ETV Bharat / state

तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, दिनभर कंट्रोल रूम से होती रही शहर की निगरानी - रांची, हटिया, कांके, सिल्ली और खिजरी में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान

झारखंड विधानसभा के तीसरे चरण का मतदान गुरुवार को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया. रांची जिले के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा क्षेत्र रांची, हटिया, कांके, सिल्ली और खिजरी में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया. जिला समाहारणालय में बने कंट्रोल रूम से अलग-अलग मतदान केंद्रों पर नजर रखी जा रही थी.

तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, दिनभर कंट्रोल रूम से होती रही शहर की निगरानी
डिजाईन इमेज
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 1:05 AM IST

रांचीः जिले के अंतर्गत पड़ने वाली विधानसभा क्षेत्र रांची, हटिया, कांके, सिल्ली और खिजरी इलाके में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ. कड़ी सुरक्षा के बीच पूरे इलाके मतदान कराया गया. रांची जिला समाहरणालय में बने कंपोजिट कंट्रोल रूम में सभी विधासभा क्षेत्रों में चल रही मतदान प्रक्रिया पर वेबकास्टिंग के जरिए नजर रखी जा रही थी.

डीसी और एसएसपी ने खुद रखी नजर

रांची के डीसी राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता खुद कंट्रोल रूम में बैठकर मतदान प्रक्रिया पर नजर रखे थें. कंट्रोल रूम में लगी स्क्रीन पर हर मतदान केंद्रों पर नजर रखी जा रही थी. इस बीच मारवाड़ी कॉलेज की बूथ में एक युवक अनावश्यक घुसता दिखा, तो डीसी ने बाहर करने का निर्देश दिया. इस निर्देश के बाद स्क्रीन पर बैठे कर्मियों ने वहां के पीठासीन पदाधिकारी और सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया गया. इसी तरह स्क्रीन पर कैमरे का फोकस ठीक नहीं रहने पर भी उसे ठीक करने का निर्देश दिया गया. पूरे दिन मतदान के दौरान वेबकास्टिंग से नजर रखी जा रही थी.

यह भी पढ़ें- शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ तीसरे चरण का मतदान, 17 सीटों पर हुई 62.35% वोटिंग

टेट्रा वायरलेस भी घनघनाती रही

पुलिस की कंट्रोल रूम में भी पूरे दिन हलचल की स्थिति रही. वहां की सीसीटीवी कैमरों से शहर की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही थी. जबकि टेट्रा वायरलेस पूरे दिन घनघनाती रही. वरीय अधिकारी हर बूथ की सिलसिलेवार अपडेट लेते रहे. हर बूथ से पुलिस अधिकारी वहां की स्थिति की रिपोर्ट दे रहे थे. हर बूथ पर 15 स्टैटिक फोर्स, क्यूआरटी की मूवमेंट और गश्ती दल लगी थी. भीड़ जुटने और बहस की स्थिति होते ही पुलिसकर्मी पहल कर सुलझा रहे थे. पूरे दिन शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुई और सभी बूथों पर इलाके के थाना प्रभारी और डीएसपी लगातार राउंड कर सुरक्षा का जायजा लेते रहे थे. इससे मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया.

एसएसपी ने भी घूमकर लिया जायजा

एसएसपी अनीश गुप्ता सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए रांची के शहरी और ग्रामीण इलाके में घूमते रहे. शहरी इलाके का जायजा लेने के बाद नामकुम इलाके में एसएसपी पहुंचे. वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद वापस कंट्रोल रूम पहुंचे. एसएसपी सुबह से ही पूरी सतर्कता और अलर्ट रहने का निर्देश देते रहे.

यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः राज बब्बर ने धनबाद में की चुनावी जनसभा, PM पर जमकर साधा निशाना

नक्सल इलाकों में विशेष निगरानी

नक्सल प्रभावित और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी की गई. खिजरी और सिल्ली इलाके में पड़ने वाली नक्सल प्रभावित बूथें के इर्द-गिर्द अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. ऐसी जगहों पर नक्सलियों के प्रवेश मार्गों पर ही पुलिस अलर्ट रही. ताकि कोई बाहर से प्रवेश न कर पाए. इसके अलावा हर संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखी जा रही थी. एसएसपी सहित अन्य वरीय अधिकारी लगातार जायजा लेते रहे.

