ETV Bharat / state

राज्य सरकार के उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन की मची होड़, 300% से ज्यादा आए आवेदन - झारखंड न्यूज

झारखंड में सरकारी उत्कृष्ठ विद्यालयों में नामांकन के लिए होड़ मची है. 11,986 सीट पर एडमिशन के लिए 41,330 आवेदन मिले हैं.

school-of-Excellence-in-jharkhand
कोलाज इमेज
author img

By

Published : May 25, 2023, 9:54 PM IST

रांची: राज्य सरकार के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए होड़ मची हुई है. सीबीएसई से मान्यता प्राप्त इन स्कूलों में नामांकन के लिए 25 मई तक आवेदन देने की अंतिम तारीख निर्धारित की गई थी. अंतिम तारीख पूरी होने के बाद नामांकन के लिए 41,330 आवेदन आ चुके हैं. जबकि इन 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में सीटों की कुल संख्या 11,986 है. इससे साफ है कि सीट की तुलना में 345% अधिक आवेदन आए हैं.

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ी, 12 जून तक होगा नामांकन


कहां मिला सबसे ज्यादा रिस्पांस: उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए देवघर से सबसे अधिक 4,241 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसके बाद पलामू से 3,524, रांची से 2,766, लोहरदगा से 2,637, चतरा से 2,391 पूर्वी सिंहभूम से 1,996, सरायकेला खरसावां से 1,929 और हजारीबाग से 1,859 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

दरअसल, अभिभावकों की मांग को देखते हुए उत्कृष्ट विद्यालयों में आवेदन जमा करने की समय सीमा 25 मई 2023 तक बढ़ाई गई थी. अब चयन परीक्षा का आयोजन 30 मई को होना है. चयन परीक्षा के आधार पर 7 जून को मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा. इसके बाद 12 जून से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

आपको बता दें कि इसी माह 2 मई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के जगन्नाथपुरी स्थित आदर्श विद्यालय से 80 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि वह जानते हैं कि शिक्षकों की कमी है लेकिन चरणबद्ध तरीके से इस को दूर कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा था कि वह चाहते हैं कि हमारे स्कूलों में निजी स्कूलों की तरह बच्चों को गुणवत्ता वाली शिक्षा मिले. उन्हें भरोसा दिलाया था कि दूसरे चरण में 325 प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय खोले जाएंगे. जबकि तीसरे चरण में पंचायत स्तर पर 4,036 उत्कृष्ट विद्यालय खोलना है.

रांची: राज्य सरकार के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए होड़ मची हुई है. सीबीएसई से मान्यता प्राप्त इन स्कूलों में नामांकन के लिए 25 मई तक आवेदन देने की अंतिम तारीख निर्धारित की गई थी. अंतिम तारीख पूरी होने के बाद नामांकन के लिए 41,330 आवेदन आ चुके हैं. जबकि इन 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में सीटों की कुल संख्या 11,986 है. इससे साफ है कि सीट की तुलना में 345% अधिक आवेदन आए हैं.

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ी, 12 जून तक होगा नामांकन


कहां मिला सबसे ज्यादा रिस्पांस: उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए देवघर से सबसे अधिक 4,241 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसके बाद पलामू से 3,524, रांची से 2,766, लोहरदगा से 2,637, चतरा से 2,391 पूर्वी सिंहभूम से 1,996, सरायकेला खरसावां से 1,929 और हजारीबाग से 1,859 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

दरअसल, अभिभावकों की मांग को देखते हुए उत्कृष्ट विद्यालयों में आवेदन जमा करने की समय सीमा 25 मई 2023 तक बढ़ाई गई थी. अब चयन परीक्षा का आयोजन 30 मई को होना है. चयन परीक्षा के आधार पर 7 जून को मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा. इसके बाद 12 जून से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

आपको बता दें कि इसी माह 2 मई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के जगन्नाथपुरी स्थित आदर्श विद्यालय से 80 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि वह जानते हैं कि शिक्षकों की कमी है लेकिन चरणबद्ध तरीके से इस को दूर कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा था कि वह चाहते हैं कि हमारे स्कूलों में निजी स्कूलों की तरह बच्चों को गुणवत्ता वाली शिक्षा मिले. उन्हें भरोसा दिलाया था कि दूसरे चरण में 325 प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय खोले जाएंगे. जबकि तीसरे चरण में पंचायत स्तर पर 4,036 उत्कृष्ट विद्यालय खोलना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.