रांची: शनिवार को दोपहर में नागपुरी फिल्म की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिली. टीम में फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राजीव सिन्हा, अभिनेता विवेक नायक, मुख्य अभिनेत्री शिवानी गुप्ता समेत अन्य लोग शामिल थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने डायन प्रथा पर बनी इस फिल्म की सराहना की.
सीएम से मुलाकात के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए फिल्म के डायरेक्टर राजीव सिन्हा और अभिनेता विवेक नायक ने खुशी जाहिर करते हुए ईटीवी भारत को धन्यवाद कहा है. राजीव सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात बहुत अच्छी रही. उन्होंने हमारी सारी बातें बेहद ही गंभीरता से सुनी और समस्या के निदान का भरोसा भी दिया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से मुख्य रुप से तीन मांगें रखी. हमलोगों को फिल्स को लोगों तक पहुंचाने में सरकार का सहयोग चाहिए. अगर सरकार की तरफ से जागरूकता के लिए मदद मिलेगी तो अच्छा रहेगा. क्योंकि यह फिल्म डायन प्रथा पर बनी है. ऐसे में लोगों तक इसका मैसेज असानी से पहुंच सकता है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
वहीं, दूसरी मांग है कि यहां पर स्थानीय भाषा में बनी फिल्म के लिए स्क्रीन नहीं मिल पाता है. अगर सरकार की तरफ से ऐसी व्यवस्था हो कि स्थानीय फिल्मों को स्क्रीन मिलने में प्राथमिकता मिले तो अच्छा रहेगा. क्योंकि यहां के सिनेमा हॉल स्थानीय फिल्म लगाना नहीं चाहते हैं. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ठीक है इस मुद्दे पर आगे बात करेंगे. सीएम ने कहा कि हमलोग जगह-जगह ऑडिटोरियम बना रहे हैं. आपलोग इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Nagpuri Film Nasoor: नागपुरी फिल्म नासूर हुई ब्लॉकबस्टर, तीसरे हफ्ते भी धूम मचाने को तैयार
राजीव सिन्हा ने सीएम से स्थानीय फिल्म मेकर्स को सब्सिडी देने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि यहां के जो लोग हैं, उनकी फिल्म की लागत कितनी भी हो लेकिन उन्हें 10 लाख की सब्सिडी मिलनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि यहां लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिल सकता है. इसपर कुछ फैसला लिया जाएगा. सीएम ने इस मुद्दे पर बात करने के लिए झालीवुड से जुड़े लोगों के साथ बैठक करने की बात कही है.