ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पत्नी रेचल संग पहुंचे पटना, आतिशबाजियों के साथ हुआ स्वागत - पटना एयरपोर्ट पहुंचे तेजस्वी यादव

शादी के बाद पहली बार तेजस्वी यादव पटना पहुंच चुके हैं. साथ में उनकी दुल्हनिया रेचल भी हैं. एयरपोर्ट में तेजस्वी और रेचल का स्वागत (Tejashwi and Rachel welcome at Rabri residence) शानदार तरीके से हुआ. वे सीधा राबड़ी आवास की तरफ चले गए. राबड़ी आवास के बाहर आतिशबाजी के साथ उन दोनों का स्वागत हुआ.

Tejashwi and Rachel welcome at Rabri residence
Tejashwi and Rachel welcome at Rabri residence
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 9:49 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पत्नी रेचल के साथ पटना पहुंचे (Tejashwi Yadav reached Patna with wife Rachel) हैं. दोनों थोड़ी देर पहले पटना पहुंचे हैं. दिल्ली में शादी के बाद रेचल पहली बार अपने ससुराल आयी हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राजद नेता भोला यादव और राजद के कई विधायक भी पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. वे सीधा राबड़ी आवास की तरफ चले गए. राबड़ी आवास के बाहर उनका आतिशबाजियों के साथ स्वागत किया गया.

ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Marriage : पत्नी के साथ तेजस्वी ने छुए तेजप्रताप के पैर, बड़े भाई ने दिया आशीर्वाद

तेजस्वी की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी दो दिन पहले ही पटना पहुंच चुकी हैं और घर की साफ-सफाई और सजावट में लगी हैं, क्योंकि छोटी बहू पहली बार घर आ रही हैं. हालांकि पहले चर्चा थी कि खरमास के बाद ही दोनों बिहार आएंगे, लेकिन अब खरमास से एक दिन पहले वे लोग घर लौट गए हैं. फिलहाल लालू यादव दिल्ली में ही रहेंगे, क्योंकि उनकी तबीयत पूरी तरह ठीक नहीं है.

Tejashwi and Rachel welcome at Rabri residence
तेजस्वी यादव और रेचल का स्वागत

आपको बता दें कि भीड़-भाड़ से दूर दिल्ली के एक फार्म हाउस में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने अपने करीबी रिश्तेदारों और अखिलेश यादव और डिंपल यादव की मौजूदगी में अपनी खास दोस्त रिचेल के साथ 9 दिसंबर को शादी की है. हिंदू रीति रिवाज से उन्होंने अपने क्रिश्चियन दोस्त से शादी रचाई है. शादी के बाद ये चर्चा जोरों पर थी कि वे पटना कब आएंगे, क्योंकि पटना में उन्होंने ना तो किसी को जानकारी दी थी और ना ही यहां से किसी को बुलाया था.

यही वजह है कि ना सिर्फ उनकी पार्टी बल्कि उनके समर्थक भी पटना में इस बात के इंतजार में हैं कि तेजस्वी कब अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी देते हैं. हालांकि माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी और खरमास के कारण फिलहाल कोई दावत का आयोजन नहीं होगा. अगले साल मकर संक्रांति के बाद पटना में तेजस्वी यादव की शादी का रिसेप्शन होगा.

Tejashwi and Rachel welcome at Rabri residence
तेजस्वी यादव और रेचल का स्वागत

इस बीच खबर मिल रही है कि तेजस्वी की पत्नी रचेल ने हिन्दू धर्म कबूल कर लिया है, हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लालू यादव की पुत्रवधु रचेल अब राजेश्वरी यादव (Rajeshwari Yadav) के नाम से जानी जाएंगी. बताया जा रहा है कि शादी के ठीक पहले कानूनी प्रक्रिया को फॉलो करते हुए रचेल ने हिंदू धर्म अपनाया (Rachel Godinho Converted To Hinduism) है. उन्होंने अपना नया नाम राजेश्वरी यादव कबूल किया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पत्नी रेचल के साथ पटना पहुंचे (Tejashwi Yadav reached Patna with wife Rachel) हैं. दोनों थोड़ी देर पहले पटना पहुंचे हैं. दिल्ली में शादी के बाद रेचल पहली बार अपने ससुराल आयी हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राजद नेता भोला यादव और राजद के कई विधायक भी पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. वे सीधा राबड़ी आवास की तरफ चले गए. राबड़ी आवास के बाहर उनका आतिशबाजियों के साथ स्वागत किया गया.

ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Marriage : पत्नी के साथ तेजस्वी ने छुए तेजप्रताप के पैर, बड़े भाई ने दिया आशीर्वाद

तेजस्वी की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी दो दिन पहले ही पटना पहुंच चुकी हैं और घर की साफ-सफाई और सजावट में लगी हैं, क्योंकि छोटी बहू पहली बार घर आ रही हैं. हालांकि पहले चर्चा थी कि खरमास के बाद ही दोनों बिहार आएंगे, लेकिन अब खरमास से एक दिन पहले वे लोग घर लौट गए हैं. फिलहाल लालू यादव दिल्ली में ही रहेंगे, क्योंकि उनकी तबीयत पूरी तरह ठीक नहीं है.

Tejashwi and Rachel welcome at Rabri residence
तेजस्वी यादव और रेचल का स्वागत

आपको बता दें कि भीड़-भाड़ से दूर दिल्ली के एक फार्म हाउस में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने अपने करीबी रिश्तेदारों और अखिलेश यादव और डिंपल यादव की मौजूदगी में अपनी खास दोस्त रिचेल के साथ 9 दिसंबर को शादी की है. हिंदू रीति रिवाज से उन्होंने अपने क्रिश्चियन दोस्त से शादी रचाई है. शादी के बाद ये चर्चा जोरों पर थी कि वे पटना कब आएंगे, क्योंकि पटना में उन्होंने ना तो किसी को जानकारी दी थी और ना ही यहां से किसी को बुलाया था.

यही वजह है कि ना सिर्फ उनकी पार्टी बल्कि उनके समर्थक भी पटना में इस बात के इंतजार में हैं कि तेजस्वी कब अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी देते हैं. हालांकि माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी और खरमास के कारण फिलहाल कोई दावत का आयोजन नहीं होगा. अगले साल मकर संक्रांति के बाद पटना में तेजस्वी यादव की शादी का रिसेप्शन होगा.

Tejashwi and Rachel welcome at Rabri residence
तेजस्वी यादव और रेचल का स्वागत

इस बीच खबर मिल रही है कि तेजस्वी की पत्नी रचेल ने हिन्दू धर्म कबूल कर लिया है, हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लालू यादव की पुत्रवधु रचेल अब राजेश्वरी यादव (Rajeshwari Yadav) के नाम से जानी जाएंगी. बताया जा रहा है कि शादी के ठीक पहले कानूनी प्रक्रिया को फॉलो करते हुए रचेल ने हिंदू धर्म अपनाया (Rachel Godinho Converted To Hinduism) है. उन्होंने अपना नया नाम राजेश्वरी यादव कबूल किया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.