रांचीः टेरर फंडिंग मामले में आरोपी व्यवसायी विनीत अग्रवाल ने सोमवार को रांची की सिविल कोर्ट में ही स्थित एनआईए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत में सरेंडर कर दिया. इसके बाद एनआईए कोर्ट ने उसे दो दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आरोपी पर टीपीसी उग्रवादी संगठन को फंडिंग करने का आरोप है. अब आरोपी की जमानत याचिका पर कल सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें-हेलमेट पहनकर विधानसभा पहुंचे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, जानिए क्यों
बता दें कि टेरर फंडिंग मामले के आरोपी व्यवसायी विनीत अग्रवाल को एनआईए के विशेष अदालत ने दो दिनों के लिए जेल भेजा है. इससे पूर्व आरोपी ने सोमवार को रांची व्यवहार न्यायालय में एनआईए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत में सरेंडर किया था. इसी के साथ आरोपी की ओर से अदालत में इस मामले में जमानत याचिका भी दाखिल कर दी गई है, जिस पर सुनवाई हुई है, लेकिन अगली मंगलवार को भी सुनवाई जारी रहेगी.
इधर इसी मामले के एक आरोपी महेश अग्रवाल 20 जनवरी से जेल में हैं, जबकि एक अन्य आरोपी अमित अग्रवाल उर्फ सोनू अग्रवाल वर्तमान में बाहर हैं. बता दें कि एनआईए ने उक्त तीनों कारोबारियों के खिलाफ साल 2018 में नक्सलियों को फंडिंग करने के आरोप में केस दर्ज किया था.