैं और अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. (Protest Against Hemant Government)

  • 11 नवंबर को अब धर्म सम्मान अधिकार और पहचान दिवस के रूप में मनाएगी राज्य की जनताः झामुमो

झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता सुप्रियो भट्टाचार्य (JMM Leader Supriyo Bhattacharya) का कहना है कि 11 नवंबर को अब धर्म, सम्मान, अधिकार और पहचान दिवस के रूप में मनाया जाएगा (Dharma Respect Rights and Identity Day). उन्होंने कहा कि 1928 में मोरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा ने पहचान की जो लड़ाई शुरू की थी, उसी दिशा में सीएम हेमंत सोरेन आगे बढ़ रहे हैं.

  • जिस इलाके के लोग बनते थे नक्सली, उस इलाके के युवा अब बनेंगे डॉक्टर और इंजीनियर

लाल गढ़ पलामू में बदलाव की बयार बहने लगी है. जहां नक्सली मौत का खेल खेलते थे और आतंक के कांटे बोते थे, उस धरती पर जल्द ही युवा जीवन के फूल खिलाते नजर आएंगे. इसके लिए नीति आयोग और बायजूस ने पलामू समेत झारखंड के सात जिलों में पहल की है (NITI Ayog And BYJUS Initiative In Jharkhand).

  • AK-47 की तस्वीर भेज रंगदारी मांगने वाला उग्रवादी गिरफ्तार, आधा दर्जन कारोबारियों से मांगी थी रंगदारी

रांची पुलिस ने एके-47 की तस्वीर भेज रंगदारी मांगने वाले उग्रवादी करण कुमार उरांव को गिरफ्तार कर लिया है. करण ने आधा दर्जन कारोबारियों से रंगदारी मांगी थी. उसने खुद पुलिस के सामने आपना अपराध स्वीकार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.