कई जगहों पर चलाया गया चेकिंग

रांची में मतदान के दौरान भी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया गया. शहर और शहर के प्रवेश मार्गों पर वाहनों की जांच की गई. डेली मार्केट, पंडरा स्थित आइटीआई बस स्टैंड, नामकुम, कांके रिंग रोड सहित कई जगहों पर चेकिंग चलाया गया. हालांकि चुनाव के दिन कहीं से कोई बरामदगी की सूचना नहीं मिली.

रांचीः जिले के अंतर्गत पड़ने वाली विधानसभा क्षेत्र रांची, हटिया, कांके, सिल्ली और खिजरी इलाके में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ. कड़ी सुरक्षा के बीच पूरे इलाके मतदान कराया गया. रांची जिला समाहरणालय में बने कंपोजिट कंट्रोल रूम में सभी विधासभा क्षेत्रों में चल रही मतदान प्रक्रिया पर वेबकास्टिंग के जरिए नजर रखी जा रही थी.

डीसी और एसएसपी ने खुद रखी नजर

रांची के डीसी राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता खुद कंट्रोल रूम में बैठकर मतदान प्रक्रिया पर नजर रखे थें. कंट्रोल रूम में लगी स्क्रीन पर हर मतदान केंद्रों पर नजर रखी जा रही थी. इस बीच मारवाड़ी कॉलेज की बूथ में एक युवक अनावश्यक घुसता दिखा, तो डीसी ने बाहर करने का निर्देश दिया. इस निर्देश के बाद स्क्रीन पर बैठे कर्मियों ने वहां के पीठासीन पदाधिकारी और सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया गया. इसी तरह स्क्रीन पर कैमरे का फोकस ठीक नहीं रहने पर भी उसे ठीक करने का निर्देश दिया गया. पूरे दिन मतदान के दौरान वेबकास्टिंग से नजर रखी जा रही थी.

यह भी पढ़ें- शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ तीसरे चरण का मतदान, 17 सीटों पर हुई 62.35% वोटिंग

टेट्रा वायरलेस भी घनघनाती रही

पुलिस की कंट्रोल रूम में भी पूरे दिन हलचल की स्थिति रही. वहां की सीसीटीवी कैमरों से शहर की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही थी. जबकि टेट्रा वायरलेस पूरे दिन घनघनाती रही. वरीय अधिकारी हर बूथ की सिलसिलेवार अपडेट लेते रहे. हर बूथ से पुलिस अधिकारी वहां की स्थिति की रिपोर्ट दे रहे थे. हर बूथ पर 15 स्टैटिक फोर्स, क्यूआरटी की मूवमेंट और गश्ती दल लगी थी. भीड़ जुटने और बहस की स्थिति होते ही पुलिसकर्मी पहल कर सुलझा रहे थे. पूरे दिन शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुई और सभी बूथों पर इलाके के थाना प्रभारी और डीएसपी लगातार राउंड कर सुरक्षा का जायजा लेते रहे थे. इससे मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया.

एसएसपी ने भी घूमकर लिया जायजा

एसएसपी अनीश गुप्ता सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए रांची के शहरी और ग्रामीण इलाके में घूमते रहे. शहरी इलाके का जायजा लेने के बाद नामकुम इलाके में एसएसपी पहुंचे. वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद वापस कंट्रोल रूम पहुंचे. एसएसपी सुबह से ही पूरी सतर्कता और अलर्ट रहने का निर्देश देते रहे.

यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः राज बब्बर ने धनबाद में की चुनावी जनसभा, PM पर जमकर साधा निशाना

नक्सल इलाकों में विशेष निगरानी

नक्सल प्रभावित और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी की गई. खिजरी और सिल्ली इलाके में पड़ने वाली नक्सल प्रभावित बूथें के इर्द-गिर्द अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. ऐसी जगहों पर नक्सलियों के प्रवेश मार्गों पर ही पुलिस अलर्ट रही. ताकि कोई बाहर से प्रवेश न कर पाए. इसके अलावा हर संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखी जा रही थी. एसएसपी सहित अन्य वरीय अधिकारी लगातार जायजा लेते रहे.

