ETV Bharat / state

रांची में ट्रक समेत एक करोड़ रुपये के सामान की चोरी, ड्राइवर से पूछताछ जारी - रातू थाना रांची

रांची में अज्ञात चोरों ने ट्रक की चोरी कर ली. ट्रक में गढ़वा के कारोबारियों का सामान रखा हुआ था, जिसकी कीमत एक करोड़ बताई जा रही है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

theft of truck with essentials worth rupees one crore in ranchi
रांची में ट्रक समेत एक करोड़ रुपए के सामान की चोरी
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 9:10 AM IST

रांची: रातू थाना क्षेत्र के धनईसोसो गांव स्थित बाजारटांड़ से मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने ट्रक की चोरी कर ली. ट्रक अपर बाजार रांची के डीजीटी ट्रांसपोर्ट का था और उसमें राशन का सामान समेत टायर लोड था. सारा सामान गढ़वा पहुंचना था, जिससे पहले ही वो गायब हो गया.

ये भी पढ़ें- गोड्डा: मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने 7 साल के मासूम को पीटा

पुलिस कर रही पूछताछ

मामले की खबर मिलते ही रातू पुलिस ट्रक ड्राइवर आशीष वर्मा से पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक आशीष वर्मा को ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर गढ़वा जाना था. इसी दौरान ट्रक चालक गढ़वा ना जाकर अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने मंगलवार की रात धनईसोसो पहुंच गया. जहां उसने अपने दोस्त का जन्मदिन मनाया और खाना खाने के बाद जब घर से बाहर निकला, तो ट्रक अपनी जगह से गायब था. ट्रक चोरी की सूचना उसने रातू थाना को तत्काल दी. दूसरी ओर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक में लगभग एक करोड़ रुपये का सामान था. यह सारा सामान गढ़वा के कई कारोबारियों का था. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

रांची: रातू थाना क्षेत्र के धनईसोसो गांव स्थित बाजारटांड़ से मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने ट्रक की चोरी कर ली. ट्रक अपर बाजार रांची के डीजीटी ट्रांसपोर्ट का था और उसमें राशन का सामान समेत टायर लोड था. सारा सामान गढ़वा पहुंचना था, जिससे पहले ही वो गायब हो गया.

ये भी पढ़ें- गोड्डा: मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने 7 साल के मासूम को पीटा

पुलिस कर रही पूछताछ

मामले की खबर मिलते ही रातू पुलिस ट्रक ड्राइवर आशीष वर्मा से पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक आशीष वर्मा को ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर गढ़वा जाना था. इसी दौरान ट्रक चालक गढ़वा ना जाकर अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने मंगलवार की रात धनईसोसो पहुंच गया. जहां उसने अपने दोस्त का जन्मदिन मनाया और खाना खाने के बाद जब घर से बाहर निकला, तो ट्रक अपनी जगह से गायब था. ट्रक चोरी की सूचना उसने रातू थाना को तत्काल दी. दूसरी ओर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक में लगभग एक करोड़ रुपये का सामान था. यह सारा सामान गढ़वा के कई कारोबारियों का था. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.