रांची: डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में अब फिशरी, सॉयल टेस्टिंग और ट्राइबल टूरिज्म की भी पढ़ाई होगी. इसे लेकर विश्वविद्यालय एकेडेमिक काउंसिल की बैठक में सहमति दे दी गई है.
डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में फाइन आर्ट्स कोर्स के सिलेबस को 4 वर्षीय डिजाइन किया गया है. एकेडमिक काउंसिल की बैठक में 4 वर्षीय कोर्स को सहमति प्रदान की गई है. डीएसपीएमयू प्रबंधन की ओर से इस कोर्स को 4 साल की जगह 3 साल का सिलेबस बनाकर लागू कर दिया गया था. 6 सेमेस्टर की ही पढ़ाई हो रही थी. जिसे यूजीसी के गाइडलाइन के तहत बदला गया है और अब यह कोर्स 8 सेमेस्टर यानी 4 वर्ष का होगा.
यूजी कोर्स में एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से एडमिशन के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया था. इस प्रस्ताव को एकेडमिक काउंसिल की बैठक में चर्चा के बाद सहमति प्रदान की गई है. कॉमन एंट्रेंस टेस्ट विवि स्तर पर आयोजित होगी. उसके बाद ही विद्यार्थियों को यूजी में एडमिशन इस विश्वविद्यालय में हो सकेगा. इसके अलावा यूजी और पीजी के 44 विषयों के अपग्रेड सिलेबस को लेकर एकेडमिक काउंसिल की बैठक में चर्चा हुई है और सहमति प्रदान की गई है. इससे संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है. एकेडमिक कॉउन्सिल की 29 जुलाई 2020 को हुई बैठक में लिए गए निर्णयों को भी आज की इस बैठक में स्वीकृत दी गई है.
डीएसपीएमयू में नए कोर्स की शुरुआत: इस विश्वविद्यालय में तीन नए कोर्स की पढ़ाई भी होगी. इस प्रस्ताव को एकेडमिक काउंसिल के सदस्यों ने सहमति प्रदान की है. जिसमें फिशरी, सॉयल टेस्टिंग और ट्राइबल टूरिज्म जैसे कोर्स शामिल है.