रांची: आज की जिन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर. देखिए न्यूज टूडे में...
- आज राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया जा रहा है. यह खास दिन डॉक्टर्स के योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. एक जुलाई को देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय का जन्मदिन और पुण्यतिथि के मौके पर डॉक्टर्स डे मनाया जाता है.
- बाबा रामदेव की कंपनी पंतजलि और निम्स विश्वविद्यालय के सहयोग से बनाई गई कोरोना वायरस की दवा कोरोनिल मामले में आज उत्तराखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. केंद्र सरकार के अधिवक्ता असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल मामले में जवाब पेश करेंगे.
- उत्तराखंड में आज से चारधाम (केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री) की यात्रा शुरू हो रही है. उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड ने इसे लेकर गाइडलाइन भी जारी किया है. जिसके अनुसार बदरीनाथ जाने वाले यात्रियों को चिकित्सा जांच के बाद ही अनुमति पत्र और टोकन दिया जाएगा.
- आज से एटीएम के जरिए तय सीमा से अधिक की निकासी पर चार्ज देना होगा. कोरोना महामारी के दौरान लागू लॉकडाउन के कारण वित्त मंत्रालय की ओर से 30 जून, 2020 तक सभी बैंकों के एटीएम से नकदी निकासी पर ट्रांजैक्शन चार्ज हटा दिए गए थे, लेकिन आज से पहले की तरह तय सीमा से अधिक ट्रांजैक्शन पर चार्ज देना होगा.
- आम आदमी पार्टी पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ एक जुलाई को सुबह 11 बजे देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी. पिछले तीन हफ्तों में सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में 22वीं बार बढ़ोतरी हुई है.
- कोविड-19 की चेन तोड़ने और आमजन को जागरूक करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार की ओर से 1 से 15 जुलाई तक स्पेशल स्क्रीनिंग कैंपेन 'किल कोरोना' अभियान की शुरूआत की जाएगी. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों के घर-घर जाकर कोरोना और दूसरी बीमारियों की भी जांच करेगी.
- उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ लेंगी. आनंदीबेन पटेल को 28 जून को मध्यप्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
- महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दादा भूसे बुधवार को एक सप्ताह का कार्यक्रम का शुरुआत करेंगे, जिसका उद्देश्य किसानों को फसल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कृषि क्षेत्र में इस्तेमाल की जा रही आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी देना है.
- रांची जिला विधिक सेवा प्राधिकार सेवा रथ बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से रवाना किया जाएगा. इस सेवा रथ की मदद से जरूरतमंदों लोगों के बीच राशन और दवा मुहैया करवाई जाएगी.
- गर्भवती महिलाओं की जांच के नतीजों को प्राथमिकता देने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने की मांग को लेकर दायर याचिका पर आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी.