रांची: पुलिस ने रविवार को लूटपाट के एक बड़े गिरोह का उद्भेदन किया है. रातू के संडे मार्केट के पास हथियार के बल पर बंधन बैंक के फील्ड ऑफिसर से लूटपाट के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लुटेरों में रामगढ़ के गिद्दी का समशेर आलम, रातू के आमटांड़ निवासी अरविंद गोप और आकाश बैठा शामिल है. आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट का टैब, मोबाइल के अलावा फर्जी नंबर प्लेट बरामद किया है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. पूछताछ में पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपी समशेर गिरोह का सरगना है. गिरोह के सरगना के खिलाफ महुआटांड़, मांडू, रजरप्पा, सिकिदिरी थाने में एक दर्जन से अधिक लूटपाट, छिनतई व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है.
हथियार के बल पर महिला बैंक अधिकारी से 13 जनवरी को हुई थी लूट: पूरे मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि 13 जनवरी को महिला फिल्ड ऑफिसर एक ग्राहक से 39 हजार रुपए कलेक्शन कर कमड़े स्थित बंधन बैंक जा रही थी. इसी दौरान संडे मार्केट के पास जब वह पहुंची तो बाइक सवार अपराधी पहुंचे और हथियार भिड़ा दिया. कहा कि बैग नहीं दिया तो गोली मार देंगे. इसके बाद महिला अधिकारी से बैग छीनकर अपराधी फरार हो गए थे.
आरोपी समशेर की रामगढ़ के गिद्दी से गिरफ्तारीः घटना की जानकारी मिलने पर रातू थानेदार सपन कुमार महथा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने समशेर को रामगढ़ के गिद्दी से गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट, लूटा हुआ मोबाइल और अन्य चीजें बरामद की हैं. उसकी निशानदेही पर पुलिस की टीम ने आमटांड़ से अरविंद और आकाश को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की है.
आरोपी अरविंद ने की थी रेकी: ग्रामीण एसपी ने बताया कि महिला का कई दिनों से आरोपी अरविंद और आकाश रेकी कर रहे थे. उसके आने और जाने की पल-पल की खबर समशेर को दे रहे थे. पूरी जानकारी मिलने के बाद समशेर ने महिला अधिकारी से लूटपाट की. वहीं पुलिस अब आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है.