रांची: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रांची जिले के सभी रेस्टोरेंट और फूड आउटलेट को केवल होम डिलीवरी की अनुमति दी गई है. इसी के तहत खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच करने के लिए उपायुक्त के निर्देश पर सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा की अगुवाई में जांच टीम गठित कर शहर के विभिन्न फूड आउटलेट से सैंपल कलेक्शन के लिए शुक्रवार को भेजा गया. इस दौरान रांची के मेन रोड, अरगोड़ा बाजार और एचबी बाजार से टीम ने सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा है. सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने बताया कि कोविड 19 के दौरान किसी भी रेस्टोरेंट या मिठाई की दुकानों पर बैठ कर खाने की अनुमति नहीं है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में 90 प्रखंड विकास पदाधिकारियों का तबादला, देखें पूरी सूची
इसलिए कई भोजनलयों द्वारा खाने-पीने के सामान और मिठाई की होम डिलीवरी शुरू की गई है. इस दौरान आमजनों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ ही लोगों के घरों तक पहुंचाए जाएं. एहतियातन जांच टीम का गठन कर जांच अभियान शुरू किया गया है. साथ ही सैंपल की जांच रिपोर्ट में अगर किसी भी आउटलेट के सैंपल में कोई अमान्य पदार्थ पाया जाता है या गुणवत्ता में कमी पाई जाती है. जिससे की जानमाल के क्षति होने की आशंका हो तो वैसे लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अभी इस तरह के जांच अभियान आगे भी चलाए जाएंगे.
रांची में 2039 कुल कोरोना केस
बता दें कि रांची में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2039 है. इसमें 1533 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं. रांची में एक्टिव मरीजों की संख्या 227 है. वहीं, रांची में अभी तक कोरोना वायरस से 24 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, झारखंड की बात करें तो झारखंड में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. गुरुवार को 460 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 10,488 पहुंच गया है. इनमें कुल 4,176 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 104 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक राज्य में कुल 2,86,671 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 40.16% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.99% हो गई है.