रांची: रेल मंडल के हटिया रेलवे स्टेशन में बुधवार को भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पंहुची. इस दौरान तमाम यात्रियों की स्क्रीनिंग हटिया रेलवे स्टेशन में की गई. सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए यात्रियों को स्टेशन के बाहर निकाला गया. वहां से बसों के जरिए गंतव्य के लिए भेजा गया. बता दें कि हटिया रेलवे स्टेशन पर लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का आने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को भी कई ट्रेनें इस रेल मंडल में आएंगी.
पानीपत (हरियाणा)- हटिया श्रमिक स्पेशल ट्रेन का आगमन हटिया स्टेशन पर हुआ. इस ट्रेन से लगभग 1600 यात्रियों का आगमन हुआ. इन यात्रियों की सुविधा और इन यात्रियों के कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रोटोकॉल का अमल हो, इसलिए मंडल के अधिकारियों की टीम और डॉक्टर और उनकी टीम द्वारा यात्रियों की मदद की गई. मदुरई (तमिलनाडु)- हटिया श्रमिक स्पेशल ट्रेन का आगमन हुआ. इस ट्रेन से लगभग 1584 यात्रियों पंहुचे. करमाली (गोवा)- हटिया श्रमिक स्पेशल से लगभग 1494 यात्रियों का आगमन हुआ. तमाम यात्रियों की स्क्रीनिंग कर बसों के जरिए संबंधित जिलों के लिए भेजा गया.
तीन ट्रेनें पहुंची हटिया रेलवे स्टेशन, श्रमिकों के चेहरों पर दिखी खुशी - Many trains will reach Hatia railway station on May 28
हटिया रेलवे स्टेशन पर लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का आने का सिलसिला जारी है. बुधवार को भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पंहुची. गुरुवार को भी कई ट्रेनें इस रेल मंडल में आएंगी.
रांची: रेल मंडल के हटिया रेलवे स्टेशन में बुधवार को भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पंहुची. इस दौरान तमाम यात्रियों की स्क्रीनिंग हटिया रेलवे स्टेशन में की गई. सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए यात्रियों को स्टेशन के बाहर निकाला गया. वहां से बसों के जरिए गंतव्य के लिए भेजा गया. बता दें कि हटिया रेलवे स्टेशन पर लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का आने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को भी कई ट्रेनें इस रेल मंडल में आएंगी.
पानीपत (हरियाणा)- हटिया श्रमिक स्पेशल ट्रेन का आगमन हटिया स्टेशन पर हुआ. इस ट्रेन से लगभग 1600 यात्रियों का आगमन हुआ. इन यात्रियों की सुविधा और इन यात्रियों के कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रोटोकॉल का अमल हो, इसलिए मंडल के अधिकारियों की टीम और डॉक्टर और उनकी टीम द्वारा यात्रियों की मदद की गई. मदुरई (तमिलनाडु)- हटिया श्रमिक स्पेशल ट्रेन का आगमन हुआ. इस ट्रेन से लगभग 1584 यात्रियों पंहुचे. करमाली (गोवा)- हटिया श्रमिक स्पेशल से लगभग 1494 यात्रियों का आगमन हुआ. तमाम यात्रियों की स्क्रीनिंग कर बसों के जरिए संबंधित जिलों के लिए भेजा गया.