ETV Bharat / state

बेड़ो में बूंदाबांदी के साथ चली आंधी, पेड़ की चपेट में आकर लड़की की मौत, हजारीबाग में पेड़ से दबने से युवक की गई जान - नेहालु गांव के लठया टोली में हादसा

बेड़ो में रविवार शाम बूंदाबांदी हुई. इस दौरान आंधी भी चली. आंधी में गिर रहे पेड़ की चपेट में आकर छह वर्षीय लड़की की मौत हो गई, जबकि उसकी मां घायल हो गई. वहीं हजारीबाग में भी पेड़ से दबने से एक व्यक्ति की जान चली गई. युवक की कुछ दिन बाद ही शादी थी.

thunderstorm-accompanied-by-drizzle-in-bedo-ranchi-daughter-dies-after-being-hit-by-tree-mother-injured
बेड़ो में बूंदाबांदी के साथ चली आंधी
author img

By

Published : May 2, 2022, 10:12 PM IST

बेड़ो, रांची/हजारीबागः बेड़ों में रविवार को मौसम ने करवट ली और आंधी चली. इस बीच छाए बादलों के कारण बूंदाबांदी भी हुई. वहीं गिर रहे पेड़ की चपेट में आकर एक लड़की की मौत हो गई, जबकि उसकी मां घायल हो गई. वहीं हजारीबाग में भी पेड़ से दबने से एक व्यक्ति की जान चली गई. युवक की कुछ दिन बाद ही शादी थी.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट, छाए रहे बादल


रांची जिला के बेड़ो थाना क्षेत्र के नेहालु गांव के लठया टोली में रविवार शाम आंधी चली. इस दौरान बूंदाबांदी भी हुई. इस दौरान गिर रहे पेड़ की चपेट में आने से छह वर्षीय मासूम ममता कुमारी की मौत हो गई, जबकि उसकी 33 वर्षीय मां घोंजो मुंडाइन गंभीर रूप घायल हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक घोंजो मुंडाइन अपनी बेटी ममता को लेकर जमनी महुआ टोली से लठया टोली जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में आंधी में आम का पेड़ जड़ से उखड़ कर उनके ऊपर गिर पड़ा, जिसमें दोनों पेड़ के नीचे दब गए.

आधा घंटे तक मां बेटी पेड़ के नीचे दबे रहे. पेड़ गिरने की खबर पर ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचे और पेड़ को हटा कर मां-बेटी को निकाला. तबत तक बेटी की मौत हो गई, जबकि मां घायल हो गई. उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ममता कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमनी महुआ टोली में कक्षा एक में पढ़ती थी.उसके पिता ईंट भट्ठे पर मजदूरी के लिए उत्तर प्रदेश गया है.


इधर जानकारी मिलने पर निवर्तमान प्रमुख महतो भगत ने गामीणों के सहयोग से घायल घोंजो मुंडाइन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉ. विनीता प्रसाद ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रिम्स रेफर कर दिया है. इधर थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हजारीबाग में दुकानों पर गिरा पेड़ः 2 दिनों से हजारीबाग में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. एक तरफ तापमान में भारी वृद्धि होने से लोग बेहाल हैं. दूसरी ओर दो दिन से आंधी बारिश लोगों का इम्तहान ले रही है. विष्णुगढ़ में 26 वर्षीय मंटू मोहरी पर आंधी के दौरान पेड़ गिर गया. हादसे में उसकी मौत हो गई. युवक की 15 मई को शादी थी. हादसे के वक्त युवक पेठीयाटांड में था. यहां साप्ताहिक हाट जामुन का पेड़ दुकानों पर गिर पड़ा, जिसमें छह लोग दब गए. इसमें इसरी निवासी कपड़ा व्यवसाई 26 वर्षीय युवक मिंटू मोहरी भी था. आनन-फानन में उसे विष्णुगढ़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हालांकि यहां से उसे रेफर कर दिया गया और हायर सेंटर ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई.

बेड़ो, रांची/हजारीबागः बेड़ों में रविवार को मौसम ने करवट ली और आंधी चली. इस बीच छाए बादलों के कारण बूंदाबांदी भी हुई. वहीं गिर रहे पेड़ की चपेट में आकर एक लड़की की मौत हो गई, जबकि उसकी मां घायल हो गई. वहीं हजारीबाग में भी पेड़ से दबने से एक व्यक्ति की जान चली गई. युवक की कुछ दिन बाद ही शादी थी.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट, छाए रहे बादल


रांची जिला के बेड़ो थाना क्षेत्र के नेहालु गांव के लठया टोली में रविवार शाम आंधी चली. इस दौरान बूंदाबांदी भी हुई. इस दौरान गिर रहे पेड़ की चपेट में आने से छह वर्षीय मासूम ममता कुमारी की मौत हो गई, जबकि उसकी 33 वर्षीय मां घोंजो मुंडाइन गंभीर रूप घायल हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक घोंजो मुंडाइन अपनी बेटी ममता को लेकर जमनी महुआ टोली से लठया टोली जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में आंधी में आम का पेड़ जड़ से उखड़ कर उनके ऊपर गिर पड़ा, जिसमें दोनों पेड़ के नीचे दब गए.

आधा घंटे तक मां बेटी पेड़ के नीचे दबे रहे. पेड़ गिरने की खबर पर ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचे और पेड़ को हटा कर मां-बेटी को निकाला. तबत तक बेटी की मौत हो गई, जबकि मां घायल हो गई. उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ममता कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमनी महुआ टोली में कक्षा एक में पढ़ती थी.उसके पिता ईंट भट्ठे पर मजदूरी के लिए उत्तर प्रदेश गया है.


इधर जानकारी मिलने पर निवर्तमान प्रमुख महतो भगत ने गामीणों के सहयोग से घायल घोंजो मुंडाइन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉ. विनीता प्रसाद ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रिम्स रेफर कर दिया है. इधर थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हजारीबाग में दुकानों पर गिरा पेड़ः 2 दिनों से हजारीबाग में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. एक तरफ तापमान में भारी वृद्धि होने से लोग बेहाल हैं. दूसरी ओर दो दिन से आंधी बारिश लोगों का इम्तहान ले रही है. विष्णुगढ़ में 26 वर्षीय मंटू मोहरी पर आंधी के दौरान पेड़ गिर गया. हादसे में उसकी मौत हो गई. युवक की 15 मई को शादी थी. हादसे के वक्त युवक पेठीयाटांड में था. यहां साप्ताहिक हाट जामुन का पेड़ दुकानों पर गिर पड़ा, जिसमें छह लोग दब गए. इसमें इसरी निवासी कपड़ा व्यवसाई 26 वर्षीय युवक मिंटू मोहरी भी था. आनन-फानन में उसे विष्णुगढ़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हालांकि यहां से उसे रेफर कर दिया गया और हायर सेंटर ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.