झारखंड में आज क्या कुछ होने वाला है. उसपर ईटीवी भारत की है पैनी नजर...ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा रूबरू.
1. झारखंड में आज होने वाले सार्वजनिक आयोजन रद्द, कोरोना को लेकर लिया गया फैसला
2. लगातार काम करने की वजह से स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
3. आज से नहीं होगी बिजली कटौती, जेबीवीएनएल को हर महीने डीवीसी को करना होगा 200 करोड़ का भुगतान
4. बिजली बिल जमा करने के लिए आज खुले रहेंगे बिजली विभाग के सभी काउंटर, उपभोक्ता कर सकेंगे बिजली बिल जमा
ये भी पढ़ें-ईचा डैम निर्माण कार्य बंद कराने की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की औकात नहीं: लक्ष्मण गिलुवा5. झारखंड पुलिस एसोसिएशन का चुनाव आज, 7 पदों के लिए 19 प्रत्याशी मैदान में.
6. राजधानी के कई इलाकों में बारिश की संभावना, 17 मार्च को मौसम साफ होने के आसार
7.हजारीबाग में चैत्र रामनवमी महासमिति की आज बैठक होगी, जिसमें महासमिति के अध्यक्ष पद को लेकर होगी चर्चा
8. पाक, बांग्लादेश,मयांमार और भूटान से लगती सिमाओं पर आवाजाही बंद, कोरोना को लेकर लिया गया फैसला
9. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पीएम मोदी आज 5 बजे (सार्क देश के नेता) दक्षेस नेताओं के साथ बातचित करेंगे.
10 बिहार में कोरोना के 3 नए संदिग्ध पाएं गए है, इसे लेकर बिहार-नेपाल सेवा के बंद कर दिया गया