ETV Bharat / state

बरहरवा में मोबाइल दुकान में लाखों रुपए के मोबाइल की चोरी, चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद - साहिबगंज न्यूज

बरहरवा में एक मोबाइल दुकान में लाखों के मोबाइल की चोरी (Theft In Mobile Shop In Barharwa) हुई है. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.

Theft In Mobile Shop In Barharwa
shopkeeper Giving Information Of Theft
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 8:23 PM IST

साहिबगंज: बरहड़वा प्रखंड के मेन रोड स्थित कुणाल स्टोर (केके) नामक मोबाइल दुकान में शुक्रवार की रात लाखों के मोबाइल की चोरी हुई (Theft In Mobile Shop In Barharwa) है. चोरों ने मोबाइल दुकान की शटर का लॉक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मोबाइल दुकान के मालिक कुणाल भगत के अनुसार लगभग 15 से 20 लाख रुपए के मोबाइल चोरी हुई है. बताया जाता है कि दुकानदार हर दिन की भांति रात में दुकान बंद कर ऊपर घर में सोने के लिए चला गया था. सुबह में उठने पर शटर का लॉक टूटा हुआ पाया. जब दुकानदार ने दुकान का शटर खोलकर देखा तो दुकान में रखे सभी कीमती मोबाइल गायब थे.

ये भी पढे़ं-साहिबगंज रूबिका हत्याकांडः माता-पिता का लिया गया ब्लड सैंपल, किया जाएगा डीएनए टेस्ट

मामले की छानबीन में जुटी पुलिसः दुकान में चोरी होने के बाद पीड़ित दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही बरहड़वा थाना प्रभारी सुनील कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. वहीं एसडीपीओ प्रदीप उरांव भी घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित दुकानदार से पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी चेक किया है. चूंकि चोर मुंह पर मास्क लगाए हुए थे इसलिए उनका पूरा चेहरा नहीं समझ में आ रहा है, लेकिन एसडीपीओ ने चोरों को पकड़ने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बरहड़वा में नहीं थम रही चोरी की वारदातेंः बरहड़वा में इन दिनों चोरी की वारदातें बढ़ (Theft Incidents Increased In Barhadwa) गईं हैं. 13 से 22 दिसंबर तक विभिन्न स्थानों से लगभग 12 बाइक की चोरी हुई थी. मामले में पुलिस ने चोरी की दो बाइक बरामद कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद बरहड़वा क्षेत्र के लोगों को लगा कि अब चोरी की घटनाएं रुक जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

साहिबगंज: बरहड़वा प्रखंड के मेन रोड स्थित कुणाल स्टोर (केके) नामक मोबाइल दुकान में शुक्रवार की रात लाखों के मोबाइल की चोरी हुई (Theft In Mobile Shop In Barharwa) है. चोरों ने मोबाइल दुकान की शटर का लॉक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मोबाइल दुकान के मालिक कुणाल भगत के अनुसार लगभग 15 से 20 लाख रुपए के मोबाइल चोरी हुई है. बताया जाता है कि दुकानदार हर दिन की भांति रात में दुकान बंद कर ऊपर घर में सोने के लिए चला गया था. सुबह में उठने पर शटर का लॉक टूटा हुआ पाया. जब दुकानदार ने दुकान का शटर खोलकर देखा तो दुकान में रखे सभी कीमती मोबाइल गायब थे.

ये भी पढे़ं-साहिबगंज रूबिका हत्याकांडः माता-पिता का लिया गया ब्लड सैंपल, किया जाएगा डीएनए टेस्ट

मामले की छानबीन में जुटी पुलिसः दुकान में चोरी होने के बाद पीड़ित दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही बरहड़वा थाना प्रभारी सुनील कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. वहीं एसडीपीओ प्रदीप उरांव भी घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित दुकानदार से पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी चेक किया है. चूंकि चोर मुंह पर मास्क लगाए हुए थे इसलिए उनका पूरा चेहरा नहीं समझ में आ रहा है, लेकिन एसडीपीओ ने चोरों को पकड़ने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बरहड़वा में नहीं थम रही चोरी की वारदातेंः बरहड़वा में इन दिनों चोरी की वारदातें बढ़ (Theft Incidents Increased In Barhadwa) गईं हैं. 13 से 22 दिसंबर तक विभिन्न स्थानों से लगभग 12 बाइक की चोरी हुई थी. मामले में पुलिस ने चोरी की दो बाइक बरामद कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद बरहड़वा क्षेत्र के लोगों को लगा कि अब चोरी की घटनाएं रुक जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.