झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.
15 जुलाई की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर देश को संबोधन करेंगे. 15 जुलाई 2015 को शुरू किए गए इस मिशन की आज पांचवीं वर्षगांठ है.
- झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार बुधवार से पूर्ण लॉकडाउन लगाने को लेकर निर्णय ले सकती है.
- आज सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट जारी होगा. इसे लेकर छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है.
- हजारीबाग में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. इससे बचाव के लिए सरकार और प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इससे बचाव को लेकर बुधवार से जिले में पूर्ण रूप से लॉकडाउन होने की संभावना है.
- मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को राजधानी रांची सहित झारखंड के कई इलाकों में जोरदार बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना है.
- राजस्थान के डिप्टी सीएम पद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से सचिन पायलट को हटा दिया गया है. इसे लेकर वह बुधवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रख सकते हैं.
- बुधवार से देहरादून से हैदराबाद और बेंगलुरू के लिए हवाई सेवा शुरू होगी. हैदराबाद से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 9:10 बजे फ्लाइट पहुंचेगी. एयर इंडिया की ओर से हफ्ते में दो दिन बुधवार और रविवार को चलने वाली इस फ्लाइट का शेडयूल जारी किया गया है.
- 2013 में केदारनाथ में आई आपदा के दौरान सैंकड़ों तीर्थ यात्रियों की मौत हुई थी. इस मामले में बुधवार को नैनीताल हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. आपदा के बाद दिल्ली निवासी अजय गौतम ने नैनीताल हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी.
- ओडिशा में कोविड-19 के रोगियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसके इलाज को लेकर बुधवार से प्लाज्मा थेरेपी शुरू होगी.
- विश्व युवा कौशल दिवस की आज 5वीं सालगिरह. स्किल इंडिया कई क्षेत्रों में पाठ्यक्रम भी प्रदान करता है, जो राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क के तहत उद्योग और सरकार दोनों द्वारा मान्यता प्राप्त मानकों से जुड़े होते हैं.