ETV Bharat / state

Ranchi Crime: रांची के चोरों की हिम्मत की दाद दीजिए, पुलिस वाले के घर में ही वारदात को दे डाला अंजाम

रांची में चोरों के हौसले बुलंद हैं. वो आए दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं. हालिया घटना जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र की है. जहां चोरों ने चोरी की और चलते बने. सबसे खास बात यह है कि जिसके घर चोरी हुई, उनमें से एक घर पुलिसवाले का ही है.

Ranchi Crime
रांची में दो घरों में चोरी
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 9:42 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 9:55 PM IST

देखें वीडियो

रांचीः राजधानी में चोरों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि अब पुलिस वाले भी महफ़ूज नहीं रहे. तो जरा सोचिए आम लोगों की क्या हालत होगी. वारदात को अंजाम जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में दिया गया है. एक साथ दो घरों में चोरी हुई है. जानकारी देने के लिए फोन किया गया तो पुलिस ने कोई रिस्पॉन्स ही नहीं दिया.

ये भी पढ़ेंः Crime News Ranchi: इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी, लाखों के मोबाइल पर किया हाथ साफ

दरअसल चोरों ने रांची के जगन्नाथपुर इलाके में दो घरों को एक साथ निशाना बनाया. दोनों घरों से करीब 40 लाख से ज्यादा के सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया. जिन दोनों घरों को निशान बनाया गया है, उन घरों के लोग बाहर गए हुए थे. एक घर के लोग कोलकाता में इलाज कराने के लिए गया हैं तो दूसरा परिवार शादी में शामिल होने बिहार के पटना गया हुआ था.

चोरों ने एचईसी क्षेत्र में साइड 5 के सीडी 105 और 107 नंबर फ्लैट में सेंधमारी की. सीडी 107 स्थित फ्लैट में महिला पुलिसकर्मी निशा कुमारी रहती है जो वर्तमान में रांची के कोतवाली थाने में स्थित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में कार्यरत है. निशा कुमारी के घर से 4 वीडियो कैमरे 9 लाख से ऊपर के जेवरात और अन्य कीमती समान पर चोरों ने हाथ साफ किया है. बता दें कि पूरा परिवार शादी में पटना गया हुआ था. निशा अब भी पटना मे ही है. वहीं घर पहुंचे उनके जेठ का कहना है देर रात पुलिस को कॉल किया गया था और डायल 100 पर भी कॉल किया गया लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. जिस कारण चोरों बेफिक्र होकर पूरी घटना को अंजाम दिया.

ठीक इसी फ्लैट के नीचे की फ्लैट नंबर सीडी 105 जो एस एस सरकार का है, उसमें भी सेंधमारी हुई. उनका परिवार कोलकाता इलाज कराने गया हुआ है. उनके भी घर में चोरों ने इत्मीनान से चोरी की और घर में रखे कीमती जेवरात, इलेक्ट्रॉनिक समान सहित अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ किया. अनुमान के मुताबिक इस घर में भी चोरों ने करीब 10 से 12 लाख के सामानों पर हाथ साफ किया है, क्योंकि अभी परिवार कोलकाता मे ही है इस कारण चोरी का सही आंकलन नहीं पाया है.

लोगों के मुताबिक ग्राउंड फ्लोर के रहने वाले फ्लैट के लोगों को जब चोरों की आवाज सुनाई दी तो जानकारी पुलिस को देने के लिए फोन किया. ना पुलिसवालों ने और ना ही डायल 100 वालों ने कोई रिस्पॉन्स दिया. जिस वजह से चोरों ने बेफिक्री से चोरी की और चलते बने. हाल के दिनों में चोरों ने जगन्नाथपुर थाना इलाके में आतंक मचाया हुआ है. घरों के साथ कई दुकानों में भी हाल के दिनों में सेंधमारी की है.

देखें वीडियो

रांचीः राजधानी में चोरों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि अब पुलिस वाले भी महफ़ूज नहीं रहे. तो जरा सोचिए आम लोगों की क्या हालत होगी. वारदात को अंजाम जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में दिया गया है. एक साथ दो घरों में चोरी हुई है. जानकारी देने के लिए फोन किया गया तो पुलिस ने कोई रिस्पॉन्स ही नहीं दिया.

ये भी पढ़ेंः Crime News Ranchi: इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी, लाखों के मोबाइल पर किया हाथ साफ

दरअसल चोरों ने रांची के जगन्नाथपुर इलाके में दो घरों को एक साथ निशाना बनाया. दोनों घरों से करीब 40 लाख से ज्यादा के सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया. जिन दोनों घरों को निशान बनाया गया है, उन घरों के लोग बाहर गए हुए थे. एक घर के लोग कोलकाता में इलाज कराने के लिए गया हैं तो दूसरा परिवार शादी में शामिल होने बिहार के पटना गया हुआ था.

चोरों ने एचईसी क्षेत्र में साइड 5 के सीडी 105 और 107 नंबर फ्लैट में सेंधमारी की. सीडी 107 स्थित फ्लैट में महिला पुलिसकर्मी निशा कुमारी रहती है जो वर्तमान में रांची के कोतवाली थाने में स्थित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में कार्यरत है. निशा कुमारी के घर से 4 वीडियो कैमरे 9 लाख से ऊपर के जेवरात और अन्य कीमती समान पर चोरों ने हाथ साफ किया है. बता दें कि पूरा परिवार शादी में पटना गया हुआ था. निशा अब भी पटना मे ही है. वहीं घर पहुंचे उनके जेठ का कहना है देर रात पुलिस को कॉल किया गया था और डायल 100 पर भी कॉल किया गया लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. जिस कारण चोरों बेफिक्र होकर पूरी घटना को अंजाम दिया.

ठीक इसी फ्लैट के नीचे की फ्लैट नंबर सीडी 105 जो एस एस सरकार का है, उसमें भी सेंधमारी हुई. उनका परिवार कोलकाता इलाज कराने गया हुआ है. उनके भी घर में चोरों ने इत्मीनान से चोरी की और घर में रखे कीमती जेवरात, इलेक्ट्रॉनिक समान सहित अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ किया. अनुमान के मुताबिक इस घर में भी चोरों ने करीब 10 से 12 लाख के सामानों पर हाथ साफ किया है, क्योंकि अभी परिवार कोलकाता मे ही है इस कारण चोरी का सही आंकलन नहीं पाया है.

लोगों के मुताबिक ग्राउंड फ्लोर के रहने वाले फ्लैट के लोगों को जब चोरों की आवाज सुनाई दी तो जानकारी पुलिस को देने के लिए फोन किया. ना पुलिसवालों ने और ना ही डायल 100 वालों ने कोई रिस्पॉन्स दिया. जिस वजह से चोरों ने बेफिक्री से चोरी की और चलते बने. हाल के दिनों में चोरों ने जगन्नाथपुर थाना इलाके में आतंक मचाया हुआ है. घरों के साथ कई दुकानों में भी हाल के दिनों में सेंधमारी की है.

Last Updated : Feb 24, 2023, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.