रांची: नशे के सौदागर इन दिनों नक्सलियों से उगाई गई अफीम की तैयार फसल को दूसरे राज्यों में तस्करी के माध्यम से भेजने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पुलिस लगातार उनके प्रयासों पर पानी फेर रही है. ताजा मामला रांची के नगड़ी और तुपुदाना इलाके का है. तुपुदाना पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की टीम ने एक साथ छापेमारी कर 8 किलोग्राम अफीम के साथ तीन तस्करों को धर दबोचा है.
ये भी पढ़ें- कोयलांचल में कोबरा के बाद निकला अजगर, ग्रामीणों ने पकड़ किया वन विभाग के हवाले
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को या जानकारी मिली थी कि खूंटी के रास्ते अफीम एक कार में रखकर लाया जा रहा है. इस सूचना पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम तुपुदाना इलाके में एक्टिव थी वहीं दूसरी तरफ तुपुदाना ओपी के प्रभारी कमलेश भी अपनी टीम के साथ तस्करों की तलाश में थे. इसी दौरान वाहनों की चेकिंग के क्रम में एक कार में सवार तीन लोगों को उस समय धर दबोचा गया. जब वे कार लेकर भागने के प्रयास में थे. फिलहाल, पुलिस तीनों तस्करों से पूछताछ कर रही है. ताकि उनके रैकेट में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सके. वही मंगलवार को ही रांची के नगड़ी इलाके से पुलिस ने 17 क्विंटल डोडा भी बरामद किया है, यह डोडा एक घर में छुपा कर रखा गया था.
छिनतई मामले में नाबालिग सहित दो धराये
रांची की अरगोड़ा पुलिस ने सोमवार रात एक युवक से मोबाइल छिनतई के प्रयास के मामले के नाबालिग समेत दो आरोपियों को पकड़ा है. पकड़ाए आरोपियों में कडरू लोहरा कोचा निवासी एहसान अंसारी भी शामिल है. पुलिस के अनुसार प्रदीप कुमार मोहंती सोमवार की रात शाम पैदल अपने साकेत नगर स्थित घर जा रहे थे. इसी दौरान स्कूटी सवार दो अपराधियों ने उन्हें सहजानंद चौक स्थित सोहराई भवन के पास रोका. उनसे मोबाइल छिनतई करने लगे. उसने अपराधियों का विरोध किया. शोर मचाने पर कई लोग उनकी मदद के लिए आगे बढ़े, उन्हें देखकर अपराधी स्कूटी छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने स्कूटी नंबर की जांच की तो पता चला कि नंबर फर्जी है. इसके पुलिस ने नंबर का स्टीकर को हटाया. तब पुलिस ने नंबर के आधार पर अपराधियों को दबोच लिया. पूछताछ में अपराधियों पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है.