सिमडेगा: जिले के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में हॉकी सिमडेगा के द्वारा प्रतिभा चयन कार्यक्रम संपन्न हो गया. इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के 11 वर्ष से 14 वर्ष उम्र सीमा की 142 लड़कियों ने हिस्सा लिया. सर्वप्रथम 142 खिलाड़ियों में से 60 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए गए. उसके बाद 60 में से 32 खिलाड़ियों को आगे के राउंड में भेजा गया. फिर 32 खिलाड़ियों में से 20 बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया गया.
ये भी पढ़ें:- झारखंड सीनियर महिला हाॅकी टीम का चयन, 30 खिलाडियों का हुआ सिलेक्शन
रांची की टीम ने किया चयन: प्रतिभा चयन कार्यक्रम में रांची से आए पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मनोहर टोपनो और साईं रांची के प्रशिक्षक जगन टोपनो ने खिलाड़ियों का खेल देखने के बाद किया. अंतिम रूप से चयनित 20 खिलाड़ियों को आगे वाले दिनों में जिला के बाहर चल रहे खेल प्रशिक्षण केंद्रों में ट्रायल में खेलने का अवसर दिया जाएगा. सिमडेगा के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में इस ट्रायल खिलाड़ियों से आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को भी फायदा होगा.
प्रतिभावान खिलाड़ियों को मौका: सिमडेगा हॉकी स्टेडियम में संपन्न हुए इस कार्यक्रम से प्रतिभावान खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. जब भी रांची या अन्य जगह में ट्रायल होगा तो इन्हें वहां की तिथि की सूचना कर दी जाएगी. आज के चयन ट्रायल को सफल बनाने में मुख्य रूप से हॉकी सिमडेगा का अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, कोच प्रतिमा बरवा, करिश्मा परवार, कुनुल भेंगरा,आशा बा, एंटोनिया सोरेंग,बिमला सोरेंग,सिसिलिया तिर्की, रेणुका सोरेंग, फादर बेनेदिक कुजुर,सुजीत एक्का सहित कई खेल ने मुख्य भूमिका निभाई.