रांचीः जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र में अवैध कोयला ढुलाई के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार, आरोपी जाली कागजात बना कर तीन ट्रक को बाहर भेजने की कोशिश कर रही है. इसी दौरान पुलिस ने ट्रकों को जब्त कर लिया.
इसे भी पढ़ें- 20 सूत्री और निगरानी समिति का गठन जल्द, बजट सत्र के बाद लिए जाएंगे अहम फैसले: राजेश ठाकुर
रात गश्त के दौरान थानेदार सिद्धेश्वर महथा ने बुढ़मू पेट्रोल पंप के पास से तीनों वाहनों को जब्त किया है. मौके से 6 लोग भी गिरफ्तार हुए हैं. गिरफ्तार सभी लोग जब्त वाहनों के चालक व उपचालक बताए जा रहे हैं. वाहनों में लोड कोयला केरेडारी बुंडू के अरुण साहू नामक कोयला माफिया का बताया जा रहा है.