कई जगहों पर चलाया गया चेकिंग

रांची में मतदान के दौरान भी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया गया. शहर और शहर के प्रवेश मार्गों पर वाहनों की जांच की गई. डेली मार्केट, पंडरा स्थित आइटीआई बस स्टैंड, नामकुम, कांके रिंग रोड सहित कई जगहों पर चेकिंग चलाया गया. हालांकि चुनाव के दिन कहीं से कोई बरामदगी की सूचना नहीं मिली.

Intro:रांची के जिला अंतर्गत पडऩे वाली विधानसभा क्षेत्र रांची, हटिया, कांके, सिल्ली और खिजरी इलाके में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। कड़ी सुरक्षा के बीच पूरे इलाके मतदान कराया गया। रांची के जिला समाहरणालय में बने कंपोजिट कंट्रोल रूम में सभी विधासभा क्षेत्रों में चल रही मतदान प्रक्रिया पर वेबकास्टिंग के जरिए नजर रखी जा रही थी।

डीसी राय महिमापत रे व एसएसपी अनीश गुप्ता खुद कंट्रोल रूम में बैठकर मतदान प्रक्रिया पर नजर रखे थे। कंट्रोल रूम में लगी स्क्रीन पर हर मतदान केंद्रों पर नजर रखी जा रही थी। इसबीच ङ्क्षहदपीढ़ी इलाके मारवाड़ी कॉलेज की बूथ में एक युवक अनावश्यक घुसता दिखा, तो डीसी ने बाहर करने का निर्देश दिया। इस निर्देश के बाद स्क्रीन पर बैठे कर्मियों ने वहां के पीठासीन पदाधिकारी और सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया गया। इसी तरह स्क्रीन पर कैमरे का फोकस ठीक नहीं रहने पर भी उसे ठीक करने का निर्देश दिया गया। पूरे दिन मतदान के दौरान वेबकास्टिंग से नजर रखी जा रही थी। 


टेट्रा वायरलेस भी घनघनाती रही : 

प लिस की कंट्रोल रूम में भी पूरे दिन हलचल की स्थिति रही। वहां की सीसीटीवी कैमरों से शहर की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही थी। जबकि टेट्रा वायरलेस पूरे दिन घनघनाती रही। वरीय अधिकारी हर बूथ की सिलसिलेवार अपडेट लेते रह। हर बूथ से पुलिस अधिकारी वहां की स्थिति की रिपोर्ट दे रहे थे। हर बूथ पर 15 स्टैटिक फोर्स, क्यूआरटी की मूवमेंट और गश्ती दल लगी थी।  भीड़ जुटने और बहस की स्थिति होते ही पुलिसकर्मी पहल कर सुलझा रहे थे। पूरे दिन शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुई। सभी बूथों पर इलाके के थाना प्रभारी व डीएसपी लगातार राउंड कर सुरक्षा का जायजा लेते रहे। इससे मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। 


एसएसपी ने भी घूमकर लिया जायजा : 

एसएसपी अनीश गुप्ता सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए रांची के शहरी व ग्रामीण इलाके में घूमते रहे। शहरी इलाके का जायजा लेने के बाद नामकुम इलाके में एसएसपी पहुंचे। वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद वापस कंट्रोल रूम पहुंचे। सुबह से ही पूरी सतर्कता और अलर्ट रहने का निर्देश देते रहे। 


नक्सल व संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी : 

नक्सल प्रभावित व संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी की गई। खिजरी व सिल्ली इलाके में पडऩे वाली नक्सल प्रभावित बूथें के इर्द-गिर्द अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। ऐसी जगहों पर नक्सलियों के प्रवेश मार्गों पर ही पुलिस अलर्ट रही। ताकि कोई बाहर से प्रवेश न कर पाए। इसके अलावा हर संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखी जा रही थी। एसएसपी सहित अन्य वरीय अधिकारी लगातार जायजा लेते रहे। 


कई जगहों पर चलाया गया चेकिंग : 

रांची में मतदान के दौरान भी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया गया। शहर और शहर के प्रवेश मार्गों पर वाहनों की जांच की गई। डेली मार्केट, पंडरा स्थित आइटीआई बस स्टैंड, नाम कुम, कांके ङ्क्षरग रोड सहित कई जगहों पर चेकिंग चलाया गया। हालांकि चुनाव के दिन कहीं से कोई बरामदगी की सूचना नहीं है। 

Body:1Conclusion:2

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.