रांचीः नगड़ी थाना क्षेत्र के कतारीटोली के एक खाली घर में मंगलवार की रात चोरी हुई है. अज्ञात चोरों ने घर के सभी कीमती सामान चोरी कर भाग निकला है. बताया जा रहा है कि रोजगार सेवक जगदीश तिर्की की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. इसके बाद परिजन शव के दाह संस्कार के लिए गांव चले गए थे. घर खाली होने की वजह से अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और भाग निकले.
यह भी पढ़ेंःभुखमरी की कगार पर RU के अनुबंध शिक्षक, दिहाड़ी मजदूरी करने को विवश
मिली जानकारी के अनुसार, तिर्की की मौत के बाद परिवार के लोग घर में ताला बंद कर अंतिम संस्कार करने के लिये पैतृक गांव गये थे. मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने मृतक के घर में घुसकर चोरी की और फरार हो गए. बुधवार को स्थानीय लोगों ने नगड़ी थाने को सूचना दी, तो घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुटी गई.
प्राथमिकी दर्ज कर की जा रही कार्रवाई
नगड़ी थाना प्रभारी विनोद राम ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है. सूचना मिलने के बाद ही अज्ञात अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं, चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद पंचायत मुखिया जीतू लिंडा, चेटे पंचायत मुखिया अजय कच्छप और देवरी मुखिया प्रतिनिधि सुनील कच्छप आदि लोग मृतक के घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है.