रांचीः राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जिला स्कूल में गुरुवार की सुबह आग लग गई. जिला स्कूल का निर्माण आजादी के पहले से हुआ है. इसमें ज्यादातर इमारती लकड़ियों का प्रयोग किया गया है. इसलिए आग तेजी के साथ पूरे स्कूल में फैल रही है. आग की लपटें धीरे-धीरे एक कमरे से दूसरे कमरे की तरफ फैल रही है. दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे हैं, लेकिन दमकल के वाहन स्कूल के अंदर तक दाखिल नहीं हो पा रहे हैं, क्योंकि प्रवेश करने का रास्ता काफी संकरा है.
बच्चों को बाहर निकाला गयाः आग को तेजी से फैलते हुए देख आनन-फानन में सभी कक्षाओं से बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है. जिससे कोई हताहत नहीं हुआ है. आग की वजह से स्कूल के दो कमरे पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं. उनमें मौजूद बेंच और डेस्क भी जल गए हैं.
तीन कमरे जल कर राखः जिला स्कूल में लगी आग इतनी भयानक रूप से फैली कि तीन कमरे को एक-एक करके आग के आगोश में आ गए. सभी कमरों में बेहद कीमती प्रोजेक्टर लगाए गए थे, जिनसे बच्चों को पढ़ाया जाता था, सभी प्रोजेक्टर, कुर्सी और टेबल जलकर राख हो गए हैं.
बरसात की वजह से नुकसान कमः सबसे राहत की बात यह है कि राजधानी में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस वजह से आग थोड़ी कम तेजी के साथ चौथे कमरे तक पहुंची. हालांकि आग इतनी ऊंचाई पर लगी हुआ थी कि दमकल के वाहनों को बहुत ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है.