रांची: झारखंड पुलिस में जोनल आईजी का पद फिर से बहाल किया जाएगा. पुलिस मुख्यालय से इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा गया है. इससे पहले राज्य में जोनल आईजी के पद को वर्ष 2016 में तत्कालीन सरकार ने हटा दिया था पर अब राज्य सरकार फिर से जोनल आईजी का पद बहाल करने की तैयारी में है.
पूर्ववर्ती सरकार ने जोनल आईजी का कैडर पोस्ट हटाने के बाद आईजी स्तर के मुख्यालय या सीआईडी में नियुक्त अधिकारियों को कानून व्यवस्था के मसले के लिए प्रभारी आईजी का पद दिया था. इधर राज्य में वर्तमान में आईजी स्तर के अधिकारियों की कमी है.
ये भी पढ़ें-एमपी में 17 सीटों पर भाजपा, 7 पर कांग्रेस, हरियाणा में 'मुरझाया कमल'
राज्य सरकार के आला अधिकारियों के मुताबिक, राज्य की सरकार मुख्यालय में पोस्टेड आईजी स्तर के अधिकारियों और जनवरी महीने में प्रोन्नति पाने वाले अफसरों को भी जोनल आईजी बना सकती है. वर्तमान में आईजी स्तर के एक अधिकारी साकेत कुमार सिंह को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाना है, ऐसे में आईजी स्तर के अधिकारियों की संख्या घटने का अनुमान है.