रांचीः जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर रांची के अधिवक्ताओं में संशय की स्थिति बनी हुई है. बार एसोसिएशन का चुनाव समय पर होगा या फिर नहीं यह भी अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. चुनाव से पहले होने वाले आमसभा की बैठक बुलाई जाती है और तीन निर्वाचन पदाधिकारियों का नाम बार काउंसिल को भेजा जाता है.
यह भी पढ़ेंः रांचीः नहीं थम रहा मेयर और नगर आयुक्त के बीच विवाद, आशा लकड़ ने कहा- राज्य सरकार के इशारे पर काम कर रहे मुकेश कुमार
बार काउंसिल द्वारा तिथि की निर्धारित की जाती है, लेकिन यह प्रक्रिया अब तक जिला बार एसोसिएशन में नहीं की गई है, जबकि बोकारो धनबाद जैसे जिलों में बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न भी हो चुका है.चुनाव की तारीख घोषणा न होने से रांची जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजय कुमार विद्रोही ने कहा कि सभी जगह चुनाव संपन्न हो चुके हैं लेकिन आखिरकार रांची जिला बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर अब तक कोई प्रक्रिया क्यों पूरी नहीं की है.
ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करें
उन्होंने कहा कि अध्यक्ष जल्द से जल्द एक आम सभा की बैठक बुलाकर और पिछले वर्ष की ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करें और 3 लोगों का नाम प्रस्तावित कर बार कांउसिल को भेज देना चाहिए.
साथ ही उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराए जाएं. साथ ही नए लोगों को भी शामिल करना चाहिए. रांची व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता साईगल टोप्पोनो ने कहा कि जल्द से जल्द चुनाव को लेकर सारी प्रक्रिया पूर्ण कर लेनी चाहिए क्योंकि जिनका कार्यकाल पूरा हो चुका है उनके द्वारा भी अभी कई जगहों पर हस्ताक्षर किए जा रहे हैं जो सही नहीं है.
प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हुई
वहीं रांची व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता सुमन कुमार की मानें तो सभी जिलों में लगभग चुनाव की प्रक्रिया या तो शुरू हो गई है या संपन्न हो गई है लेकिन रांची जिला बार एसोसिएशन में यह प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं की गई है.
जल्द से जल्द आमसभा की बैठक बुलाकर चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण कर लेनी चाहिए. बार एसोसिएशन के लिए 16 सदस्यों का चुनाव होता है जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष समेत सात पद को छोड़कर 9 कार्यकारी सदस्य होते हैं. 2019 मई में जिला बार एसोसिएशन का हुआ था जिसको लेकर 24 मार्च तक आमसभा की बैठक बुलाई गई थी.