ETV Bharat / state

रांची में तीन लुटेरे गिरफ्तार, एयर गन दिखाकर करते थे लूटपाट - रांची में तीन अपराधी गिरफ्तार

रांची पुलिस ने नकली हथियार दिखाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक देसी एयर पिस्टल जब्त की गई है.

three criminal arrested in ranchi
तीन अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 6:53 AM IST

रांचीः पुलिस ने नकली पिस्टल का भय दिखाकर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस टीम ने गिरोह के तीन सदस्यों को हथियार के साथ चान्हो के करकट मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- जामताड़ा में लूट और छिनतई की घटना में बढ़ोत्तरी, पुलिस लगाम लगाने में नाकाम


लूट की वारदात को देने वाले थे अंजाम

अपराधियों को पुलिस ने तब गिरफ्तार किया, जब वे लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे. गिरफ्तार अभियुक्तों में कार्तिक लोहरा, हफिजुल अंसारी और मंजीत नायक शामिल हैं और तीनों मांडर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. आरोपियों ने खुलासा किया कि वे छह माह से लगातार ट्रक चालकों को अपना निशाना बनाते रहे हैं. नकली हथियार दिखाकर उनसे लूटपाट करते हैं, अब तक कई ट्रक चालकों से लूटपाट कर चुके हैं. आरोपियों ने बताया कि लूटी गई राशि वे आपस में बांट लेते थे.


हथियार के बल पर लूटपाट

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि शनिवार को ट्रक चालकों से हथियार के बल पर लूटपाट की जा रही थी. इसी आधार पर एसएसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. चान्हो थाना प्रभारी दिलेश्वर कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने करकट मोड़ के पास छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. एक अपराधी के पास एक देसी एयर पिस्टल जब्त की गई है.

सेना बहाली में भी हुए थे तीनों शामिल

अब अपराधी भी सेना में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं. हाल के दिनों में मोरहाबादी मैदान में सेना बहाली के लिए चल रही परीक्षा में पकड़े गए अपराधी भी शामिल हुए थे. वहीं दूसरी तरफ अपराध का भी दामन थामे हुए थे और लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के सामने इस बात का खुलासा किया है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी की उम्र 20 से 22 साल के बीच है. छह माह पहले तीनों ने खर्चा चलाने के लिए लूटपाट की प्लानिंग की थी.

रांचीः पुलिस ने नकली पिस्टल का भय दिखाकर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस टीम ने गिरोह के तीन सदस्यों को हथियार के साथ चान्हो के करकट मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- जामताड़ा में लूट और छिनतई की घटना में बढ़ोत्तरी, पुलिस लगाम लगाने में नाकाम


लूट की वारदात को देने वाले थे अंजाम

अपराधियों को पुलिस ने तब गिरफ्तार किया, जब वे लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे. गिरफ्तार अभियुक्तों में कार्तिक लोहरा, हफिजुल अंसारी और मंजीत नायक शामिल हैं और तीनों मांडर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. आरोपियों ने खुलासा किया कि वे छह माह से लगातार ट्रक चालकों को अपना निशाना बनाते रहे हैं. नकली हथियार दिखाकर उनसे लूटपाट करते हैं, अब तक कई ट्रक चालकों से लूटपाट कर चुके हैं. आरोपियों ने बताया कि लूटी गई राशि वे आपस में बांट लेते थे.


हथियार के बल पर लूटपाट

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि शनिवार को ट्रक चालकों से हथियार के बल पर लूटपाट की जा रही थी. इसी आधार पर एसएसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. चान्हो थाना प्रभारी दिलेश्वर कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने करकट मोड़ के पास छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. एक अपराधी के पास एक देसी एयर पिस्टल जब्त की गई है.

सेना बहाली में भी हुए थे तीनों शामिल

अब अपराधी भी सेना में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं. हाल के दिनों में मोरहाबादी मैदान में सेना बहाली के लिए चल रही परीक्षा में पकड़े गए अपराधी भी शामिल हुए थे. वहीं दूसरी तरफ अपराध का भी दामन थामे हुए थे और लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के सामने इस बात का खुलासा किया है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी की उम्र 20 से 22 साल के बीच है. छह माह पहले तीनों ने खर्चा चलाने के लिए लूटपाट की प्लानिंग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.