रांची: झारखंड में निर्मित फिल्म 'फौजी कॉलिंग' 12 मार्च को रिलीज होगी. इसे लेकर फिल्म के अभिनेता शरमन जोशी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर इस बारे में चर्चा की.
ये भी पढ़ें-लौहनगरी की बेटी बॉलीवुड में करेगी नाम रोशन, जल्द बिखेरेंगी फिल्म 'फौजी कालिंग' में जलवा
लॉकडाउन की वजह से प्रदर्शित नहीं की गई थी फिल्म
मुख्यमंत्री को जोशी ने बताया कि झारखंड में निर्मित फिल्म 'फौजी कालिंग' का निर्माण कार्य 2019 में पूर्ण हो चुका है. कोरोना संक्रमण काल में हुए लॉकडाउन की वजह से फिल्म प्रदर्शित नहीं की जा सकी थी, लेकिन अब लॉकडाउन में मिली छूट के बाद आगामी 12 मार्च को फिल्म को रिलीज किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं. सरकार इस दिशा में बेहतर करने की कार्ययोजना पर काम कर रही है.
इस अवसर पर फिल्म की अभिनेत्री विदिशा बाग, स्थानीय अभिनेत्री ऋतुश्री, निदेशक आर्यन सक्सेना, प्रोड्यूसर ओवेज शेख, को-प्रोड्यूसर विष्णु शंकर उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित थे.