रांची: राजधानी में चोरों का उत्पात लगातार जारी है, घर बंद मिला नहीं की चोर उसे निशाना बना रहे हैं. अब रविवार रात रांची के गोंदा इलाके में चोरों ने एक घर को निशाना बना डाला. इधर. चोरी करते हुए दो चोरों को मकान मालिक मकान मालिक मोहम्मद इकबाल ने दबोच (Thieves caught stealing in house)लिया.
दरअसल मोहम्मद इकबाल अपने परिवार के साथ रिलायंस मार्ट में खरीदारी करने के लिए गए हुए थे, जब रविवार की देर रात घर लौटे तो देखा कि घर का ग्रिल टूटा पड़ा है और 2 लोग अंदर घुसे हुए हैं. आसपास के लोगों को बुलाकर मोहम्मद इकबाल ने घर में घुसे दोनों चोरों को धर दबोचा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई की हालांकि तभी पुलिस की टीम पहुंच गई और दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया.