झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.
- भारत-चीन सीमा पर तनाव कम करने के लिए लद्दाख के चुशूल में मंगलवार को कोर कमांडर स्तर की चौथी बैठक आयोजित होगी. ये बैठक सुबह 11.30 बजे होगी.
- कानपुर शूटआउट के मास्टरमाइंड विकास दुबे के एनकाउंटर की सीबीआई और एसआईटी जांच को लेकर दायर जनहित याचिकाओं पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
- पलामू में कोरोना जांच में तेजी लाने की पहल शुरू. रोजाना 350 जांच का लक्ष्य रखा गया है, साथ ही मास्क नहीं लगाने पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द की जाएगी.
- सरायकेला में चल रहा गहन स्वास्थ्य सर्वेक्षण, डोर टू डोर अभियान के तहत 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की हो रही स्वास्थ्य जांच.
- मौसम विभाग के अनुसार, रांची सहित झारखंड के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की आशंका जताई जा रही है.
- देवघर में झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में पैनल अधिवक्ताओं का एक दिवसीय कार्यक्रम होगा. इसमें कोविड-19 को लेकर विस्तार से प्रशिक्षण दिया जाएगा.
- राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट के बीच डिप्टी सीएम सचिन पायलट को मनाने की कोशिशें जारी हैं. कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मतभेद खत्म करने के लिए मंगलवार की सुबह 10 बजे बैठक बुलाई है.
- दिल्ली में कुछ अफसरों के कोरोना पॉजिटिव होने से मंगलवार को रेल भवन के सारे ऑफिस बंद रहेंगे. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर फैसला लिया गया.
- बेंगलुरू में मंगलवार से एक सप्ताह का लॉकडाउन किया जाएगा. लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर ये फैसला लिया गया है.
- छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 15 संसदीय सचिवों का शपथ ग्रहण होगा. शपथ सीएम भूपेश बघेल दिलाएंगे. यह शपथ ग्रहण शाम 4 बजे होगा.